24/07/2025
#मेधावी सम्मान समारोह, टाण्डा सोशल मीडिया ग्रुप द्वारा मौलाना हक्कानी शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने के पास हक्कानी मैरेज लॉन में स्वर्गीय #मोहम्मद_अयाज़_उर्फ_गुल्लू भाई की याद में, स्वर्गीय मोहम्मद अयाज़ उर्फ गुल्लू मेमोरियल मेधावी सम्मान का आयोजन किया गया , बतौर मुख्यातिथि(मेहमान ए खुसूसी) नगर पालिका अध्यक्ष साहिबा और विशिष्ट अतिथि के रूप में टाण्डा विधायक माननीय जी ने शिकरत की,
इस प्रोग्राम में टाण्डा शहर के सभी विद्यालय के हाई स्कूल, इंटरमीडिएट के उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया , साथ साथ उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिनका सिलेक्शन 2025 नीट एग्जाम में हुआ था
इस प्रोग्राम का मकसद बच्चों की हौसला अफजाई की जाए ताकि ओ जिस मकाम पर है उसको कायम रख सके और शहर में तालीमी बेदारी पैदा की जा सके,
प्रोग्राम में आए सभी मेहमानों का मैं टाण्डा सोशल मीडिया ग्रुप की तरफ से दिल से शुक्रिया🌸🌺🌼🌻