01/10/2025
एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ दिखा।
सबसे पहले अभिषेक शर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें मिला 5 हज़ार डॉलर यानी करीब 4 लाख 40 हज़ार रुपए का इनाम।
इसके बाद फिर से अभिषेक शर्मा ही चमके और उन्हें मिला गेमचेंजर ऑफ द मैच का अवॉर्ड। इस बार 3 हज़ार 500 डॉलर यानी करीब 3 लाख 8 हज़ार रुपए उनके खाते में आए।
गेंदबाज़ी में अपनी फिरकी का जलवा बिखेरने वाले कुलदीप यादव को दिया गया स्पिनी वैल्यू प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड। उन्हें मिले 15 हज़ार डॉलर, यानि पूरे 13 लाख 20 हज़ार रुपए।
पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा को बतौर रनर-अप चेक मिला 75 हज़ार डॉलर का, यानि करीब 66 लाख रुपए।
लेकिन सबसे बड़ा अवॉर्ड फिर गया अभिषेक शर्मा के नाम। उन्हें मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब। साथ ही 15 हज़ार डॉलर यानी करीब 13 लाख 20 हज़ार रुपए और एक दमदार एसयूवी कार।
एशिया कप 2025 में भारत का दबदबा साफ नज़र आया और सबसे बड़ा स्टार बने अभिषेक शर्मा।