Saaras News - सारस न्यूज़

Saaras News - सारस न्यूज़ चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर।
अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सिलीगुड़ी की हर खबर। https://saarasnews.com/?page_id=33

09/10/2025

Big Breaking on Chirag Paswan LIVE: चिराग ने छोड़ी NDA? | Bihar Election 2025 | Nitish Kumar

09/10/2025

बिहार को जिताना है

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा जनहित में जारी ऑडियो क्लिप को सुनें

पूर्व विधायक ठाकुरगंज श्री गोपाल अग्रवाल जी को किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधानसभा से एनडीए गठबंधन से जनता दल यूनाइटेड के ...
09/10/2025

पूर्व विधायक ठाकुरगंज श्री गोपाल अग्रवाल जी को किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधानसभा से एनडीए गठबंधन से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी बनाए जाने पर समर्थकों में खुशी। प्रशंसकों के कहा - बहुत-बहुत मुबारक।

07/10/2025

महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्राचीनकाल से ही हमारे समाज और परिवार पर महर्षि वाल्मीकि जी के सात्विक और आदर्श विचारों का गहरा प्रभाव रहा है। सामाजिक समरसता पर आधारित उनके वैचारिक प्रकाशपुंज देशवासियों को सदैव आलोकित करते रहेंगे।
#महर्षिवाल्मीकि_जयंती
#मोदीजी_का_संदेश
#वाल्मीकि_विचार
#भारतीय_संस्कृति
#सामाजिक_समरसता




06/10/2025

बिहार की राजनीति में हलचल तेज़!

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजद और तेजस्वी यादव को खुली चेतावनी दी है—अगर वाकई बीजेपी को हराना है, तो AIMIM से गठबंधन करना होगा। ओवैसी ने साफ कहा कि मुस्लिम वोटों को नजरअंदाज कर कोई भी विपक्षी रणनीति अधूरी है। क्या तेजस्वी यादव इस चुनौती को स्वीकार करेंगे? क्या बिहार में नया राजनीतिक समीकरण बनने वाला है

#बिहारचुनाव2025 #तेजस्वीयादव #असदुद्दीनओवैसी #राजद #बीजेपीविरुद्ध #राजनीतिकचुनौती Asaduddin Owaisi

06/10/2025

आखिर मौलाना साहेब कहना क्या चाह रहे और इतने गुस्से में क्यों हैं?

#मौलाना_साहब #गुस्से_की_वजह #राजनीतिक_बयान #जनता_की_बात #मीडिया_पड़ताल #सच्चाई_क्या_है

06/10/2025

किशनगंज में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा — 382 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार!

किशनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई:
पाठामारी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 382.350 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई अमलझारी के पास हाईवे पर वाहन जांच के दौरान की गई, जिसमें WB72J0507 नंबर की चार पहिया गाड़ी को जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे मद्यनिषेध अभियान के तहत यह सफलता मिली है। सशस्त्र बलों की मदद से वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया और बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। अब तक 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

#किशनगंजपुलिस #शराबतस्करी #बिहारमद्यनिषेध #पाठामारीथाना

06/10/2025

मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में काली पूजा की तैयारी तेज, सजावट और तोरण द्वार बन रहे आकर्षण का केंद्र। Saaras News Araria - सारस न्यूज अररिया

06/10/2025

6 नवंबर और 11 नवंबर को होगा बिहार विधानसभा चुनाव। 14 नवंबर को रिजल्ट। #राजनीतिकपड़ताल #प्रशांतकिशोर #चुनावीरणनीति #शैक्षणिकयोग्यता #जनसुराज

06/10/2025

आज शाम 4:00 बजे पता चलेगा की बिहार में विधानसभा चुनाव किस किस तारीख को होगा कितने चरणों में होगा किस जिला में कहां होगा दिल थाम कर रखिए। 4:00 बजे सब पता चलेगा।

05/10/2025

सम्राट चौधरी 10वी पास हैं या फेल ? पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दे पाए बिहार के उप मुख्यमंत्री

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की शैक्षणिक योग्यता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। 19 सितंबर 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किशोर ने दावा किया कि सम्राट चौधरी ने 10वीं की परीक्षा पास नहीं की, फिर भी उन्होंने अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से D.Litt की डिग्री कैसे प्राप्त की?
किशोर ने बिहार बोर्ड के हलफनामे का हवाला देते हुए बताया कि चौधरी को 10वीं में सिर्फ 234 अंक मिले थे। उन्होंने चुनाव आयोग से सम्राट चौधरी की शैक्षणिक प्रमाणिकता की जांच की मांग की।
अक्टूबर 2025 में News24 Conclave में जब पत्रकार गरिमा सिंह ने सम्राट चौधरी से इस मुद्दे पर सवाल किया, तो उन्होंने जवाब देने से बचते हुए कहा कि वे केवल होस्ट के सवालों का जवाब देंगे।

#सम्राटचौधरी #प्रशांतकिशोर िवाद #शैक्षणिकयोग्यता #जनसुराज #बिहारचुनाव #राजनीतिकपड़ताल #शिक्षासवाल #चुनावीरणनीति

Address

Thakurganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saaras News - सारस न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saaras News - सारस न्यूज़:

Share