DV Live News

DV Live News देश विदेश की खबरों का सच |
(1)

09/06/2025


कांग्रेस के पास बचे सिर्फ लंगड़े घोड़े , रेस के घोड़े मोदी के पास : नायब सैनी
(आपकी राय दें )

09/06/2025

आल #इंडिया 5वाँ रैंक 23 साल की #तन्नू ढांडा ने रचा इतिहास





09/06/2025

FCI अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, क्लर्क से ट्रांसफर के लिए माँगी रिश्वत

गोहाना में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) के कार्यालय में कार्यरत मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मैनेजर धर्मेंद्र कटारिया ने विभाग के ही क्लर्क से ट्रांसफर के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में एसीबी को शिकायत दी। शिकायत की सत्यता जांचने के बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप योजना बनाई और मैनेजर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

सोनीपत ACB के इंस्पेक्टर जगजीत ने बताया कि क्लर्क ने शिकायत दी थी कि उनके टांसफर के लिए मैनेजर द्वारा 30 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही है। प्लान के तहत मैनेजर को शिकायतकर्ता के जरिये बुलाया और 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी धर्मेंद्र के पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है और सभी सबूतों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी मैनेजर पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

महान स्वतंत्रता सेनानी और जनजातीय मूल्यों के रक्षक 'धरती आबा' भगवान बिरसा  #मुंडा जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन अंग्रेजी ह...
09/06/2025

महान स्वतंत्रता सेनानी और जनजातीय मूल्यों के रक्षक 'धरती आबा' भगवान बिरसा #मुंडा जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन

अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ #क्रांति की मशाल जलाने वाले जननायक बिरसा मुंडा जी को आज पूरा देश याद कर रहा है।

08/06/2025

कैथल ढाड रोड़ चौंक पर बीच सड़क बिना किसी पुलिसकर्मी के तैनात बैरियर बन सकता है सड़क हा॰दसे का कारण

  अब हिसार से चंडीगढ़-धर्मशाला के लिए भी कर सकेंगे हवाई सफर, 1724 रुपये लगेगा किराया 9 जून को CM नायब सैनी दिखायेंगे हरी...
08/06/2025

अब हिसार से चंडीगढ़-धर्मशाला के लिए भी कर सकेंगे हवाई सफर, 1724 रुपये लगेगा किराया
9 जून को CM नायब सैनी दिखायेंगे हरी झंडी।

08/06/2025

24 साल की महिला ने एक साथ 4 बच्चे जन्में ___ मां व बच्चे दोनों स्वस्थ

हरियाणा के सिरसा में एक 24 साल की महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। इनमें दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं। डिलीवरी के बाद अब जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। परिवार में खुशी का माहौल है, बच्चों की दादी और परदादी के साथ नानी भी उनकी देखभाल के लिए पहुंच गईं हैं।

एक साल पहले हुई थी शादी 2024 में सिरसा के टीटू खेड़ा गांव के सोनू की शादी ऐलनाबाद के केशुपुरा गांव की रज्जो के साथ हुई थी। सोनू खेतीबाड़ी और मजदूरी का काम करते हैं। सोनू के परिवार में 6 सदस्य हैं पत्नी, मां राज रानी, भाई कर्ण, बहन सुनीता और दादी गुड्‌डी देवी। पिता की कुछ सालों पहले मौत हो चुकी है। तीसरे महीने में अल्ट्रासाउंड से चला पता, तीन बच्चे बताए सोनू ने बताया की प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने वह रज्जो को सिरसा के सरकारी अस्पताल में ले गए थे, जहां पर डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड के बाद बताया था कि तीन बच्चे हैं।

सोनू ने आगे कहा-हमें यकीन नहीं हुआ तो हमने फिर 2-3 बार प्राइवेट अस्पताल में जांच कराई, जहां डॉक्टरों ने कहा कि तीन नहीं चार बच्चें हैं, मां को देखभाल और परहेज की बहुत जरूरत है।

07/06/2025

ट्रेन आने का समय #कैथल में पटरी के बीचों बीच दौड़ी लड़की

07/06/2025

नायब सरकार पर बरसे इनैलो प्रदेश अध्यक्ष माजरा

07/06/2025

कैथल ब्रेकिंग :-
रेल की पटरी की और भागी लड़की समझाने के लिए पहुंचा फाटक पर तैनात ड्यूटी कर्मी ।

बिग ब्रेकिंग :- चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेल ओवर ब्रिज  #चिनाब ब्रिज का  #प्रधानमंत्री नरेंद्र  #मोदी ने किया...
06/06/2025

बिग ब्रेकिंग :- चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेल ओवर ब्रिज #चिनाब ब्रिज का #प्रधानमंत्री नरेंद्र #मोदी ने किया उद्घाटन

बिग ब्रेकिंग :- होम लोन होंगे सस्ते ! RBI ने रेपो रेट में की 0.50% की बड़ी कटौती, इस साल तीसरी बार
06/06/2025

बिग ब्रेकिंग :- होम लोन होंगे सस्ते ! RBI ने रेपो रेट में की 0.50% की बड़ी कटौती, इस साल तीसरी बार

Address

Thanesar
136027

Telephone

+919992150050

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DV Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DV Live News:

Share