Dainik janclub news

  • Home
  • Dainik janclub news

Dainik janclub news जन क्लब समाचार पत्र

15/07/2025

*हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूल 16 जुलाई को रहेंगे बंद, प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में सौंपा जाएगा ज्ञापन: नरेंद्र सेठी*

हिसार, 15 जुलाई।
हरियाणा के सभी निजी स्कूल 16 जुलाई को बंद रहेंगे। यह निर्णय गांव बास बादशाहपुर स्थित करतार मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर पन्नू की निर्मम हत्या के विरोध में लिया गया है। यह जानकारी सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस दिन प्रदेश के सभी जिलों में निजी स्कूल संचालक सुबह 10 बजे लघु सचिवालयों के सामने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।

*घटना ने खड़ा किया सुरक्षा पर सवाल*
प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने बताया कि प्रिंसिपल जगबीर पन्नू ने छात्रों को अनुशासन के प्रति समझाया, जिससे नाराज़ होकर कुछ छात्रों ने चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी। इस हृदयविदारक घटना से समूचे प्रदेश में निजी स्कूल संचालकों और शिक्षकों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

*मुख्य मांगे और प्रस्तावित कार्रवाई*
नरेंद्र सेठी ने बताया कि प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर निम्न मांग की जाएंगी—

1. मृतक प्रिंसिपल जगबीर पन्नू के परिजनों को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए।

2. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले।

3. स्कूलों में शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कानून बनाकर तुरंत लागू किए जाएं।

4. हत्या करने वाले छात्रों को कठोर से कठोर सजा मिले, चाहे वे नाबालिग ही क्यों न हों। उन्हें किसी प्रकार की रियायत न दी जाए।

उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के तहत सीबीएसई और एचबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी निजी स्कूल 16 जुलाई को पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।

*सभी संचालकों से शामिल होने की अपील*
प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने सभी निजी स्कूल संचालकों से अपील की है कि वे भारी संख्या में 16 जुलाई को सुबह 10 बजे हिसार लघु सचिवालय के सामने एकत्र हों और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर एकजुटता दिखाएं।

फोटो कैप्शन:
नरेंद्र सेठी, प्रदेश अध्यक्ष, सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट

15/07/2025

*🔯शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट 20 दिन अंतरिक्ष में रहने के बाद पृथ्वी पर लौट गए हैं..!*

करीब 23 घंटे के सफर के बाद उनका ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के समुद्र में लैंडिंग हुई।

15/07/2025

BREAKING: चंडीगढ़ में होटल की बिल्डिंग गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आंशका

14/07/2025
हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल प्रोफेसर असीम घोष जी!
14/07/2025

हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल प्रोफेसर असीम घोष जी!

युवा हैं देश का भविष्य, युवा स्वस्थ होगा तो समाज, प्रदेश और देश करेगा तरक्की-मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी     कृष्ण गर्ग ...
13/07/2025

युवा हैं देश का भविष्य, युवा स्वस्थ होगा तो समाज, प्रदेश और देश करेगा तरक्की-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

कृष्ण गर्ग

कैथल,13 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि करीब साढ़े 10 वर्षों से नशे की समस्या के खिलाफ हमारे युवा पूरे हरियाणा प्रदेश में एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। पिछले दिनों पूरे हरियाणा में नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन यात्रा निकाली गई, जिसमें करीब साढ़े 7 लाख से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा समाप्त होगा तो हमारा युवा स्वस्थ होगा और समाज, प्रदेश और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का विजन है, जिसे पूरा करने में युवाओं का अहम योगदान रहेगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार सुबह कैथल में अंबाला रोड पर आयोजित हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाने से पूर्व हजारों की संख्या में इस आयोजन में भाग ले रहे प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। हॉफ मैराथन के ब्रांड एंबेसडर पैरालम्पिक पदक विजेता हरविंदर सिंह व पर्वतारोही रीना भट्टी ने भी हाफ मैराथन में भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने स्वयं भी दौड़ लगाकर युवाओं को स्वस्थ रहने व नशे के खिलाफ एकजुट होने के लिए प्रेरित किया, ताकि प्रदेश को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जो व्यक्ति को ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को खोखला कर देती है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी कमजोर करता है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे युवा देश का भविष्य हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आज वे संकल्प लें की वे न तो स्वयं नशा करेंगे और दूसरों को भी नशा न करने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि यह हम सबका संकल्प है। इसको पूरा करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में भाग ले रहे हजारों की संख्या में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, खिलाड़ी, पुलिस के जवान, स्वयंसेवकों को देखकर उन्हें विश्वास है कि हरियाणा को नशा मुक्त करने का हमारा सपना अवश्य साकार होगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ रखने व उन्हें नशे की लत से दूर रखने के लिए प्रदेश में खेल सुविधाओं का विस्तार किया है। इसके साथ-साथ हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत मैराथन जैसे आयोजन करके युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों और युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए एक कार्यफ्म धाकड़ स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के स्तर पर शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आउटरीच कार्यक्रम के तहत पुलिस व जनता के बीच सहयोग व सामंजस्य स्थापित करने के लिए ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के साथ-साथ नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को समय दें। अगर कोई युवा गलत संगत में पड़ जाए तो उसे उस गर्त से निकालने का प्रयास करें। डीसी प्रीति व एसपी आस्था मोदी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।





युवाओं संग दौड़े मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी युवाओं के साथ दौड़ लगाई और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने रास्ते में लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने आयोजन स्थल पर पहुंच कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।



विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित



हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हॉफ मैराथन में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया। दस किलोमीटर की दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रकाश, द्वितीय स्थान पर मोहित तथा तृतीय स्थान पर रोहित वर्मा रहे। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर अंजली देवी, द्वितीय स्थान पर सुनीता, तृतीय स्थान पर बबिता रही। मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें क्रमश एक लाख रुपये, 75 हजार रुपये, 50 हजार रुपये के चैक व मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

वहीं 21 किलोमीटर की दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर नितेश कुमार, द्वितीय स्थान पर विकास, तृतीय स्थान पर मुकेश कुमार रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर सोनिका, द्वितीय स्थान पर अंकिता बेन, तृतीय स्थान पर नीता रानी रही। मुख्यमंत्री द्वारा प्रथम विजेता को 1 लाख 21 हजार, द्वितीय को 1 लाख तथा तृतीय विजेता को 75 हजार रुपये के चैक व मैडल पहनाकर सम्मानित किया।



ये रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक सतपाल जाम्बा, जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति सैनी, भाजपा वरिष्ठ नेता अशोक कुमार गुर्जर, जिला भाजपा प्रभारी अमरपाल राणा, पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक लीला राम, कुलवंत बाजीगर,जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल, नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, पूर्व चेयरमैन कैलाश भगत, पूर्व चेयरमैन अरूण सर्राफ, पूर्व जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, युवा भाजपा नेता तुषार ढांडा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी (कम्यूनिटी, पुलिसिंग एवं आउटरीच) पंकज नैन, डीसी प्रीति, एसपी आस्था मोदी, आरटीए गिरिश कुमार, जिप सीईओ सुरेश राविश, डीएमसी सुशील कुमार, एसडीएम अजय हुड्डा, एसडीएम अजय सिंह, एमडी शुगर मिल कृष्ण कुमार, अमरजीत छाबड़ा, सीएम आउट रीच कार्यक्रम से पंखुड़ी गुप्ता, अमरजीत छाबड़ा, सुरेश संधु, आदित्य भारद्वाज, हरपाल शर्मा, पार्षद लीलू सैनी, अशोक सैनी, जग्गा सैनी, अजीत चहल, देवीदयाल बरसाना, कुशल पाल सैन, ईश्म सिंह साकरा, कोच गुरमीत आदि मौजूद रहें।



हरियाणवी गीत, देशी खान-पान रहा आकर्षण का केंद्र

आयोजन स्थल पर मंच सहित रूट पर विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छटा बिखेर दी। वहीं किसानों ने प्रगतिशील खेती अपना कर देसी खान-पान को महत्व देते हुए बनाए गए पकवानों का प्रदर्शन किया। सीएम ने कई जगह रूक कर युवाओं का हौंसला बढ़ाया। इंग्लिश चैनल दौड़ कर पार करने वाले एडीसी दीपक बाबू लाल, एसडीएम कैप्टन परमेश ने भी 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई। सीएम ने उन्हें सम्मानित किया।



लोक संपर्क विभाग की टीम ने सुनाई रागिनी

कार्यक्रम में कैथल लोक संपर्क विभाग की टीम ने सीएम नायब सिंह द्वारा करवाए गए विकास कार्याें पर तैयार रागिनी का प्रदर्शन किया। सीएम नायब सिंह सैनी ने लोक कलाकारों का हौंसला बढ़ाया

24 घंटे बिजली देने की बात कर रहे मुख्यमंत्री कैथल में CM सैनी के ही जनसँवाद प्रोग्राम में बत्ती गुल !फरियादी अधिकारियों ...
13/07/2025

24 घंटे बिजली देने की बात कर रहे मुख्यमंत्री कैथल में CM सैनी के ही जनसँवाद प्रोग्राम में बत्ती गुल !फरियादी अधिकारियों ने करवाई सरकार की फजीहत

लापरवाही पर 5 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेशकैथल,12 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कैथल में अधिकारि...
13/07/2025

लापरवाही पर 5 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

कैथल,12 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कैथल में अधिकारियों की बैठक में पांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। इन अधिकारियों में एक्सईएन नगर परिषद कैथल, नगर पालिका पूंडरी व नगर पालिका सीवन के सचिव, ढांड मार्केट कमेटी सचिव व नगर पालिका पूंडरी के म्यूनिसिपल इंजीनियर शामिल हैं। इन अधिकारियों में एक्सईएन सहित नगर पालिकाओं के सचिवों के अधीन क्रमश: 864 दिन, 211 दिन व 191 दिनों से विकास कार्याें के लिए टेंडर लगाकर आगामी कार्रवाई न करने पर लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके अलावा ढांड मार्केट कमेटी सचिव पर एक शिकायतकर्ता की सुनवाई न करने की लापरवाही पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पीडि़त व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के पास चंडीगढ़ पहुंचा था। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बैठक में जिले में विभिन्न गांवों व शहरों में सड़कों के खराब हालत के फोटो दिखाकर अधिकारियों से एक-एक जवाब लिया। जिसमें लोक निर्माण, मार्केटिंग बोर्ड व स्थानीय निकाय के अधिकारियों को सुधार के सख्त निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों से बाहर निकल कर एक-एक सड़क की जांच करें। जहां भी गड्डा दिखे, उसे तुरंत भरवाएं। अगर लोगों की सड़कों के संबंध में गड्डों की शिकायत पहुंची तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने डीसी को सभी विभागों द्वारा लगाए गए टेंडरों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि पता लगाया जा सके कि किस विभाग में टेंडर कब से लंबित है। साथ ही सड़कों की रिपोर्ट भी तैयार करने के निर्देश दिए। सीएम ने गांव जाखौली में सड़क पर आ गए तालाब के पानी, फरल पीएचसी के निर्माण में देरी, गुहला में माइनर मुरम्मत संबंधी टेंडर, करोड़ा गांव की सड़क व तालाब, ढांड रविदास धर्मशाला रोड, चंदाना गेट पर खराब पड़े शौचालयों, कलायत बस अड्डे पर बनाए गए शौचालय, करोड़ा से रमाना सड़क के फोटो दिखाकर अधिकारियों से एक-एक जवाब लिया। साथ ही सख्त लहजे में निर्देश दिए कि इन सभी को तुरंत दुरुस्त करें। मुख्यमंत्री ने शहर में लंबे समय से लंबित कार्य सिटी स्कवेयर का फिर से टेंडर करके काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ शहर में मल्टीपर्पज पार्किंग को पीपीपी मोड पर जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। वक्फ बोर्ड संबंधी शिकायत पर सीएम ने प्रदेशस्तरीय समिति के माध्यम से समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने ग्योंग ड्रेन को कवर करने या इसमें बड़े पाइप डालकर काम पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही राजौंद महिला कॉलेज के भवन को पांच एकड़ भूमि में ही बहु मंजिला बनाए जाने के निर्देश दिए और कहा कि इसके लिए सरकार ने नियमों में छूट दे दी है। सीएम ने महर्षि वाल्मीकि विश्वविद्यालय के लंबित कार्य को जल्द पूरा करने के साथ-साथ इसके बीच में से गुजर रही ड्रेन के सौंदर्यकरण व इसके ऊपर से रास्ता देने के लिए अलग से टेंडर लगाने के निर्देश दिए। सीएम ने कलायत की कपिलमुनी माइनर व कैथल की वृद्घकेदार झील सहित जिले के खेल स्टेडियम व व्यायामशालाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कैथल में समाधान शिविरों में आई शिकायतें के समाधान में अव्वल रहने पर सराहना भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को लोगों के प्रति जवाबदेही है। लोगों की सुनवाई करें। उनके चक्कर न लगाएं। छोटे-छोटे कार्याें को पूरा करके लोगों की अधिकतर समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। इसीलिए अधिकारी खुद जवाब देही तय करें और विकास कार्याें में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति जिलास्तर पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण चंडीगढ़ में मेरे पास शिकायत लेकर आता है तो ऐसे अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब हरियाणा में एक व्यवस्था बनाई जा रही है, जिसमें एसएचओ को संबंधित थाना के लोगों के हिसाब से नंबर मिलेंगे।
डीसी प्रीति ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलवाया कि उनके निर्देशानुसार जल्द से जल्द लंबित कार्य पूर होंगे। उन्होंने मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, विधायक सतपाल जांबा, पूर्व मंत्री कमेलश ढांडा, पूर्व विधायक लीला राम, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग सहित अनेक अधिकारी व नेतागण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का आह्वान- ज्यादा से ज्यादा लोग पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा बिजली बिल करें कम1 लाख घरों की छत...
12/07/2025

मुख्यमंत्री का आह्वान- ज्यादा से ज्यादा लोग पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा बिजली बिल करें कम

1 लाख घरों की छतों पर मुफ्त 2 किलोवाट सोलर सिस्टम का टारगेट पूरा होते ही अगले 1 लाख घरों पर ओर सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य

कैथल के प्यौदा गांव में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

प्यौदा गांव के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने की 21 लाख रुपये देने की घोषणा
कृष्ण गर्ग
कैथल, 12 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी शनिवार को कैथल के गांव प्यौदा में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम इस योजना के लाभार्थी के घर की छत पर लगे सोलर रूफटॉप सिस्टम को देखा और इसके लाभ के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गांव के विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में इस योजना की शुरूआत भी कैथल जिले से ही हुई थी और आज उन्होंने स्वयं लाभार्थी के घर पर इस सोलर सिस्टम को देखा है। सोलर सिस्टम से जहां एक ओर हमें ग्रीन ऊर्जा मिलती है, वहीं लोगों को बिजली के बिलों में भी बड़ी राहत मिल रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं और अपने बिजली बिल को कम से कम करें।

इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में 1 लाख घरों की छतों पर मुफ्त में 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा है। यह सिस्टम अंत्योदय परिवारों के घरों की छतों पर लगाया जा रहा है। जैसे ही 1 लाख परिवारों का लक्ष्य पूरा होगा, अगले 1 लाख और परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक 26 हजार परिवार इस योजना का लाभ ले चुके हैं। कैथल में अभी तक 1707 परिवारों ने योजना के अंतर्गत सोलर सिस्टम लगवाया है।

भारी-भरकम बिलों से मिल रही निजात

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये तक है, उन परिवारों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार सोलर सिस्टम लगवाने पर सब्सिडी दे रही है। इससे लोगों को भारी-भरकम बिलों से निजात मिल रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से यह योजना शुरू हुई और इस तरह का सिस्टम खड़ा हुआ। उन्होंने योजना का लाभ लेने वाले समस्त लाभार्थियों को बधाई दी।

म्हारा गांव जगमग गांव योजना के अंतर्गत 24 घंटे मिल रही बिजली

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज प्रदेश के साढ़े 6 हजार गांवों में से 5800 से ज्यादा गांवों को म्हारा गांव जगमग गांव योजना के अंतर्गत 24 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने बचे हुए शेष गांवों को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले सरकार बिजली बिलों पर अपनी मर्जी से सरचार्ज लगाती थी, जिससे उपभोक्ता का बिजली बिल ज्यादा आता था, लेकिन हमने सरचार्ज को माफ करके उपभोक्ताओं को राहत देने का काम किया है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को पीएम मुफ्त बिजली घर योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, जिला परिषद के चेयरमैन कर्मवीर कौल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर, जिला प्रशासन की ओर डीसी प्रीति, एसपी आस्था मोदी, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, ग्राम सरपंच रेखा
सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

12/07/2025

कैथल में संबोधित करते हुए प्रदेश के
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

12/07/2025

जिला कैथल के गांव प्यौदा में हरियाणा के मुख्यमंत्री।

इटली भेजने के नाम 5.55 लाख रुपए ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तारकैथल, 12 जुलाई। विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर रुपए ठगने वाले...
12/07/2025

इटली भेजने के नाम 5.55 लाख रुपए ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 12 जुलाई। विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर रुपए ठगने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए इटली भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगने के मामले में एक आरोपी को इकनॉमिक सैल द्वारा काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव मोहना निवासी कंवरपाल की शिकायत अनुसार उसके 2 बेटे व एक बहू इटली में रहते हैं। ऐसे में उसके बेटे के साले पूंडरी निवासी सुशील भी इटली जाने की इच्छा कर रहा था। आरोपी एजेंट विक्रम मैहला निवासी महमदपुर जिला करनाल ने उसको बातों में फंसा लिया और कहा कि वह उसको 45 दिन में इटली भेज देगा। इसके बदले उसको 17 लाख रुपए देने होंगे। इसमें से आरोपी ने 5.55 लाख रुपए अलग-अलग खर्च बताकर ले लिए और बाकी पैसे इटली पहुंचकर देने के लिए कहा। जब 45 दिन पूरे होने पर भी इटली का वीजा नहीं आया तो वह उससे पैसे वापस मांगने लगे, लेकिन उसने पैसे वापस नहीं दिए। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच इकनॉमिक सैल के एसआई कुलबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी जिला करनाल के गांव महमुदपुर न वासी विक्रम मेहला को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।

-------------------------

Address

FL

Telephone

+19416649002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik janclub news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share