Sanjay Kumar Thench

Sanjay Kumar Thench Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sanjay Kumar Thench, Digital creator, Dheerwas bara, Taranagar.

30/07/2025
14/07/2025

कलेजे को छलनी कर देने वाला यह तस्वीर शनिवार के दिन #मुरैना अंबाह के #बड़फड़ा गांव के निवासी #पूजाराम_जाटव के बेटे का है ! अंबाह अस्पताल से रेफर कराकर जिला अस्पताल ले आए, बेटा एनीमिया से ग्रसित था, पेट में पानी भर जाने के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है !
बगैर एम्बुलेंस दिए डाक्टरों ने कहा __ शव घर ले जाए परंतु लाचार बेबस गरीब बाप के पास भाड़े के लिए पैसा नहीं था, बेबस पिता अस्पताल से दो साल के मासूम का शव बाहर लेकर सड़क के किनारे नालें के पास लाता है, और शव को आठ साल के भाई के गोद में डालकर पिता गाड़ी के इंतजाम के लिए काफी दूर निकल पड़ता है, कोई ढेड हजार मागता तो कोई एक हजार ..! परंतु बेबस पिता गाड़ी नहीं कर सका, ये करते-करते दो घंटे बीत जाता है !
आठ साल का मासूम अपने दो साल के मासूम भाई का शव लेकर कभी अपने भाई को निहारता, कभी अपने पिता का रास्ता देखता ! यह दृश्य जिसने भी देखा सबका कलेजा छलनी हो गया, सिहर गया ! कुछ देर बाद वीडियो वायरल हुआ तो डाक्टरों में खलबली मच गई, और तुरन्त एम्बुलेंस सेवा दी गई ! जरा सोचिए हम 21 वीं सदी में जी रहे हैं, और हमारा सिस्टम कितना सड़ चुका है ! सरकारें स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर डिगें मारती है, और सेवा के नाम पर डाक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है लेकिन सरकार और सिस्टम का यह रुप देखकर घृणा होने लगता है.. ।

06/07/2025

जर, जोरू, ज़मीन की चाह में टूटे कई घर, 😢
लोभ में अंधा इंसान, खो बैठा सारा संस्कार।

05/07/2025

24/06/2025

विडियो तो ऐसे बना रहे थे और ध्यान से ऐसे देख रहें थे जेसे की कोई सर्कस चल रही हो
लेकिन उसके बाद देखिए क्या हुआ

17/06/2025

एंकर न्यूज़ पढ़ रही थी, तभी ईरान के न्यूज़ चैनल पर इज़रायली जेट विमानों ने कर दिया मिसाइल हमला, टीवी पर हुआ लाइव प्रसारण! देखिए वीडियो।

अगले 24 घंटों में अनूपगढ़, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा में कई स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। आपदा प्रबन्ध...
12/06/2025

अगले 24 घंटों में अनूपगढ़, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा में कई स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान ।

Address

Dheerwas Bara
Taranagar
331302

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjay Kumar Thench posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share