
28/06/2024
रोहित आपकी नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षो में भारतीय क्रिकेट का कद उस ऊँचाई पर पहुंचा है, जहाँ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम खेल के हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है l टीम की इस अतुलनीय उत्थान के लिए आपने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है आप क्रिकेट जगत की सर्वश्रेष्ठ 🏆 के हकदार वो जिसके लिए आपने एक कप्तान एवं खिलाड़ी के रूप में कोई कसर नहीं छोड़ा है l
अब आपके आँखों में गम के नहीं अपितु जीत की ख़ुशी का आंसू देश देखना चाहता है... 🇮🇳🫶🇮🇳
के फाइनल की प्रेतबाधा को इस बार पार कर, ट्रॉफी चूमते हुए पूरे पलटन के साथ आना है l मुंबई और आप और आपकी पूरी टीम के साथ विराट उत्सव के लिए पलक बिछाए इंतजार कर रही है l
बहुत हुआ इंतजार अबकी बार 🏆 लाना साथ🧿