Tehri Satya News

Tehri Satya News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Tehri Satya News, Tehri-Garhwal.

सत्य बिकता नहीं है । सत्ता पक्ष के लिए विपक्ष हैं हम जनता की आवाज है सत्ता में चाहे जो भी हो। पंक्ति में खड़े हुए हर उसे आखिरी व्यक्ति के पीछे हम खड़े हुए जिनको लगता है वह अकेला है। ना डरे हैं ना डरेंगे। जब भी कोशिश करोगे कोई एक नया रूप लेकर आ जाएंगे

Pls 🫷 2pm
13/07/2025

Pls 🫷 2pm

13/07/2025
12/07/2025

टिहरी गढ़वाल में सोना सजवाण निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बनीं हैं,जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके सभी प्रतिद्वंदियों के नामांकन निरस्त कर दिये गये हैं।दरअसल टिहरी जिले की चकरेड़ा जिला पंचायत/अखोड़ी वार्ड सीट से कुल 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किये थे,लेकिन हैरतअंगेज रूप से स्क्रूटनी के दौरान 7 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिये गये!जिले के निर्वाचन अधिकारी द्वारा ये बताया गया कि उनके सभी प्रतिद्वंदियों ने नगर पंचायत चुनाव में मतदान किया था,इसलिये वो जिला पंचायत की सदस्यता के लिए नामांकन के योग्य नहीं थे।यह जानकारी शिकायतकर्ता द्वारा स्क्रूटनी दस्तावेजों के माध्यम से दी गई थी।बचे हुये एक प्रत्याशी प्रशांत शाह ने भी नामांकन किया था,मगर उन्होंने भी नाम वापसी कर दी,जिससे केवल सोना सजवाण ही चुनाव मैदान में शेष रह गईं।इसलिये सोना सजवाण निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दी गयी।जिन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किये गये हैं,उन्होंने सोना सजवाण के निर्विरोध निर्वाचन के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय के द्वार खटखटाए हैं,जिसकी सुनवाई सोमवार को है,लेकिन इस कथित "गोल्डन वूमेन" बीच सोना सजवाण और उनके पति रघुवीर सजवाण के तीन जगहों, नगर निगम देहरादून,नगर पंचायत घनसाली और जिला पंचायत सीट चकरेड़ा/अखोड़ी वार्ड सीट की निर्वाचन सूची में नाम सोशल मीडिया में घूम रहे हैं,जिससे ये लगता है कि जिस नियम के तहत उनके 7 प्रतिद्वंदियों को निर्वाचन प्रक्रिया से बाहर किया गया है,वो तो सबसे पहले खुद उनपर लागू होना चाहिये था!इससे साफ दृष्टिगोचर होता है कि इस मामले में टिहरी जिले के निर्वाचन अधिकारियों ने सत्ता के दबाव में न्याय के नियम सत्ताधारियों और विपक्षियों के लिये अलग-अलग तय किये हुये हैं।ये जानकारी प्राप्त हुयी है कि सोना सजवाण पूर्व में भी इसी तरह तीन बार निर्विरोध चुनाव जीत चुकी हैं।लेकिन अगर इस तथ्य का संज्ञान लेते हुये सोमवार को उच्च न्यायालय से उनके प्रतिद्वंदियों को चुनाव लड़ने की हरी झंडी मिलती है,तो सत्ता और प्रशासन द्वारा उनको "निर्विरोध"जिला पंचायत सदस्य बनाने के षडयंत्र के खुलासे के बाद जनता अब उन्हें जमीन दिखाने के मूड में जरूर होगी।

12/07/2025

दुखद खबर: घनसाली के नेल पिलखी में पेड़ गिरने से 2 मासूम बच्चे पेड़ के नीचे दब गए हैं

11/07/2025

तहसील घनसाली ब्लॉक

08/07/2025

अंकित भंडारी मामले में आरोपी नैनीताल कोर्ट में पहुंचे, आपके पास शक्ति है आपका वोट, इसे बर्बाद न करें।

05/07/2025

05/07/2025

सभी पहाड़ी क्षेत्रों में एक समस्या आ रही है सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ग्रामीणों की सड़कों और घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद आश्वासन देते हैं कि वे इसे ठीक कर देंगे और अनुबंध समाप्त होते ही गायब हो जाते हैं।

घनसाली विधानसभा में और क्या-क्या देखना पड़ेगा
05/07/2025

घनसाली विधानसभा में और क्या-क्या देखना पड़ेगा

जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) नितिका खंडेलवाल के निर्देशानुसार, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि विकास खण्ड भिलंगना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव–2025 में अदेयता प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु नियुक्त कार्मिकों द्वारा अनाधिकृत रूप से प्रत्याशियों से रू० 50.00/100.00/150.00 की मांग की जा रही है। इस विषय में जानकारी लिए जाने पर ज्ञात हुआ कि जिला पंचायत बोर्ड द्वारा अदेयता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने हेतु रू० 50.00 की राशि निर्धारित की गयी है, जिसे नियमानुसार जिला पंचायत की सुसंगत मद में जमा किया जाता है। किन्तु सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो के अवलोकन से ऐसा प्रतीत होता है कि क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत अदेयता प्रमाण पत्र हेतु नियुक्त कार्मिकों द्वारा मनमाने रूप से धनराशि की मांग की जा रही है, जो कि भ्रष्ट आचरण का द्योतक है।

प्रकरण का संज्ञान लेते हुए विकास खण्ड भिलंगना के सम्बन्धित कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निर्वाचन के किसी भी कार्य से पृथक रखे जाने के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं। प्रकरण की जांच हेतु जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए जांच आख्या एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही समस्त खण्ड–विकास अधिकारियों को भी इस विषय में चेतावनी निर्गत की गयी है।

प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कें 2 साल में ठेकेदार को भी पता होता है कि कैसी सड़कें बनानी हैं, क्योंकि जैसी राजा वैसे क...
04/07/2025

प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कें 2 साल में ठेकेदार को भी पता होता है कि कैसी सड़कें बनानी हैं, क्योंकि जैसी राजा वैसे कर्मचारी , ठेकेदार , अबकी बार रहने दे तू यार।
Tehri

Address

Tehri-Garhwal

Telephone

+917017331265

Website

http://epaper.tehrisatya.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tehri Satya News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tehri Satya News:

Share