U.P. - Tarabganj, Gonda

U.P. - Tarabganj, Gonda उत्तर प्रदेश विधान सभा 299 (तरबगंज)
Total Population: 7,61,822
Total Villages: 344
Area: 1,070 km²

हाय रे बिजली विभाग और उनके बिजली😪कहा गवा बेना ... निकार लेव भैया..नाही निकर जाव
24/07/2025

हाय रे बिजली विभाग और उनके बिजली😪
कहा गवा बेना ... निकार लेव भैया..नाही निकर जाव

21/07/2025

आधार कार्ड में बार-बार जन्मतिथि बदलवाने पर रोक लगने जा रही है। UIDAI के CEO ने बताया है कि आधार के गलत यूज को रोकने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं।

21/07/2025
21/07/2025
21/07/2025

विकास खण्ड छपिया के ग्राम पंचायत रानीजोत के सामुदायिक शौचालय के पास छःमाह पूर्व निर्माण कराया गया सी.सी.रोड एक भी बरसात नही झेल पाया। आने जाने वाले राहगीर व छात्रों को जान जोखिम में डाल कर इस मार्ग से यात्रा करना पड़ रहा है।

21/07/2025

योगी सरकार ने निर्धन परिवारों के लिए एक पहल की है। जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत उन परिवारों को नौकरी दिलवाएगी, जिनके घर में कोई भी नौकरी नहीं करता है। इनका मासिक वेतन 18,400 रुपये होगा।

21/07/2025
🛑 राजस्व मामलों की जांच को लेकर बड़ा फैसला!उत्तर प्रदेश में अब लेखपाल की रिपोर्ट ही अंतिम नहीं मानी जाएगी।मुख्यमंत्री का...
05/07/2025

🛑 राजस्व मामलों की जांच को लेकर बड़ा फैसला!

उत्तर प्रदेश में अब लेखपाल की रिपोर्ट ही अंतिम नहीं मानी जाएगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने जनता दर्शन में आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल स्तर की जांच पर रोक लगा दी है।

📌 अब राजस्व संबंधी शिकायतों की जांच लेखपाल नहीं, नायब तहसीलदार करेंगे।
📌 अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं:
➡️ नायब तहसीलदार से नीचे कोई अधिकारी राजस्व मामलों की जांच नहीं करेगा।
➡️ शिकायतकर्ता को सुनने के बाद ही नायब तहसीलदार देंगे अपनी रिपोर्ट।
➡️ उपजिलाधिकारी (SDM) स्तर पर होगा अंतिम निर्णय और समाधान।

🔎 जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर हुआ सीएम कार्यालय — अब किसी की रिपोर्ट से नहीं, सुनवाई से होगा न्याय।

#राजस्वशिकायतें ुनवाई

28/06/2025

पंचायत चुनाव की दुंदुभी
ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत का परिसीमन आज से शुरु

21/05/2025



21/05/2025

Address

Tarabganj

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when U.P. - Tarabganj, Gonda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share