TNN uttarakhand news

TNN uttarakhand news TNN uttarakhand news

18/09/2025

इन दिनों #काणीगाड़ तोक के #ग्रामीण मानो #कालापानी की सझा भुगत रहे हों घर के अंदर #पानी बाहर पानी रास्ते पूरी तरह #क्षतिग्रस्त मुख्य #बाजार या #सड़क तक जाने वाला #पुल भी #ध्वस्त अब ऐसे में ग्रामीण करें तो करें क्या ?

#बागीगाड़ #काणीगाड़ #बनाली

16/09/2025

#काणीगाड़ व #बागीगाड़ में #बादल फटने से घर में घुसा #मलबा व पानी,खतरे की #जद में आए गाड़ के किनारे के मकान,काणीगाड़ को जोड़ने वाली पुलिया भी बही।

#बनाली

07/09/2025

#टिहरी_गढ़वाल के #सीमांत_गांव #गंगी में एक #अनोखा और #पारंपरिक भेड़ #कौथिग मेले का #भव्य #आयोजन, #सोमेश्वर_महादेव के चरणों में #ग्रामीण अपनी भेडों से करवाते हैं #परिक्रमा।
आप भी देखिये टिहरी गढ़वाल के गंगी गांव का ये अनोखा #मेला-----------

#उत्तराखंड़

07/09/2025

#जिला_प्रशासन व ालिका के नई #टिहरी शहर को स्वच्छ बनाने के प्रयासों को पलीता लगाने का कर रहे काम।
पालिका अध्यक्ष #मोहन_सिंह_रावत ऐसे लोगों पर सख्त,चालान या होगी #कानूनी कार्यवाही।



01/09/2025

बोलेरो वाहन के ऊपर गिरा मलबा औऱ बोल्डर,11 लोग थे सवार,2 की मौके पर दर्दनाक मौत 4गंभीर घायल।

सोनप्रयाग - आज सुबह मुनकटिया में 01 बुलोरो वाहन संख्या यू0के0 11 टी0ए0 1100 के ऊपर मलवा औऱ बोल्डर आ गया है, जिसमें 11 लोग सवार थे, 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी हैं जबकि 04 व्यक्ति गम्भीर घायल हो गये है तथा उन्य व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार हेतु सोनप्रयाग लाया गया है, जहां से 04 व्यक्तियों को हायर सेन्टर रेफर किया गया है।
सामान्य घायलों का विवरण :-
1. मोहित चौहान पुत्र श्री उपेन्द्र चौहान
2. राजेश्वरी पत्नी नवीन , उम्र -35 वर्ष , पता - उत्तरकाशी।
*गम्भीर घायल व्यक्तियो का विवरण :-*
1. नवीन सिह रावत पुत्र जयेन्द्र सिंह रावत, उम्र - 35 वर्ष ,पता - बडकोट उत्तरकाशी। (गम्भीर घायल)
2. प्रतिभा पुत्री गिरवीर सिंह ,उम्र -25 वर्ष , पता - बडकोट उत्तरकाशी। (गम्भीर घायल)
3. ममता पुत्री चेन सिंह, उम्र - 35 वर्ष, पता - बडकोट उत्तरकाशी । (गम्भीर घायल)
4. पंकज पुत्र हुकम सिंह , उम्र - 24 वर्ष , पता - कोकमल्ला नन्दानगर , चमोली। (गम्भीर घायल) (वाहन चालक)
*मृतक व्यक्तियों का विवरणः-*
1..रीता पत्नी उदय सिंह, उम्र - 30 वर्ष , पता - बडकोट उत्तरकाशी।...
2.चन्द्र सिंह पुत्र कलम सिंह, उम्र - 68 वर्ष , पता - बडकोट उत्तरकाशी।...

30/08/2025

जंगली सूअर और बंदर किसानों की #नकदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे,किसानों की #मेहनत पर फिर रहा पानी,आर्थिक #संकट का कर रहे सामना।

#टिहरी के #प्रतापनगर क्षेत्र में उपली #रमोली के गरवांण गांव में
#ग्रामीण खून-पसीना बहाकर #खेत में #फसल को तैयार करते हैं औऱ जब फसल तैयार होती है तो #जंगली सूअर और बंदर फसल को बुरी तरह बर्बाद कर देते है, #किसान पूरी तरह हताश औऱ #निराश हो गये हैं।


29/08/2025

टिहरी गढ़वाल - #घनसाली के गेंवाली #बूढ़ाकेदार में बादल फटने की घटना,मलबे में मवेशियों के बहने की आशंका,सार्वजनिक व निजी संपत्ति को भारी नुकसान की संभावना,राजस्व टीम मौके पर।

- टिहरी के # भिलंगना विकासखंड में देर रात से तेज बरसात के कारण बालगंगा और धर्मगंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी, नैलचामी क्षेत्र में भूस्खलन से ठेला गांव के मयाल गाड़ में आए मलवे से पैदल मार्ग पुलिया, गुलों व फसलों को नुकसान। #भिलंगना_घाटी #

28/08/2025

टिहरी में साप्ताहिक सफाई अभियान,जिलाधिकारी और पालिका अध्यक्ष ने संभाली कमान,स्वच्छ टिहरी अभियान में जनसहयोग से जुटा कूड़ा, नाले हुए साफ।

25/08/2025

परियों के देश #खैट_पर्वत पर नशे का कारोबार,स्थानीय लोगों ने नशे की सामग्री के साथ पकड़ा युवक को ,मंदिर की आड़ में अवैध नशे का कारोबार।

हमने पहले भी आपको खैट पर्वत पर #साध्वी औऱ उसके चेले की मनमानी ढ़ंग से लोगों के साथ अभद्रता की #खबर दिखाई थी लेकिन ना तो #प्रशासन जागा औऱ ना ही #मन्दिर_समिति आखिर ये लोग #आस्था के इस #पवित्र स्थान को क्या बनाना चाहते हैं।
आखिर क्यूँ चुप्पी साधे है मंदिर समिति व #पुलिस प्रशासन-------


🏔️ #खैट_पर्वत #परियों_का_देश

25/08/2025

#प्रधानमंत्री #मोदी जी के विचारों से #प्रभावित होकर #भाजपा में शामिल हुई हूँ औऱ भाजपा के साथ हूँ- #अनुकृति_रावत

20/08/2025

पूछता है टिहरी ----
हमने देश को #टिहरी_बांध दिया हाँ, वही #टिहरी बांध जिसने #देश को रोशनी दी, जिसने शहर-शहर, गली-गली बिजली पहुंचाई, जिसने उद्योगों के चूल्हे जलाए, कारखानों के पहिए घुमाए, #महानगरों की रातों को #जगमगाया… लेकिन बदले में टिहरी को मिला क्या------
#टिहरी का हक चाहिये-----

19/08/2025

#उत्तराखंड में #संविदा एवं #बेरोजगार नर्सिंग महासंघ ने नई #कार्यकारिणी का किया #गठन,अब प्रदेश की #नर्सिंग इकाई की कमान #टिहरी_गढ़वाल के अंकित भट्ट को सौंपी।

Address

Tehri-Garhwal
249001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TNN uttarakhand news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TNN uttarakhand news:

Share