06/12/2025
महिला जेई ने उपभोक्ता को मारा जूता जातिसूचक गालियां देने का आरोप बिजली निगम के सिटी एसडीओ के दफ्तर में हंगामा
शहर की संतनगर कॉलोनी में बिजली बिल के विवाद ने उस समय तूल पकड़ लिया जब बिजली निगम की महिला जेई पर एक उपभोक्ता को जूता मारने और जातिसूचक गालियां देने का गंभीर आरोप लगा। निगम में हंगामा हो गया। जेई ने डायल 112 की गाड़ी बुला ली। पूरी घटना की वीडियो वायरल होने के बाद मामला सिविल लाइन थाने में पहुंच गया है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
संत नगर कॉलोनी निवासी पीड़ित उपभोक्ता रोहताश कुमार ने बताया कि उसका 32 हजार रुपये का बिजली बिल आया था, जो कि गलत था। पहले वह बिल भर चुका था, लेकिन निगम की टीम मीटर भी उखाड़ लाई। सोमवार को शिकायत ६०५० बरी सुनीता के साथ सिटी एसडीओ रमेश कुमार के बिजली बिल को लेकर विवीओ से बात
चल ही रही थी कि महिला जेई वहां पहुंच गई। रोहताश के अनुसार, जेई ने पहले उसकी पत्नी को अपशब्द कहे, फिर बहस बढ़ने पर उसे जातिसूचक गालियां दीं और जूता उतारकर मार दिया। रोहताश ने दावा किया कि पूरी घटना का वीडियो उनके पास मौजूद है, जिसमें जूता मारना और गालियां देना साफ दिख रहा है। मौके पर हंगामा बढ़ने पर डायल-112 बुलाई गई और पुलिस दोनों पक्षों को सिविल लाइन थाना ले आई। रोहताश दंपति ने जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ जेई ने भी उपभोक्ता पर बदतमीजी और धक्का-मुक्की का आरोप लगाते हुए क्रॉस शिकायत दर्ज कराई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच चल रही है। वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।