Fast news

Fast news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Fast news, Thanesar.

हरियाणा के सिरसा में मां और उसके प्रेमी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद बेटा पिकअप में शव डालकर थाने पह...
29/11/2025

हरियाणा के सिरसा में मां और उसके प्रेमी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद बेटा पिकअप में शव डालकर थाने पहुंचा। 15 वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने हत्या के आरोप में बेटे और बहू को गिरफ्तार किया है।
वीरवार देर रात लेखराज अंगूरी से मिलने उसके घर पहुंचा। राजकुमार को इसका पता चला तो वह मां के कमरे में गया, जहां दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले। यह देख वह तैश में आया और पत्नी सुनीता के साथ मिलकर मां और उसके प्रेमी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
यह सुनकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। इसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि दोहरे हत्याकांड में आरोपी की पत्नी भी शामिल है। पुलिस ने लेखराज के पिता के बयान पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार, गांव सिकंदरपुर निवासी 50 वर्षीय अंगूरी पत्नी पाला राम के पड़ोसी लेखराज से अवैध संबंध थे। 15 साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के पति और बेटे ने दोनों को कई बार समझाया, लेकिन वे बाज नहीं आए।

हरियाणा के  कुरुक्षेत्र में सीआईए और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दुकानदार हत्याकांड मामले में थे आरोपी |खेड़ी मारकंडा में 15...
28/11/2025

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सीआईए और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दुकानदार हत्याकांड मामले में थे आरोपी |
खेड़ी मारकंडा में 15 नवंबर को दुकानदार रामचंद्र पर गोली चलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा-दो की टीम ने शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे-44 पर गांव झींरबड़ी के पास मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को दबोच लिया। मुठभेड़ में दो आरोपी नितिन और अनमोल के पैर में गोली लगी हैं, दोनों कुरुक्षेत्र निवासी हैं जबकि तीसरे आरोपी दिल्ली के रहने वाले साहिल को बिना चोट के गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल आरोपियों को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों से एक 315 बोर कट्टा एक पिस्तौल व कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध युवक हथियारों के साथ नेशनल हाईवे-44 पर घूम रहे हैं। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, आरोपियों ने चार राउंड फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आरोपी घायल हो गए। गौरतलब है कि 15 नवंबर की शाम को तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर आए थे और दुकानदार रामचंद्र पर गोली चलाकर फरार हो गए थे।
गंभीर रूप से घायल रामचंद्र को पहले कुरुक्षेत्र और फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मामले में थाना सदर थानेसर में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। विशेष गठीत टीम ने 13 दिन बाद मामलें में सभी आरोपियों को पकड़ लिया|

हरियाणा के अम्बाला मे मनचलों की पुलिस ने की छित्तर परेड, गंजा कर बाजार में घुमाया, मंत्री विज की फटकार के बाद हुई कार्रव...
28/11/2025

हरियाणा के अम्बाला मे मनचलों की पुलिस ने की छित्तर परेड, गंजा कर बाजार में घुमाया, मंत्री विज की फटकार के बाद हुई कार्रवाई |
सब्जी मंडी के पास 26 नवंबर को युवती से छेड़छाड़ और अभद्र भाषा का इस्तेमाल व धमकाने के मामले में अंबाला कैंट थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीना की मंडी निवासी मुकुल, लव, हरि नगर निवासी संदीप, शुभम व बंगाली मोहल्ला निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को सबक सिखाने के लिए गंजा कर पैदल ही वारदात स्थल सहित बाजारों में घुमाया। आरोपी भी कान पकड़कर माफी मांगते हुए दिखाई दिए
बाद में पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। युवती से छेड़छाड़ के मामले में हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट थाना प्रभारी को तलब कर जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि मैं अपने शहर में ऐसा नहीं होने दूंगा कि शहर में लड़कियां कही आ-जा न सकें।
पीड़िता अंबाला कैंट के हाउसिंग बोर्ड निवासी युवती ने आरोप लगाया था कि वह रोजाना कंप्यूटर कोर्स करने के लिए राय मार्केट जाती है। रास्ते में मुकुल नाम का लड़का छेड़ता व पीछा करता है। 26 नवंबर को वह पैदल कंप्यूटर सेंटर जा रही थी तभी रामबाग रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंची तो मुकुल ने पहले तो अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। बाद में छेड़खानी करने लगा। जब रोका तो पीछा करके रास्ता रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब माता-पिता पहुंचे तो युवक ने मजा चखाने की बात बोलकर धमकाया। तभी तीन युवकों ने आकर भाई व माता-पिता के साथ मारपीट की। जब उपचार के लिए कैंट के नागरिक अस्पताल पहुंचे तो युवक ने अपने दर्जनभर साथियों के साथ मिलकर परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी।

27/11/2025
पंजाब के बॉर्डर जिले गुरदासपुर और हरियाणा के सिरसा में मंगलवार रात पुलिस थानों के बाहर जोरदार धमाकों से दहशत फैल गई। गुर...
27/11/2025

पंजाब के बॉर्डर जिले गुरदासपुर और हरियाणा के सिरसा में मंगलवार रात पुलिस थानों के बाहर जोरदार धमाकों से दहशत फैल गई। गुरदासपुर में दो महिलाओं समेत तीन लोग जख्मी हो गए जबकि सिरसा में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
गुरदासपुर पुलिस ने धमाके को ट्रक का टायर फटने का मामला बताया जबकि घायल महिलाओं का दावा है कि धमाका होते ही चारों तरफ धुआं फैल गया। घायलों में सपना शर्मा, अनु बाला और राजेश कुमार को गहरी चोटें आई हैं।
गुरदासपुर पुलिस ने धमाके को ट्रक का टायर फटने का मामला बताया जबकि घायल महिलाओं का दावा है कि धमाका होते ही चारों तरफ धुआं फैल गया। घायलों में सपना शर्मा, अनु बाला और राजेश कुमार को गहरी चोटें आई हैं।
उन्होंने कहा कि ये चोटें टायर फटने के कारण नहीं लगतीं। राजेश कुमार की आंख में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया है। उधर सिरसा में पुलिस ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि की है। इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
उनसे पूछताछ की जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर खालिस्तान लिबरेशन आर्मी (केएलए) ने दोनों धमाकों की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा है कि जब तक हिंदू खालिस्तान के खिलाफ बोलते रहेंगे, ग्रेनेड हमले होते रहेंगे। पुलिस ने इस पोस्ट को फर्जी बताया है। साथ ही कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
वहीं, कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत पाहड़ा ने घायलों से मुलाकात कर सरकार और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामने में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।एसएसपी आदित्य ने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की गहन जांच कर रही है। जल्द सच्चाई सामने लाई जाएगी।
सोशल मीडिया पर केएलए की ओर से हमले की जिम्मेदारी लेने की पोस्ट वायरल होने के बाद घायलों के परिजन सामने आए। लाइब्रेरी चौक निवासी सपना शर्मा के शरीर पर कई जगहों पर छोटे-छोटे घाव मिले हैं। वहीं, नंगल कोटली निवासी अनु बाला के सिर में चोट लगी है। उनके पति राजेश कुमार की आंख में गहरी चोट आई है। उनका कहना है कि यह धमाका संदिग्ध लग रहा है।

हरियाणा के  करनाल मे 5 नकाबपोस बदमाशों ने  एक घर मे घुसकर  दहशत फैलाने के लिए छह राउंड फायरिंग की। अंदर घुसते ही लॉबी मे...
25/11/2025

हरियाणा के करनाल मे 5 नकाबपोस बदमाशों ने एक घर मे घुसकर दहशत फैलाने के लिए छह राउंड फायरिंग की। अंदर घुसते ही लॉबी में ठेकेदार के बेटे आदित्य ने विरोध किया तो एक बदमाश ने उस पर गोली चला दी। कंधे पर गोली लगते ही आदित्य गिर गए और तड़पने लगे। बदमाश आदित्य से बोले, तेरे कंधे पर गोली मारी है... तू मरेगा नहीं।
ठेकेदार मनोज पसरीचा ने बताया कि जब बदमाश घर में घुसे तो वह नहा रहे थे। बाथरूम से बाहर आए तो देखा बदमाशों ने पूरे परिवार को रिवॉल्वर के बल पर बंधक बनाकर लॉबी में बैठाया हुआ है। सभी सहमे हुए बैठे थे। उन्हें भी पास बुला लिया। इसके बाद बदमाशों ने सभी के मोबाइल फोन ले लिए। बीच-बीच में बदमाश फायरिंग करते रहे। डराते हुए घर में सभी कमरों में रखे गहने और रुपये निकलवाए। सबकुछ लेने के बाद बदमाशों ने घर में खड़ी कार की चाबी ली। कार में सवार होकर भाग गए।
बदमाशों के जाने के बाद वारदात की सूचना आदित्य ने ही भाई नकुल को दी। नकुल ने पुलिस को सूचित किया। सिविल लाइन थाना प्रभारी रामलाल मौके पर पहुंचे और घायल आदित्य को अस्पताल पहुंचाया। निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी गंगाराम पुनिया ने परिवार से बातचीत की और कार में जीपीएस के होने की जानकारी मिलते ही करनाल और आसपास के जिलों की पुलिस को सतर्क किया।
बदमाशों ने आते ही आदित्य पर गोली चला दी थी। वारदात के दौरान वह घायल पड़ा रहा। बदमाशों ने किसी को उसकी सहायता नहीं करने दी। आदित्य दर्द से तड़पते रहे। सभी इतने डरे हुए थे कि बदमाशों के जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठा पाए। पुलिस ने ही आदित्य को अस्पताल पहुंचाया। मनोज पसरीचा ने बताया कि आदित्य को गोली मारे जाने पर अमेरिका से आई उनकी बुआ संगीता चिल्ला उठी। बुआ के विरोध जताने पर बदमाशों ने उनके सिर में भी रिवॉल्वर का बट मारा। उन्होंने बताया कि करीब 32 मिनट तक बदमाश घर में रहे।
आदित्य पिछले 5 साल से ऑस्ट्रेलिया में एक निजी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं। चार दिसंबर को उनकी शादी है। शादी के लिए ही वह आए हुए हैं। शादी की रस्में और कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। सोमवार को भी धार्मिक कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए नानी, बुआ सहित अन्य रिश्तेदार आए थे।बदमाश गाडी बसंत विहार मे खडी करके ओटो लेकर बस स्टेंड पहुंचे और बस मे बैठ कर फरार हो गये |घटना के 3 घंटे के बाद ही CIA ने मोहाली से पांचो बदमासों को पकड लिया |पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है | पांचो अरोपी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है |

24/11/2025

सदाबहार गानो के साथ धर्मेन्द्र को सालो साल याद रखा जाएगा |

24/11/2025

अंतरराष्ट्रीय गीता समारोह में विद्यार्थी झूमते हुए |

Address

Thanesar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fast news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share