04/11/2025
दिनांक: 4 नवम्बर 2025
सेवा में,
समस्त सम्मानित नागरिक/निवासी
चम्बा
टिहरी गढ़वाल
विषय: हमारे स्थानीय अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था और खराब सुविधाओं के विरुद्ध शांतिपूर्ण धरने हेतु जनसमर्थन के लिए अनुरोध।
आदरणीय नागरिकों/निवासियों,
हम यह पत्र आप सभी का ध्यान हमारे क्षेत्र के चम्बा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल की दयनीय स्थिति और अपर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं की ओर आकर्षित करने के लिए लिख रहे हैं । यह अस्पताल हमारे समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा संस्थान है, लेकिन वर्तमान में यह संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने में पूरी तरह असमर्थ है।
हम निम्नलिखित प्रमुख समस्याओं का सामना कर रहे हैं:-
चिकित्सा कर्मचारियों की भारी कमी: डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को उचित देखभाल नहीं मिल पा रही है।
अपर्याप्त चिकित्सा आपूर्ति और खराब उपकरण: कई आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं और उपकरण अक्सर खराब रहते हैं।
साफ-सफाई की कमी: अस्पताल परिसर में स्वच्छता की स्थिति बेहद खराब है, जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है।
बुनियादी ढांचे का अभाव: मरीजों और उनके परिजनों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसमे खून की जांच, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन एवं रेडियो लोजिस्ट की उचित व्यवस्था का न होना शामिल है।
हमारी शासन प्रशासन से अस्पताल सम्बंधित मांगे निम्नलिखित हैं:-
1- खून की जांच की उच्च तकनीकी गुणवत्ता की मशीनें जैसे CBC/TROPONIN टेस्ट मशीन / लिपिड़
प्रोफाइल टैस्टिंग मशीन तथा अन्य खून की जांच सम्बन्धी मशीनें।
2-नियमित सर्जन की नियुक्ति ।
3-महिला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति।
5- बालरोग विशेषज्ञ की नियुक्ति।
4-दवाईयों की उपलब्धता मुख्य समस्या है। आमजन को समय-समय पर दवाईयों के लिए बाहर जाना पड़ा है।
5-पूर्व की भांति चम्बा में अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था की जाए एवं रेडियोलॉजिस्ट की भी व्यवस्था की जाए
6-विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था की जाए।
7- P.H.C की विल्डींग को C.H.C मे परिवर्तन करना।
8- अस्पताल में रात्री के समय देखभाल हेतु सुरक्षाकर्मी की आवश्कता।
9- ब्लाक अस्पताल P.H.C से C.H.C तो कागजों में बन गया किन्तु अभी भी P.H.C की विलडिंग पर
C.H.C चल रहा है। आपसे निवेदन है कि C.H.C के मानको के तहत ब्लाक चम्बा को पूर्ण किया जाए।
10-मुख्य चौहाराये से ब्लॉक अस्पताल तक की सड़क पर मरम्मत कार्य किया जाऐ।
11- ब्लॉक रोड को one way road किया जाए ताकी 108 वा मरीजों को लाने में दिक्कतों का सामना ना
करना पड़े ब्लॉक रोड पर थाने चम्बा द्वारा एक पुलिस कार्य को व्यवस्था हेतु नियमित किया जाऐ।
12- DM टिहरी के पास DEIC का जो रेसकोर्स का प्रस्ताव है उस फाइल को आगे पास करना है
13- AIIMS Satellite centre को स्थापित किया जाए।
14- जिला अस्पताल और ब्लॉक अस्पताल में बच्चों के लिए एक NICU भी नही है।
15- हड्डियों के डॉक्टर की नियुक्ति।
उपरोक्त न होने के कारण मरीजों और चिकित्सा कर्मचारियों, दोनों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद, स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
अतः, हमने इन ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने और उचित समाधान की मांग करने के लिए दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से अनिश्चित कालीन धरना अस्पताल परिसर के बाहर एक शांतिपूर्ण धरना आयोजित करने का निर्णय लिया था जो कि चम्बा श्री देव सुमन स्मारक के पास स्थानांतरित कर दिया गया है।
यह आंदोलन हमारे और हमारे प्रियजनों के स्वास्थ्य के अधिकार के लिए है। इस प्रयास की सफलता के लिए आपकी उपस्थिति, समर्थन और भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। आपकी सक्रिय भागीदारी हमारे विरोध को मजबूत करेगी और अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए मजबूर करेगी।
हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि इस जनहित के कार्य में हमारा साथ दें।
धन्यवाद।
भवदीय,
चम्बा अस्पताल जन आंदोलन समिति