The Bharat Times

  • Home
  • The Bharat Times

The Bharat Times Hindi news website

24/07/2025

अज्ञात चोरों ने दंपत्ति पर बोला हमला, विरोध करने पर मारपीट कर किया घायल, लूटे आभूषण

मुरादाबाद - ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव खाईखेडा निवासी एक दंपत्ति पर अज्ञात चोरों ने हमला कर दिया, जिसमें वे घायल हो गए। चोरों ने दंपत्ति के साथ मारपीट की और उनके आभूषण लूट लिए। यह घटना उस समय हुई जब दंपत्ति अपने घर में थे।

पीड़ित प्यारेलाल सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी केला के साथ अपने घर में थे जब अज्ञात चोरों ने हम पर हमला किया। हमने विरोध किया तो चोरों ने हमारे साथ मारपीट की और मेरे गले से सोने का मंगलसूत्र व चांदी की पाजेव छीन कर ले गए।पीडित ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ।

नोट - घटना से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है हालांकि वीडियो कब की है हम इस बात की आधिकारिक पुष्टि नही करते।

24/07/2025

एक और बड़ा विमान हादसा

रूस में क्रैश हुआ यात्री विमान, 50 के करीब लोग थे सवार....मलबा मिला

रूस में एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान क्रैश हो गया है

इस विमान में क्रू मेंबर समेत करीब 50 लोग सवार थे

इससे पहले इस विमान का ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूटने की बात सामने आई थी लेकिन अब ये साफ हो गया है कि ये विमान क्रैश हो चुका है

चीन सीमा के पास अमूर क्षेत्र में ये हादसा हुआ है

लापता रूसी प्लेन का मिला मलबा यही देखा गया है , हादसे में किसी के भी बचने की उम्मीद बेहद कम है

24/07/2025

यूपी मे फिर खुली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल,स्ट्रेचर न मिलने पर परिजन चारपाई में ही लिटाकर पहुंचे ट्रामा सेंटर

फतेहपुर में शर्मसार हुआ स्वस्थ महकमा..चारपाई से जिला अस्पताल पहुंचा मरीज...स्ट्रेचर न मिलने पर परिजन चारपाई में ही लिटाकर पहुंचे ट्रामा सेंटर...करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ था युवक..चारपाई में ट्रामा सेंटर ले जाते युवक का वीडियो वायरल....सीएमएस ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात...जिला पुरुष चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर का मामला...!!

24/07/2025

बिजनौर मे लव जिहाद का सनसनीखेज़ मामला,हिन्दू युवती का मुस्लिम नाम से अपलाई किया पासपोर्ट

बिजनौर -मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती को डरा धमकाकर जबरन गाड़ी मे बैठाया,नाशिला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप।बनाई अश्लील वीडियो।हिन्दू युवती का आधार कार्ड मे नाम जिया आरिफ बदलवाले दिया,पासपोर्ट भी अप्लाई कराया।

सूबे की योगी सरकार धर्मान्तरण व लवजिहाद के लिए भले ही सख्त क़ानून क्यों न बना ले मगर कुछ दबँग मुस्लिम युवक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे है एक ऐसा ही मामला बिजनौर के चादपुर से देखने को मिला एक हिन्दू युवती को पहले तो फोन पर परेशन किया और फिर जबरन अपनी गाड़ी मे बैठा दुष्कर्म जैसी घिनौनी बारदात को अंजाम दिया और अश्लील वीडियो बना ली। जिसका डर दिखाकर बार बार युवती को प्रताड़ित करता रहा। आरोप है की युवती के आधार कार्ड मे नाम बदलवा कर जिया आरिफ रख दिया और दूवई जाने के लिए पासपोर्ट भी अप्लाई करवा दिया। परिजनों को तब पता लगा ज़ब युवती के घर पर पासपोर्ट की इनकुआइरी आई.। युवती से पूछताछ मे सब कुछ साफ हो गया जिसकी सूचना युवती के साथ परिजनों ने थाने मे दी और न्याय की गुहार लगाई। आरोप है की जाँच अधिकारी की दरोगा जी की फोटो भी आरोपी आरिफ के साथ वायरल है।

रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर

रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया धामपुर द्वारा मनाया गया तीज उत्सव और अधिष्ठापन समारोह का प्रोग्राम  रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल ...
24/07/2025

रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया धामपुर द्वारा मनाया गया तीज उत्सव और अधिष्ठापन समारोह का प्रोग्राम


रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया धामपुर द्वारा तीज उत्सव और अधिष्ठापन समारोह का भव्य आयोजन ओम फार्म हाउस पर किया गया, जिसमें क्लब के सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। हरियाली और उमंग से भरे इस उत्सव में पारंपरिक रंगों की छटा देखने को मिली।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत कुछ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया उसके उपरांत जब क्लब की महिलाओ द्वारा अपना मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया तो तालियों की गूंज से माहौल गूंज उठा।

इस अवसर पर आकांक्षा माहेश्वरी को तीज क्वीन 2025 मनमीत कौर को हरियाली क्वीन और श्वेता माहेश्वरी को सावन क्वीन का👑 ताज फर्स्ट लेडी ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट 3100 प्रीटी अग्रवाल क्लब अध्यक्ष एनि हिमानी अग्रवाल सचिव एनि अविनाश कौर द्वारा पहनाया गया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी वहीं ।

कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा और संचालन का श्रेय संधि नंदा को जाता है, जिन्होंने इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मुरादाबाद से पधारे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर CA नितिन अग्रवाल द्वारा क्लब अध्यक्ष 2025 विवेक अग्रवाल सचिव गगनदीप चावला को कॉलर पहनकर शपथ दिलाई गई और क्लब अध्यक्ष विवेक अग्रवाल को gong and gavel देकर एक नई परंपरा शुरू कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई गई
इस दौरान तीन नये सदस्यों वरूण गर्ग
अनुराग अग्रवाल प्रांजल गोयल को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा पिन लगाकर सदस्यता ग्रहण कराई

क्लब के प्रेसिडेंट विवेक अग्रवाल सेक्रेटरी गगनदीप चावला और ट्रेज़रर शिवम नंदा के नेतृत्व में इस आयोजन को बेहतरीन ढंग से संपन्न किया गया। उनकी टीम भावना और समर्पण से यह कार्यक्रम यादगार बन गया।

इस तीज उत्सव ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया धामपुर न केवल समाजसेवा में अग्रणी है, बल्कि सांस्कृतिक एकता और पारिवारिक समरसता का प्रतीक भी है ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विपिन मिश्रा रोटेरीयन एसपी सलूजा शिवेंद्र अग्रवाल डॉक्टर आदित्य अग्रवाल सतपाल चावला अनुपम गोयल मुदित अग्रवाल संजय वर्मा डॉक्टर एनपी सिंह मनीष के गर्ग संजीव वर्मा सत्येंद्र चौधरी अजीत चावला पुलकित महेश्वरी तरुण शर्मा विकास अग्रवाल डॉक्टर राजमोहन विश्वास संदीप चौहान मुकुल सिंह डॉक्टर निशित सिंह ललित गर्ग सौरभ महेश्वरी अनुराग अग्रवाल वरुण गर्ग और प्रांजल रस्तोगी आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

24/07/2025

इंस्पेक्टर के खिलाफ़ धरने पर बैठीं राज्यमंत्री,बोलीं कार्यकर्ताओं पर लिखता है झूठा मुक़दमा

*कानपुर देहात*

कोतवाली में धरने पर बैठी प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला

बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने से है नाराज

राज्यमंत्री ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए गंभीर सवाल

कार्यकर्ता पर फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने का लगाया आरोप

अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

राज्यमंत्री के धरने पर बैठते ही छावनी में तब्दील हुई कोतवाली, भारी फोर्स तैनात

आलाधिकारी मौके पर मौजूद, राज्यमंत्री को मनाने में लगे

राज्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक से की फोन पर वार्ता

अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को हटाने की मांग

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला

24/07/2025

पेट दर्द होने पर डॉक्टर के पास ले गए तो दो माह की गर्भवती निकली नाबालिग

मुरादाबाद - ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे बड़ा ही सनसनीखेज़ मामला सामने आया है,जहां किशोरी ने अपने परिजनों से पेट मे दर्द होने की बात कही जिसके बाद परिजन किशोरी को चिकित्सक के यहां पेट दर्द की दवाई दिलाने ले गए,लेकिन चिकित्सक की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए,सूत्रों के मुताबिक़ चिकित्सक ने परिजनो को किशोरी के दो माह की गर्भवती होने की जानकारी दी,जिसके बाद परिजन किशोरी को दबाई दिलाकर घर ले आए और सारे मामले की जानकारी की।

जीजा ने की थी दरिंदगी

पीड़ित किशोरी ने परिजनो को बताया कि दो माह पूर्व पास ही के गांव का रहने वाला उसकी तहरी बहन का पति परिवार की गैर मौजूदगी मे घर आया था और उसके हाथ पैर बांधकर जबरन बलात्कार किया था,किशोरी का आरोप है कि आरोपी परिजनो को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दे गया था,जिसकी वजह से वह चुप थी।

फ़िलहाल मामले मे पीड़ित के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है, ख़बर है कि पुलिस ने मामले मे तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत मे ले लिया है और जांच मे जुट गई है।

24/07/2025

आवासीय स्कूल मे छोले भटूरे खाने से दो दर्जन से अधिक बच्चे हुए बीमार,6 की किया रेफर, मौके पर पहुंचे डीएम

मैनपुरी - जहरीला खाना खाने से आवासीय विधालय के 2 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार

28 बच्चों को बीमार हालत में CHC बेवर में कराया गया भर्ती

बच्चों को फ़ूड पोइजनिंग की सूचना पर प्रशाशन में हड़कंप

DM के अलावा CMO और अन्य अधिकारी पहुंचे अस्पताल

6 बच्चों को मैनपुरी जिला अस्पताल किया गया रेफर

बच्चों के अनुसार खाने में मौजूद थी सुड़ी और घुन

आवासीय विधालय में छोटे भटूरे खाकर बच्चे हुए बीमार

जिलाधिकारी ने मामले में जाँच के दिए आदेश

बेवर क्षेत्र के जयप्रकाश सर्वोदय विधालय का मामला

23/07/2025

साली के साथ रंगरलियां मनाना पड़ा भारी,पत्नी ने पति को जमकर पीटा

जोधपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में पत्नी ने पति को पीटा, पति अपनी साली के साथ में कलेक्ट्रेट परिसर में घूम रहा था, पत्नी ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और पति की पिटाई कर दी..

23/07/2025

10 वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गया गुलदार

बिजनौर - नहटौर थाना क्षेत्र के गांव मंडोरी मे एक दस वर्षीय बालिका को गुलदार उठाकर ले जाने पर ग्रामीण जंगल मे तलाश मे जुटे।पुलिस व वन विभाग की टीम रात मे ही करीब साढ़े नौ बजे गांव पहुंची है।

मुरादाबाद मे बैंक के लॉकर से सोना गायब होने से मचा हड़कंपमुरादाबाद में IDFC बैंक के लॉकर से ही सोना गायब हो गया है. लॉकर...
23/07/2025

मुरादाबाद मे बैंक के लॉकर से सोना गायब होने से मचा हड़कंप

मुरादाबाद में IDFC बैंक के लॉकर से ही सोना गायब हो गया है. लॉकर से 365 ग्राम से ज्यादा सोना रखा हुआ था. बैंक में 7 पैकेटों में सोना था. ग्राहकों ने लोन के बदले सोना गिरवी रखा था. बैंक के ही दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Bharat Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share