06/10/2025
"पूछता है टिहरी #टिहरी का #हक" पार्ट-3
#सामाजिक कार्यकर्ता #सागर_भंडारी के #नेतृत्व में आज #जिला_मुख्यालय के #गणेश चौक में #टिहरी के कुछ युवाओं ने #प्रदेश के #मुख्यमंत्री #पुष्कर_सिंह_धामी का पुतला फूंका
सागर भंडारी का कहना है कि #सरकार ने कहा था कि टिहरी के लोगों को 12% फ्री #बिजली का अधिकार मिलेगा
लेकिन आज क्या हकीकत में फ्री बिजली मिल रही है
#युवाओं ने सीएम धामी पर #आरोप लगाते हुये कहा कि मुख्यमंत्री ने टिहरी के लोगों के साथ नाइंसाफी की है जो टिहरी के हक का पैन्सा है उसे कहीं औऱ खर्च किया जाता रहा है
टिहरी ने अपनी छाती पर इतना विशाल #टिहरी_बांध बनने दिया
लेकिन दुख की बात ये है कि इस #बलिदान के बदले #टिहरी_गढ़वाल को आज तक उसका पूरा हक़ नहीं मिला।
यहां के लोग आज भी पूछ रहे हैं – कुर्बानी हमारी, मगर फायदा किसका?
#देश को #ऊर्जा देने वाला टिहरी बांध आज भी विवादों के घेरे में है। वो लोग जिन्होंने अपनी #ज़मीन, अपने घर और अपनी पहचान इस बांध के लिए कुर्बान की —
क्या उन्हें आज भी उनका हक़ मिला पाया है?
#युवा #मुहिम