TNN uttarakhand news

TNN uttarakhand news TNN uttarakhand news

15/10/2025

#रौलकोट के #ग्रामीणों ने #विस्थापन को लेकर #टिहरी #पुनर्वास #कार्यालय के बाहर #हल्ला_बोला, महिलाओं का #आरोप सारे कागज पूरे होने के बावजूद भी अधिकारी कटवा रहे #विभाग के चक्कर। अधिकारियों की #कार्यशैली से नाराज #ग्रामीण।

11/10/2025

साल की #अंतिम #अरदास... भावुक माहौल में #बैंड की #धुन पर #श्री_हेमकुण्ड_साहिब व #लोकपाल #लक्ष्मण #मंदिर के #कपाट हुए बंद।

08/10/2025

#खेल_महाकुंभ के विजेताओं को #पुरस्कार राशि न मिलने से नाराज छात्रों ने #मंत्री #रेखा_आर्य का फूंका #पुतला।

पिछले वर्ष हुए खेल #महाकुंभ के #विजेता छात्रों को पुरस्कार के तौर पर मिलने वाली राशि का #भुगतान नहीं किए जाने से #आक्रोशित छात्रों ने #युवा_कल्याण_मंत्री का पुतला फूंक कर #विभाग के #खिलाफ #नारेबाजी की।

खिलाडियों के #प्रोत्साहन को लेकर बड़ी बड़ी बातें औऱ साल भर बाद भी पुरुस्कार की धनराशि तक नही मिल पा रही विजेता छात्रों को क्या ऐसे बढ़ेगी #प्रदेश में #खिलाडियों की संख्या ऐसे में कौन खेलों में #रुचि लेगा छात्रों का तो #मनोबल ही टूटेगा,युवा कल्याण विभाग चैन की नींद सोया।

#जिला_मुख्यालय #टिहरी_गढ़वाल

06/10/2025

"पूछता है टिहरी #टिहरी का #हक" पार्ट-3
#सामाजिक कार्यकर्ता #सागर_भंडारी के #नेतृत्व में आज #जिला_मुख्यालय के #गणेश चौक में #टिहरी के कुछ युवाओं ने #प्रदेश के #मुख्यमंत्री #पुष्कर_सिंह_धामी का पुतला फूंका

सागर भंडारी का कहना है कि #सरकार ने कहा था कि टिहरी के लोगों को 12% फ्री #बिजली का अधिकार मिलेगा
लेकिन आज क्या हकीकत में फ्री बिजली मिल रही है
#युवाओं ने सीएम धामी पर #आरोप लगाते हुये कहा कि मुख्यमंत्री ने टिहरी के लोगों के साथ नाइंसाफी की है जो टिहरी के हक का पैन्सा है उसे कहीं औऱ खर्च किया जाता रहा है

टिहरी ने अपनी छाती पर इतना विशाल #टिहरी_बांध बनने दिया
लेकिन दुख की बात ये है कि इस #बलिदान के बदले #टिहरी_गढ़वाल को आज तक उसका पूरा हक़ नहीं मिला।
यहां के लोग आज भी पूछ रहे हैं – कुर्बानी हमारी, मगर फायदा किसका?
#देश को #ऊर्जा देने वाला टिहरी बांध आज भी विवादों के घेरे में है। वो लोग जिन्होंने अपनी #ज़मीन, अपने घर और अपनी पहचान इस बांध के लिए कुर्बान की —
क्या उन्हें आज भी उनका हक़ मिला पाया है?

#युवा #मुहिम

01/10/2025

"पूछता है टिहरी-----पार्ट-2"
सामाजिक कार्यकर्ता #सागर_भंडारी की एक अपील एक #आवाहन #जनपद #टिहरी की सम्मानित #जनता से आओ इस #मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें अपनी अपनी #भागीदारी निभाएं औऱ टिहरी को "टिहरी का हक" दिलाएं।

#युवा #उत्तराखंड

28/09/2025

#पेपर_लीक मामले को लेकर #टिहरी में #युवा #आक्रोश #रैली, #सरकार के #खिलाफ पेपर चोर गद्दी छोड़ के नारो के साथ #सीबीआई #जांच की मांग।

#पेपरलीक

28/09/2025

#गढ़वाली गाने पर छोटी #बच्ची ने किया ऐसा #मनमोहक #डांस, #एक्सप्रेशन देख हैरान रह गए #लोग-------

27/09/2025

#भल्ड़गांव के #ग्रामीण जो आज भी #विस्थापन की #गुहार लगा रहे। कई वर्षों से ग्रामीण #पुनर्वास के लिये #विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन विभाग ग्रामीणों को हर बार विस्थापन की जगह #आश्वासन का झुनझुना पकड़ा देती है।

आखिर कब तक ग्रामीण ठगे जाते रहेंगे कब तक पुनर्वास विभाग के चक्कर काटते रहेंगे।--------------

#आंदोलन #निराकरण
#

25/09/2025

#पदोन्नति व अन्य मांगों को लेकर #जूनियर_हाईस्कूल_शिक्षक_संघ #टिहरी मुखर। जल्द समस्याओं का #निराकरण नही किया गया तो झेलना पड़ेगा #आंदोलन ।


#जूनियरहाईस्कूलशिक्षकसंघ #पेपरलीक

23/09/2025

#बनारस की #गंगा #आरती का अब #श्रद्धालु #हरिद्वार में भी कर सकेंगे #अनुभव, #सर्वानंद_घाट के पास #भागीरथी बिंदु पर #आश्रम के #साधकों ने #वैदिक #मंत्रोच्चार के बीच ऐसी #गंगा_आरती पेश की, कि मौके पर मौजूद सभी लोग आत्ममुग्ध हो गए।

18/09/2025

इन दिनों #काणीगाड़ तोक के #ग्रामीण मानो #कालापानी की सझा भुगत रहे हों घर के अंदर #पानी बाहर पानी रास्ते पूरी तरह #क्षतिग्रस्त मुख्य #बाजार या #सड़क तक जाने वाला #पुल भी #ध्वस्त अब ऐसे में ग्रामीण करें तो करें क्या ?

#बागीगाड़ #काणीगाड़ #बनाली

16/09/2025

#काणीगाड़ व #बागीगाड़ में #बादल फटने से घर में घुसा #मलबा व पानी,खतरे की #जद में आए गाड़ के किनारे के मकान,काणीगाड़ को जोड़ने वाली पुलिया भी बही।

#बनाली

Address

Tehri-Garhwal
249001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TNN uttarakhand news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TNN uttarakhand news:

Share