
15/01/2025
नीचे जो महानुभाव दिख रहे हैं इनका नाम राकेश यादव है...
आजमगढ़ के फूलपुर इलाके के हैं...
साहब सऊदी अरब में मज़ूरी करते हैं वर्तमान में वहीं हैं
इनको सऊदी में बैठ कर सपना आया कि भारत में कुम्भ में लोग ठण्ड से मर रहे हैं.... ठोंक दी पोस्ट फेसबुक पर...
दरअसल इनकी पिछाड़ी में सैफई की गुलामी के रहमानी कीड़े काट रहे थे... तो कीड़ो की काट ने इन्हे बोला कि मौका है वर्तमान सरकार को बदनाम करो झूंठ बोलना पड़े... धार्मिक आयोजन को टार्गेट करना पड़े या या कुछ भी.... बदनाम करो... तभी तो भईया जी, मालिक साब, आका हुजूर सत्ता पाएंगे....
दे मारा फेसबुक पोस्ट...
खैर ट्विटर पर ऐसे लोगों के विरुद्ध एक एक पोस्ट ढूंढ़ कर SS लेकर UP पुलिस को सूचना दी गयी... FIR दर्ज़ करवाई गयीं.... और नतीजा सामने है..
अब तक दर्ज़न भर के विरुद्ध कार्यवाही हुईं है जिनमें ये महानुभाव भी हैं...
इनके पासपोर्ट को निरस्त करने की कार्यवाही की गयी है... सऊदी से डिपोर्ट होंगे... या वहाँ छिपे तो सऊदी का हाल सबको पता ही है वे क्या हश्र करते हैं...
यहाँ आये तो पुलिस धरेगी... नौकरी काम धंधा जायेगा... क़ानूनी एक्शन का खर्च अलग...
लुगाई बच्चों की जिंदगी भी झंड करवा ली इन्होने गुलामी के कीड़ों के चलते....
चले थे मुलायम के बेटे का भविष्य बनाने.... अब अपने बच्चों का दाव पर लग गया...
कोई सैफई वाला अब इनके बच्चों का ख्याल रखने न आएगा.....
ये सबक है उनके लिए... जो 2 दिन से लगातार कुंभ मेले को लेकर ऐसी अफवाहें फैला रहे थे!
सुधर जाओ... तुम फंसोगे... ज़िंदगी तुम्हारी खराब होगी...कोई बचाने नही आएगा!
काहे कि बाद में मांफी मांग भी कुछ न होता जैसे ये मांगते फिर रहे हैं!