
06/05/2025
कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री नवाज शरीफ ने अमेरिका जा कर वहां के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को कहा कि हम हार के कगार पर हैं और हमारे पास भारत पर परमाणु बम गिराने के अलावा कोई चारा नहीं है.........!!
क्लिंटन ने नवाज शरीफ को समझाया कि आप ऐसा बिलकुल न करें लेकिन नवाज शरीफ अपनी बात पर अड़ा रहा और बोला कि आपके अटलजी से रिश्ते हैं आप उन तक मेरा सन्देश दे कर उन्हें समझा दीजिए कि भारत युद्ध से पीछे हट जाए नहीं तो परिणाम भुगते ......!!
क्लिंटन ने जब अटलजी को फोन लगाया आपको पता है उस समय भारत में आधी रात का समय था ......!!
अटलजी ने क्लिंटन का फोन सुन कर कहा 50 करोड़ भारतीयों और आधे भारत को ख़त्म मान चुका हूँ लेकिन सारा का सारा पाकिस्तान कल का सूरज नहीं देखेगा...!! इतना कह कर फोन काट दिया .....!!
अमेरिका के राष्ट्रपति को पहली बार किसी ने ऐसा जवाब दिया था.....!!
बिल क्लिंटन ने अटलजी का जवाब बताते हुए नवाज शरीफ को कहा कि तुरन्त पाकिस्तान जाओ और बिना शर्त युद्ध विराम करो नहीं तो परिणाम तुम्हें भारी पड़ेगा और इतिहास गवाह है कि नवाज शरीफ को ऐसा ही करना पड़ा.........!!
ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी थे सभी के अटल जी ❣️ अटल जी के कार्यकुशलता देशप्रेम को शत् शत् नमन❣️🙏🙏