Tendukheda and damoh news

Tendukheda and damoh news दैनिक भास्कर

14/03/2025

तेंदूखेड़ा के उभरते हुए बुंदेली कलाकार राजा ठाकुरशीर्षक: लोकप्रिय  राजा ठाकुर का नया वीडियो वायरल, 1 दिन में मिले 1 मिलि...
20/10/2024

तेंदूखेड़ा के उभरते हुए बुंदेली कलाकार राजा ठाकुर

शीर्षक: लोकप्रिय राजा ठाकुर का नया वीडियो वायरल, 1 दिन में मिले 1 मिलियन व्यूज़ के पर जा चुकी है जो बहुत बड़ी कामयामी हैं अपने आप में राजा ठाकुर बुंदेलखंडी कंटेंट के लिए जाने जाते हैं, ने हाल ही में एक नया वीडियो अपलोड किया है, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में उन्होंने [बुंदेली भाषा का सही प्रद्शन] दिखाया है, जिसे दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। इस वीडियो को केवल 24 घंटों में 1 मिलियन व्यूज़ के पर जा चुकी हैं, और यह तेजी से वायरल हो रहा है।"और आगे चल कर इस फील्ड में बड़ा मुकाम हासिल करेगे
सभी भाई बंधु से निवेदन है कि राजा ठाकुर को इंस्टाग्राम पर फोलो करें
और राजा ठाकुर को सपोर्ट करे
raja_thakur_1222

https://dhunt.in/X9bbx
20/10/2024

https://dhunt.in/X9bbx

तेंदूखेड़ा के उभरते हुए बुंदेली कलाकार राजा ठाकुर रिपोर्टर = देवेंद्र रैकवार शीर...

तेंदूखेड़ा में गरीब छोटे दुकानदारों के फटाके पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है पुलिस.. इधर भाजपा नेताओं से जुड़े फटाका के बड़...
10/10/2024

तेंदूखेड़ा में गरीब छोटे दुकानदारों के फटाके पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है पुलिस.. इधर भाजपा नेताओं से जुड़े फटाका के बड़े दुकानदारों पर पुलिस की मेहरवानी चर्चाओं में..
रिपोर्टर देवेंद्र रैकवार
जिसका पुलिस प्रेस नोट जारीकर अपनी पीठ थपथपा रही है। जबकि पुलिस ने प्रेस नोट के आधार पर सिर्फ तीन लोगो को आरोपी बनाया है। जबकि नगर के बड़े दुकानदार जो राजनीति से जुडे है। जिनका दवदवा है उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि नगर में दीवाली के समस दर्जनो दुकाने लगती थी। जिनके पास कई लाखो रूपए के पटाखे रखे हुए है। साथ ही पिछले साल का स्टाक भी खत्म नहीं हुआ है। मै खुद भास्कर संवाददाता बुधवार की शाम को थाने में पटाखो की कार्यवाही की जानकारी लेने गया था तो बड़े बड़े दुकानदार की दुकानो से पठाखे जप्त होने के बाद सभी दुकानदार थाने में बैठे हुए थे जिनकी पुलिस के साथ साठ गाठ चल रही थी और यही हुआ भी उनके नाम एफआईआर में नही आए है। सिर्फ तीन लोगो के नाम पर मामाला दर्ज किया गया है। जो आम गरीब लोग है।पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार थाना तेन्दूखेड़ा 9 अक्टूबर
(1बी) बिस्फोटक अधिनियम 1864 के तहत अपराध क्र.
430/2024 धारा 287 बीएनएस 5-9 (बी) (1) नाम आरोपी
दिनेश उर्फ कल्लू घोड़ी बाले पिता दीपचंद पाटकर (पटवा) उम्र
38 साल नि. तेन्दूखेड़ा के यहां से जप्त मशरुका 18 कार्टूनो
एवं एक प्लास्टिक की सफेद बोरी में पटाखे, फुलजरी
विस्फोटक वस्तुएँ कीमती करीबन एक लाख तीस हजार रुपये
है। अपराध क्र. 431/2024 धारा 287 बी. चीज 5-9 (बी) (1) (1बी) बिस्फोटक अधिनियम 1864 नाम आरोपी शिवम साहू पिता गया प्रसाद साहू उम्र 24 साल निवासी तेन्दूखेड़ा जप्त सामग्री प्लास्टिक की 11 बोरियों में पटाखे फुलजरी बम इत्यादि कीमती एक लाख रुपये। अपराध क्र. 432/2024 धारा 287 बी. चीज 5-9 (बी) (1) (1बी) बिस्फोटक अधिनियम 1864 नाम आरोपी मनोज उर्फ मन्नू पिता शारदा प्रसाद साहू उम्र 50 साल निवासी तेन्दूखेड़ा जप्त सामग्री 06 प्लास्टिक की बोरियों में पटाखे फुलजरी बम इत्यादि कीमती 80 हजार रुपये कुल 3 लाख 10 हजार रूपए के पटाखे जप्त किए है। सम्पूर्ण मामले में एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर ने कहां है कि मुझे जानकारी नहीं है किसको छोड दिया गया है। लेकिन में जानकारी लेता हूँ और कार्यवाही करवाता हूँ।

10/10/2024

जान से मारने की धमकी मिलने पर की शिकायततेंदूखेड़ा। ब्लॉक की ग्राम पंचायत झालोन के आश्रित ग्राम गोहची में तालाब नवीनकरण म...
06/10/2024

जान से मारने की धमकी मिलने पर की शिकायत

तेंदूखेड़ा। ब्लॉक की ग्राम पंचायत झालोन के आश्रित ग्राम गोहची में तालाब नवीनकरण में हुई गड़बड़ी का मामला उजागर करने पर दैनिक भास्कर प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी मिलने पर मामले की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई गई है। मामले में लक्ष्मण रैकवार ने बताया कि तालाब नवीनीकरण में निर्माण एजेंसी द्वारा गड़बड़ी की गई थी। जिससे बरसात के पानी रिसाव हो रहा है। इस संबंध सचिव इमरत सिंह लोधी ने जनपद अध्यक्ष के द्वारा काम किए जाने की बात कही गई थी। जिससे अध्यक्ष तुला राम यादव ने आक्रोशित होकर उन्हें फोन पर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। जिससे अपनी सुरक्षा को देखते हुए भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में तेंदूखेड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
CM Madhya Pradesh MP Breaking News

06/10/2024
06/10/2024

दमोह, सिग्रामपुर में सी एम महोदय श्री मोहन यादव का पत्रकारो से चर्चा करते हुए

*अज्ञात लोगों द्वारा घर में लगाई गई आग-घर गृहस्थी का जलकर खाक* तेंदूखेड़ा! धंगौर गांव में रविवार की देर रात तेन्दूखेड़ा ...
05/10/2024

*अज्ञात लोगों द्वारा घर में लगाई गई आग-घर गृहस्थी का जलकर खाक*

तेंदूखेड़ा! धंगौर गांव में रविवार की देर रात तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने धनगौर ग्राम में रमेश यादव के मकान में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा देने का मामला सामने आया है जहां आग लगने से रमेश यादव की घर की सामग्री जलकर खाक हो गया वहीं कार भी आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया घटना की जानकारी लगते हैं तेन्दूखेड़ा फायर ब्रिगेड डायल 100 मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है घर मालिक ने बताया कि घर में सभी लोग सो रहे थे उसी समय गांव के ही कुछ लोगों द्वारा घर में आग लगा दी और परिवार को जलाने का प्रयास किया गया जहां परिवार के लोग घर से बाहर निकल आए लेकिन घर की गृहस्थी और कार जलकर राख हो गई है

देश के मुख्यमंत्री  आज सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक उपरांत एक पेड़ माँ के नाम स्कूल परिसर में सप्तपर्णी के पौधे का रोपण ...
05/10/2024

देश के मुख्यमंत्री आज सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक उपरांत एक पेड़ माँ के नाम स्कूल परिसर में सप्तपर्णी के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर अन्य मंत्रीगणों ने भी लगभग 50 पौधो का रोपण किया।

#कैबिनेट

नारी सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम..कल 5 अक्टूबर को लाड़ली बहना योजना की 17वीं किस्त के अंतर्गत खाते में आएंगे ₹1250...CM Ma...
05/10/2024

नारी सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम..

कल 5 अक्टूबर को लाड़ली बहना योजना की 17वीं किस्त के अंतर्गत खाते में आएंगे ₹1250...
CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav

05/10/2024

दमोह- मध्यप्रदेश को गौरवान्वित करने वाली महान वीरांगनाओं का सम्मान हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

जनसेवा, सुशासन एवं वीरता की प्रतिमूर्ति, गोंड रानी दुर्गावती जी की 500वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनकी राजधानी सिंग्रामपुर में पहली बार कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर कोदो- कुटकी का उत्पादन करने वाले कृषकों के कल्याण हेतु 'श्री अन्न प्रोत्साहन योजना 2024-25' का शुभारम्भ भी किया जाएगा।
डॉ मोहन यादव सीएम

Madhya Pradesh
Mohan Yadav
MP Breaking News
Narendra Modi
Prahlad Singh Patel

Address

Tendukheda

Telephone

+919131600821

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tendukheda and damoh news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share