25/07/2025
मेचुका✨ अरुणाचल प्रदेश का बेहद सुदूर पर्वतीय क्षेत्र जो जितना ख़ूबसूरत है, उस तक जाने का रास्ता उतना ही ख़ौफ़नाक है।। पासीघाट तक तो मस्त हाईवे है लेकिन जैसे जैसे आप आलो/अलोंग की ओर बढ़ते जाएँगे,, रोड ख़स्ताहाल होती जाएगी ।।
आलो से आगे मेचुका तक का रास्ता आपको एहसास करायेगा कि नर्क कैसा होता होगा और लैंडस्लाइड का तो कहना ही क्या!!! वो तो ऐसी हो गई थी वहाँ जैसे यहाँ रेड लाइट होती हैं 😰😰 जाते समय 4-5 घंटे रुके (फँसें)रहे।। जब मेचुका घूमने निकले तब फिर लैंडस्लाइड मिली और घंटेभर रुके रहे ।। आउट वापसी में तो हद्द ही हो गई जब करीब 5-6 घंटे लैंडस्लाइड की वजह से रोड ब्लॉक हो गया।। ऐसा लग रहा था कि कभी घर पहुँचेंगे भी या नहीं 😥😥 ख़ैर ये कुछ समय की बात हुआ फिर मस्त हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा लेकों टीबी तक आप उस नरकनुमा रास्ते की एक झलक देखिए।। और इसकी पूरी वीडियो अगर आप देखना चाहें तो मेरे चैनल -TRAVRIST पर देख सकते हैं।।