Sajwan ji Uttrakhand Blog .

Sajwan ji Uttrakhand Blog . Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sajwan ji Uttrakhand Blog ., Digital creator, Tehri-Garhwal.

नीचे जो महानुभाव दिख रहे हैं इनका नाम राकेश यादव है... आजमगढ़ के फूलपुर इलाके के हैं...साहब सऊदी अरब में मज़ूरी करते हैं...
15/01/2025

नीचे जो महानुभाव दिख रहे हैं इनका नाम राकेश यादव है...

आजमगढ़ के फूलपुर इलाके के हैं...
साहब सऊदी अरब में मज़ूरी करते हैं वर्तमान में वहीं हैं
इनको सऊदी में बैठ कर सपना आया कि भारत में कुम्भ में लोग ठण्ड से मर रहे हैं.... ठोंक दी पोस्ट फेसबुक पर...

दरअसल इनकी पिछाड़ी में सैफई की गुलामी के रहमानी कीड़े काट रहे थे... तो कीड़ो की काट ने इन्हे बोला कि मौका है वर्तमान सरकार को बदनाम करो झूंठ बोलना पड़े... धार्मिक आयोजन को टार्गेट करना पड़े या या कुछ भी.... बदनाम करो... तभी तो भईया जी, मालिक साब, आका हुजूर सत्ता पाएंगे....
दे मारा फेसबुक पोस्ट...

खैर ट्विटर पर ऐसे लोगों के विरुद्ध एक एक पोस्ट ढूंढ़ कर SS लेकर UP पुलिस को सूचना दी गयी... FIR दर्ज़ करवाई गयीं.... और नतीजा सामने है..
अब तक दर्ज़न भर के विरुद्ध कार्यवाही हुईं है जिनमें ये महानुभाव भी हैं...

इनके पासपोर्ट को निरस्त करने की कार्यवाही की गयी है... सऊदी से डिपोर्ट होंगे... या वहाँ छिपे तो सऊदी का हाल सबको पता ही है वे क्या हश्र करते हैं...
यहाँ आये तो पुलिस धरेगी... नौकरी काम धंधा जायेगा... क़ानूनी एक्शन का खर्च अलग...
लुगाई बच्चों की जिंदगी भी झंड करवा ली इन्होने गुलामी के कीड़ों के चलते....

चले थे मुलायम के बेटे का भविष्य बनाने.... अब अपने बच्चों का दाव पर लग गया...
कोई सैफई वाला अब इनके बच्चों का ख्याल रखने न आएगा.....

ये सबक है उनके लिए... जो 2 दिन से लगातार कुंभ मेले को लेकर ऐसी अफवाहें फैला रहे थे!
सुधर जाओ... तुम फंसोगे... ज़िंदगी तुम्हारी खराब होगी...कोई बचाने नही आएगा!

काहे कि बाद में मांफी मांग भी कुछ न होता जैसे ये मांगते फिर रहे हैं!

15/01/2025

मस्ता नेगी अब की बार टेहरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव

15/01/2025

टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा के उम्मीदवार मस्ता नेगी जी को न्यू Tehri ki जनता का भारी समर्थन

यह   द्वारा दिल्ली के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी है यह "मनुस्मृति जलाने" का जश्न मनाती है।बीजेपी अब हिंदू विरोधी पार्ट...
14/01/2025

यह द्वारा दिल्ली के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी है यह "मनुस्मृति जलाने" का जश्न मनाती है।

बीजेपी अब हिंदू विरोधी पार्टी बनने की पुरजोर कोशिश कर रही है बड़े पैमाने पर शेयर करें ताकि यह Narendra Modi i जी तक पहुंच सके🙏

बड़े से बड़ा संकट टलेगा, जो एक बार "राम राम" लिखेगा... 🚩
14/01/2025

बड़े से बड़ा संकट टलेगा, जो एक बार "राम राम" लिखेगा... 🚩

नाराज नहीं होते भाईकरावल नगर से टिकट कटने परनाराज मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से BJP ने बनाया उम्मीदवार, तीसरी लिस्ट म...
12/01/2025

नाराज नहीं होते भाई

करावल नगर से टिकट कटने पर

नाराज मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से BJP ने बनाया उम्मीदवार, तीसरी लिस्ट में जारी किया एक ही नाम।

10/01/2025
🙏🦚पाश्चात्य इंग्लिश नव वर्ष 2025 ई. की हार्दिक शुभकामनाएं🦚🙏 🙏🦚सादर नमस्कार।🦚🙏🦚*न भारतीयो नववत्सरोऽयं तथाऽपि सर्वस्य शिवप...
01/01/2025

🙏🦚पाश्चात्य इंग्लिश नव वर्ष 2025 ई. की हार्दिक शुभकामनाएं🦚🙏

🙏🦚सादर नमस्कार।🦚🙏

🦚*न भारतीयो नववत्सरोऽयं तथाऽपि सर्वस्य शिवप्रद: स्यात् ।*
*यतो धरित्री निखिलैव माता तत: कुटुम्बायितमेव विश्वम् ।।*🦚

यतोहि:—
🦚*माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:*
*2025पाश्चात्यनववर्षस्यहार्दिकाः शुभाशयाः सर्वेषां कृते ।।*🦚

यद्यपि यह भारतीय संवत्सर नहीं है, फिर भी सभी के लिये कल्याणकारी हो ।
क्योंकि यह पृथ्वी सभी की माता है और यह विश्व सभी के लिये कुटुम्ब ही है ।।
क्योंकि:—
यह भूमि मेरी माता है और मैं इस पृथ्वी का पुत्र हूँ ।।
अत: नव संवत्सर की भांति पाश्चात्य इंग्लिश नववर्ष 2025ई. भी सम्पूर्ण विश्व के लिए शुभ रहे। तथा
आपको और आपके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
नव वर्ष 2025ई. के आगमन पर ईश्वर से प्रार्थना है कि ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति,आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ हम सब को जीवन पथ पर गतिमान रखें।

🙏🌺🦚🦚🌺🙏

29/12/2024

पाकिस्तान की मीडिया जिओ न्यूज़ बता रहा है कि डॉ मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब वह पाकिस्तान में स्थित अपने पैतृक गांव की तमाम सड़कों को भारत सरकार के पैसे से शानदार रोड बनवा दिए थे

पूरे गांव में सोलर सिस्टम RO सिस्टम लगवा दिया था और भारत के सरकारी खजाने से उन्होंने अपने पाकिस्तान के गांव का बहुत विकास किया था

उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला प्रदेश बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। यह निर्णय न केवल देश के संव...
29/12/2024

उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला प्रदेश बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। यह निर्णय न केवल देश के संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करेगा अपितु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के विजन के अनुरूप "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के सपने को साकार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बहुत बहुत धन्यवाद श्री Pushkar Singh Dhami जी

good morning friends
29/12/2024

good morning friends

ये भी हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जी थे गांधी परिवार के लिए ये सम्मानिया नही थे क्या
28/12/2024

ये भी हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जी थे गांधी परिवार के लिए ये सम्मानिया नही थे क्या

 #सम्मान जब अटल जी की अंतिम यात्रा निकली थी तो स्वयं देश के PM मोदी जी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी और अमित शाह जी यात्रा क...
28/12/2024

#सम्मान
जब अटल जी की अंतिम यात्रा निकली थी तो स्वयं देश के PM मोदी जी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी और अमित शाह जी यात्रा के पीछे पैदल चल रहे थे।

आज मनमोहन जी की यात्रा में मुझे गांधी परिवार नहीं दिख रहा है, सम्मान में दो कदम चल लेता बेचारे कार्यकर्ता ही दौड़ रहा है।

वो सिर्फ अपने राजशाही ठाट में मुख्यालय तक ही दिख रहा है।

खैर अपने अपने संस्कार है।

पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि 🙏

सीधा स्वर्ग के दर्शन 🙏
25/12/2024

सीधा स्वर्ग के दर्शन 🙏

मा.   राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने का समय नहीं था आपके पास लेकिन जोकरई करने का समय है, एक हिंदू थाला फैन होने के ...
25/12/2024

मा. राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने का समय नहीं था आपके पास लेकिन जोकरई करने का समय है, एक हिंदू थाला फैन होने के नाते मुझे आपका ये घृणित कृत्य पसंद नहीं आया।

मा. क्या एक्सट्रा शॉर्ट ड्रेस में मनाना अनिवार्य है?

मा. का मतलब माननीय ही समझें

उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami i जी, सादर प्रणाम यह देवलसारी महादेव का क्षेत्र है। इस राह पर ...
24/12/2024

उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami i जी, सादर प्रणाम यह देवलसारी महादेव का क्षेत्र है। इस राह पर कोई पेड़ नहीं कि पर्यावरण की क्षति हो। फावड़ा चलाती किसी महिला का मायके उस पार है, तो किसी वृद्ध के पोते का स्कूल। आपको पता है कि यह जीवन कितना दुष्कर है।

सरकार यहाँ सड़क नहीं ला पाई। यह के लोग आपके लोगों तक पीड़ा पहुँचाते रहे, पर अंततः तंत्र का भोथड़ा और सुन्न पड़ा कान उन्हें रोकने में सफल रहा। यह ओडार्सू-बंगसील संपर्क मार्ग है।

परिणाम आपके सामने है कि एक तरफ देश के आदरणीय प्रधान मंत्री श्री Narendra Modi जी की बुलेट ट्रेन योजना है जहाँ अत्याधुनिक उपकरणों से कार्य चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ ये हमारी माँ, बहन, पिता और दादा हैं, जो अपने हाथों से मिट्टी-पत्थर खोद कर, सर पर बोल्डर रखे, राह स्वयं बना रहे हैं।

Bjp Uttarakhand से अनुरोध है कि इस पर ध्यान दें। से विनती है कि स्थानीय NGO के बिके हुए लोगों से रिपोर्ट लेने की जगह, किसी को उस जगह पर भेज कर ही सुन लें कि स्थिति क्या है। आज के समय में यह सब देखना उचित नहीं है। आपके अधिकारियों को वहाँ के NGO वाले ‘तितली पालन’ जैसी बातें बता कर ठगते हैं। अधिकारी में ‘ठगे जाने’ में ही आनंदित होते हैं।

देवलसारी महादेव मंदिर स्थानीय आस्था का केन्द्र है, पर वहाँ तक जाने का मार्ग विकट और दुर्गम है। उस स्थल को सुगम बनाया जा सकता है। हजारों ग्रामीण जन वहाँ आते-जाते रहते हैं, पर उस स्थान के आस-पास सड़कें पथरीली हैं, कच्ची हैं। ऐसा नहीं है कि उधर के गाँवों में सड़कें नहीं पहुँची है, इसी सरकार ने बहुत सड़कें बनवाई हैं। हालाँकि ऐसे दैव-स्थल तक दाने का मार्ग सुगम बने और गाँवों को जोड़ा जा सके, तो जीवन थोड़ा सहज हो जाएगा। और कहीं जगह तो 10 साल पहले रोड बन गई लेकिन अभी तक उसका डामरीकरण नही हुआ 🙏

Address

Tehri-Garhwal

Telephone

+919389913729

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sajwan ji Uttrakhand Blog . posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sajwan ji Uttrakhand Blog .:

Videos

Share