थानेसर की आवाज़

थानेसर की आवाज़ थानेसर की आवाज़ अगर पसंद आया लाइक करें ? Due to technical issues of Facebook we cannot upload stories
(1)

आज दिनांक 30.04.2025 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, कुरुक्षेत्र के IQAC के सानिध्य में  उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ  द्वा...
30/04/2025

आज दिनांक 30.04.2025 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, कुरुक्षेत्र के IQAC के सानिध्य में उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ द्वारा Entrepreneurship Skills- A Pathway to Employability विषय पर शैक्षणिक विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया जिसके रिसोर्स पर्सन पर डा. जसविंदर कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज, सेंटर ऑफ ट्रेनिंग, एंटरप्रेन्योरशिप एंड एम्प्लॉयमेंट, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने छात्राओं को रोजगार के विभिन्न अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट के साथ उद्यमिता के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में भी जागरूक किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की 97 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ मीनाक्षी ने रिसोर्स पर्सन्स का स्वागत करते हुए छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डा . गगनदीप कौर ने छात्राओं को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ उन्होंने उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर श्रेष्ठ एवं उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। अंत में डॉ सपना ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट सेल के सभी सदस्य उपस्थित थे।

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल (कुरुक्षेत्र) में एक रंगीन और उल्लासपूर्ण 'फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी' का आयोजन वाणिज्य विभ...
30/04/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल (कुरुक्षेत्र) में एक रंगीन और उल्लासपूर्ण 'फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी' का आयोजन वाणिज्य विभाग के द्वारा किया गया। इस उत्सव का थीम पर्यावरण संरक्षण के आधार पर “लेट'एस प्लेज टू बी ग्रीन” रखा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने समय की मांग के अनुसार उपयुक्त थीम रखा है। उन्होंने छात्राओं को जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। फेयरवेल उत्सव का मुख्य आकर्षण 'मिस फेयरवेल प्रतियोगिता' रही, जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और आकर्षण का प्रदर्शन किया। मोहक को 'मिस फेयरवेल' के ताज से नवाजा गया, जबकि अन्य उत्कृष्ट प्रतिभागियों जसमीत को मिस ग्रेसफुल, अंजलि को मिस चीयरफुल, गेनू को मिस एलीगेंट तथा रेखा को मिस कॉन्फिडेंट की विशेष उपाधियांदी गई। फ्रेशर पार्टी में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने भी उत्साह और जोश से भाग लिया। कठिन प्रतियोगिता के बीच, बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा सेजल को 'मिस फ्रेशर' के प्रतिष्ठित ताज से नवाजा गया, जबकि अन्य उत्कृष्ट प्रतिभागियों रिया को मिस ग्रेसफुल, खुशी को मिस चीयरफुल, अर्जिता को मिस एलीगेंट, कमलप्रीत को मिस कॉन्फिडेंट से नवाजा गया। कार्यक्रम में रंगीन प्रस्तुतियाँ, जीवंत संगीत और दिल से भाषण दिए गए, जो नए छात्राओं के लिए एक सुंदर शुरुआत और पुरानी बैच के लिए एक यादगार विदाई बन गई। मिस फेयरवेल के चुनाव के लिए निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ नविता, डॉ श्रेष्ठा तथा मिस मोनिका ने निभाई तथा मिस फ्रेशर के चुनाव के लिए निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ सीमा देवी, मिस पूजा तथा रेनू शर्मा ने निभाई। डॉ. सीमा पांडे और श्रीमती प्रीति शर्मा ने भी छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का समापन डॉ मीनाक्षी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

29/04/2025

ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन

पलवल। गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, पलवल (कुरुक्षेत्र) ने महाराजा अग्रसेन कॉलेज फॉर वूमेन, झज्जर के संयुक्त तत्वाधान से दिनांक 26 अप्रैल 2025 को साइकोलॉजी विषय पर एक ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में मनोविज्ञान विषय के प्रति रुचि एवं जागरूकता बढ़ाना तथा उनके बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना था।

इस प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 50 महाविद्यालयों से कुल 232 पंजीकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 117 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभागियों ने उत्साह और ज्ञान का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए मनोविज्ञान विषय की अपनी समझ को दर्शाया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदिता ( सुपुत्री श्री विकास कुमार), बीए द्वितीय वर्ष, गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला कैंट की छात्रा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर लिसा ए फ्रांसिस (सुपुत्री श्री एलन फ्रांसिस), बीए प्रथम वर्ष, आरटीएमएनयू हिसलॉप कॉलेज, नागपुर की छात्रा रहीं। वहीं तृतीय स्थान हिसलॉप कॉलेज, नागपुर के ही बीए प्रथम वर्ष के छात्र निखिल लंकेश्वर बुरड़े ( पुत्र श्री लंकेश्वर बुरड़े) ने हासिल किया।

इस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, पलवल (कुरुक्षेत्र) एवं प्राचार्या डॉ माधवी शर्मा, महाराजा अग्रसेन कॉलेज फॉर वूमेन, झज्जर ने डॉ पूनम बागी प्रोफेसर, मनोविज्ञान एवं डॉ नीतू जैन असिस्टेंट प्रोफेसर को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की।

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, कुरुक्षेत्र में प्राचार्या डॉक्टर गगनदीप कौर के मार्गदर्शन में आइक्यूएसी के बैनर तले रोजग...
25/04/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, कुरुक्षेत्र में प्राचार्या डॉक्टर गगनदीप कौर के मार्गदर्शन में आइक्यूएसी के बैनर तले रोजगार, निर्देशन एवं परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा साइंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर द्वारा छात्राओं को आशीर्वचन देकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में चीफ प्रॉक्टर प्रो . डॉ मीनाक्षी ने रिसोर्स पर्सन सूर्यांश सिंह, मैनेजर, टाइम्स प्रो का विधिवत स्वागत किया। मंच की मेज़बानी श्रीमती सीमा नाहर, संयोजिका साइंस क्लब ने की। टाइम्स प्रो की तरफ से आए श्री सुर्यांश सिंह ने छात्राओं को रिज्यूम की अहमियत के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट रिज्यूम बनाने की विधि एवं जोब रेडी कोर्सेज के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को टाइम्स प्रो पर उपलब्ध विभिन्न कार्यशालाओं के बारे में बताया। जल्दी और अच्छा रिज्यूम तैयार करने पर छात्राओं को उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर ने इस तरह के कार्यक्रम को आयोजन करने के लिए प्लेसमेंट सेल एंड साइंस क्लब को बधाई दी। इस कार्यक्रम के दौरान प्रो पूनम बागी डॉ . श्रेष्ठा, संयोजिका रोजगार, निर्देशन एवं परामर्श प्रकोष्ठ, डॉ .सपना, श्री विनय कुमार पाठक, डॉ कोमल, सुश्री पूजा भोरिया, सुश्री रीना ने अपनी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यशाला के अंत में औपचारिक तौर से धन्यवाद ज्ञापन डॉ सतीश गर्ग द्वारा किया गया।कार्यशाला में 95 छात्राओं ने भाग लिया।

पलवल कॉलेज में  विदाई समारोह का हुआ आयोजनकुरुक्षेत्र 22 अप्रैल: राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, कुरुक्षेत्र के कला  संकाय...
23/04/2025

पलवल कॉलेज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

कुरुक्षेत्र 22 अप्रैल: राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, कुरुक्षेत्र के कला संकाय में अंतिम वर्ष की छात्राओं के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस समारोह में बी.ए . द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने मिलकर बी.ए तृतीय वर्ष की छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य कामना के साथ विदाई दी गई।

इस भव्य समारोह की शुरुआत कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. मीनाक्षी ने छात्राओं को अपना आशीर्वचन देकर की । उन्होंने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक संदेश दिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक सुंदर श्रृंखला प्रस्तुत की गई, जिसमें छात्राओं ने नृत्य, संगीत और कविता पाठ के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए। विदाई समारोह में छात्राओं ने कॉलेज में बिताए पलों की मधुर स्मृतियों साझा किया । छात्राओं ने अपने सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति स्नेह व आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर छात्राओं को उनकी विशेष प्रतिभाओं के लिए सम्मानित भी किया गया। मिस फेयरवेल का खिताब हिमानी को दिया गया, जबकि पायल को बेस्ट डांसर व भारती को बेस्ट मुस्कुराहट का पुरस्कार दिया गया। बिंदु को बेस्ट लीडर, और जानवी को बेस्ट सिंगर के खिताब से नवाजा गया। इस रंगारंग समारोह का समापन का आभार अंतिम वर्ष की छात्राओं ने किया । यह कॉलेज के लिए भावुक क्षण है लेकिन इस प्रेरणादायक आयोजन छात्राओं के दिलों में हमेशा के लिए एक खास याद बनकर रहेगा । कार्यक्रम में शिक्षण व गैर शिक्षण विभाग भी शामिल रहा।

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 21.04.2025 को पोस्टर मेकिंग तथा भाषण प्रति...
22/04/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 21.04.2025 को पोस्टर मेकिंग तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां भाषण प्रतियोगिता में 11 तथा पोस्टर मेकिंग में 23 छात्राओं ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग में बीए प्रथम वर्ष की ज्योति ने प्रथम, भारती ने द्वितीय तथा बीए द्वितीय वर्ष की आरती फूले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं भाषण प्रतियोगिता में BA द्वितीय वर्ष की पारुल ने प्रथम एवं बीए प्रथम वर्ष की आशा ने द्वितीय तथा वैशाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल की भूमिका वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका Ms. सीमा पाण्डेय एवं Ms. प्रीति शर्मा तथा गणित विभाग के प्राध्यापक डा जितेंद्र कुमार ने निभाई।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. गगनदीप कौर ने सभी प्रतिभागी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं विजेता छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया तथा इस प्रकार की अन्य गतिविधियों में भाग लेने सराहना की।

अंत में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष श्री विनय पाठक ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए निर्णायक मंडल तथा सभी प्रतिभागी एवं उपस्थित छात्राओं का ध्यान्यवाद किया।

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र के वाणिज्य विभाग एवं पूर्व छात्र समन्वय प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान प्राचार्...
18/04/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र के वाणिज्य विभाग एवं पूर्व छात्र समन्वय प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर के नेतृत्व में 18 अप्रैल 2025 को एक *पूर्व छात्रा व्याख्यान श्रृंखला* का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व छात्राओं के अनुभवों और विचारों को वर्तमान विद्यार्थियों के साथ साझा करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मीनाक्षी (संयोजक, पूर्व छात्रा समन्वय प्रकोष्ठ) द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने पूर्व छात्राओं की भागीदारी को संस्था के भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण बताया।

पहला व्याख्यान सुश्री कुलजीत कौर(सहायक प्राध्यापक, एस.डी. कॉलेज, अंबाला कैंट) द्वारा "मार्केटिंग क्षेत्र में करियर के अवसर" विषय पर दिया गया। उन्होंने डिजिटल युग में मार्केटिंग के नए रुझानों, आवश्यक कौशलों और संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

दूसरा व्याख्यान सुश्री पूजाद्वारा "मानवाधिकारों की समझ" विषय पर प्रस्तुत किया गया। उन्होंने मानवाधिकारों के मूल सिद्धांतों, समाज में उनकी प्रासंगिकता एवं प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका पर विचार साझा किए।

अंतिम सत्र सुश्री रोशनी द्वारा "तनाव प्रबंधन की तकनीकें" विषय पर लिया गया। उन्होंने तनाव को प्रबंधित करने के व्यावहारिक उपायों एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर चर्चा की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा पांडेय ने बहुत ही सुंदरता से किया और सभी वक्ताओं का परिचय दिया । कार्यक्रम का समापन डॉ. पुनम देवी बागी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस व्याख्यान श्रृंखला में 56 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने प्रश्नों से चर्चा को और भी समृद्ध किया। यह आयोजन पूर्व छात्राओं की उपलब्धियों को उजागर करने के साथ-साथ छात्राओं को प्रेरित करने का एक उत्कृष्ट मंच सिद्ध हुआ।

इस सफल आयोजन में डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. श्रेष्ठा और डॉ. सपना (पूर्व छात्रा समन्वय प्रकोष्ठ सदस्य), श्रीमती प्रीति शर्मा एवं श्री विनय कुमार पाठक की विशेष भूमिका रही।

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, कुरुक्षेत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ गगनदीप कौर के दिशा निर्देशन में तथा  यूथ रेड ...
18/04/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, कुरुक्षेत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ गगनदीप कौर के दिशा निर्देशन में तथा यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ सीमा पांडे के नेतृत्व में हरियाणा अग्नि सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान जो की 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलाया जा रहा है के अंतर्गत महाविद्यालय में फायरमैन तथा प्रशिक्षक श्री गुरप्रीत सिंह जी द्वारा छात्राओं, टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्यों को अग्नि सुरक्षा के संबंध में कारण तथा बचाव के विषय में विस्तार से बताया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्राओं तथा महाविद्यालय के स्टाफ के सदस्यों को अग्नि सुरक्षा यंत्रों के उपयोग के बारे में परिचित कराया गया। श्री गुरप्रीत सिंह ने अग्नि कितने प्रकार की होती है और किस प्रकार की अग्नि पर किस प्रकार के यंत्र का प्रयोग किया जाना चाहिए इसके बारे में विस्तार से बताया तथा गुरप्रीत सिंह जी की टीम के द्वारा सभी यंत्रों का प्रयोग करना भी सिखाया गया। छात्राओं ने तथा स्टाफ के सदस्यों ने भी अग्नि से सुरक्षा यंत्रों का प्रयोग करके देखा। यह भी बताया गया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में 112 नंबर पर फोन करके आपदा की जानकारी दी जा सकती है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ गगनदीप कौर नाम छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अग्नि सुरक्षा विभाग आपदा प्रबंधन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है हम समय पर दुर्घटना की सूचना देकर उनके इस कार्य में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। महाविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल डॉ मीनाक्षी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी कहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी दिखे तो हम सभी को उन्हें रास्ता देना चाहिए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की 350 छात्राओं तथा सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्यों ने सक्रियता से भाग लिया।

प्रेस विज्ञप्तिराजकीय कन्यामहाविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह गरिमापूर्ण ढंग से संपन्नएनएसएस इकाई एवं महत्व...
18/04/2025

प्रेस विज्ञप्ति
राजकीय कन्यामहाविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न

एनएसएस इकाई एवं महत्वपूर्ण दिवस समारोह समिति एवं के संयुक्त तत्वावधान में, कार्यवाहक प्राचार्या, डॉ मीनाक्षी के मार्गदर्शन से
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन राजकीयकन्यामहाविद्यालय परिसर में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ किया गया। साथ ही साथ श्रीमती बीरेन्द्र, विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग के नेतृत्व में बाबा साहब के विचारों को विद्यार्थियों के साथ साझा करने के लिए एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया| कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 1:00 बजे कक्ष संख्या 06 में किया गया, जिसमें प्राचार्या प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं एनएसएस स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मोनिका द्वारा किया गया, जिन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारों एवं उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महिलाओं के अधिकार, शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय का अग्रदूत बताया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों ने भी अपने विचार साझा किए| हिन्दी विभाग से
प्रो. कृष्ण ने भारतीय संविधान निर्माण में डॉ. अंबेडकर की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाबा साहब का मानना था कि वर्गहीन समाज गढ़ने से पहले समाज को जातिविहीन करना होगा। आज महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए हमारे पास जो भी संवैधानिक सुरक्षाकवच, कानूनी प्रावधान और संस्थागत उपाय मौजूद हैं। इसका श्रेय किसी एक मनुष्य को जाता है वे हैं डॉ. भीमराव अम्बेडकर। रासायनिक विभाग से, प्रोफेसर सीमा नहर ने अपने विचार साझा करते हुए हिंदू कोड बिल पर प्रकाश डाला और बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने किस प्रकार महिलाओं के अधिकारों की पुरजोर वकालत की। प्रोफेसर पूनम बागी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की विश्व स्तर पर महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल भारत ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व में सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के प्रतीक माने जाते हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर का चिंतन और संघर्ष आज भी कई देशों में सामाजिक आंदोलनों को प्रेरणा प्रदान करता है। प्रोफेसर विनय पाठक ने अपने संबोधन में समाज में व्याप्त ऊँच-नीच और भेदभाव की समस्या पर प्रकाश डाला। प्रो. पाठक ने यह भी कहा कि आज भी कुछ लोगों की मानसिकता के कारण समाज में विभाजन और भेदभाव की भावना देखने को मिलती है, जो कि एक सजग और संवेदनशील समाज के लिए खतरा है। प्रोफेसर सतबीर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होने चाहिए, बल्कि उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करना ही हमारा सच्चा कर्तव्य है। कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक प्राचार्या, डॉ मीनाक्षी ने कार्यक्रम के सभी आयोजकों को बधाई दी एवं उपस्थित सभी सदस्यों से प्रेम और सद्भावना की प्रतिज्ञा लेने की गुहार लगायी जिसमें सभी ने समाज में समानता, बंधुत्व और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया। यह समारोह न केवल डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर था, बल्कि उनके सिद्धांतों और विचारों को आत्मसात करने का प्रेरणास्रोत भी बना। कॉलेज परिवार ने उनके आदर्शों पर चलने और एक समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प लिया।

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र में आज नइपी समिति द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें श्री आर.सी. पू...
03/04/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र में आज नइपी समिति द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें श्री आर.सी. पूनिया रिसोर्स पर्सन की भूमिका के रूप में उपस्थित रहे। श्री आर.सी. पूनिया ने कॉलेज के यूजी और पीजी छात्राओं को इंटर्नशिप के महत्व और अवसरों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या, डॉ गगनदीप कौर जी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर इस प्रकार की कार्यशालाओं के महत्व पर जोर दिया और इस पहल को सराहा।
इसके बाद, श्री पूनिया ने इंटर्नशिप के लाभ, इसके विभिन्न प्रकार, और छात्रों को उनके करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप के कैसे अवसर मिल सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अद्वितीय अवसर प्रदान करती है, जो उन्हें अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करती है।
शुरुआती सत्र में महाविद्यालय की चीफ प्रॉकटर एवं नइप इंचार्ज प्रोफेसर मीनाक्षी ने छात्राओं को इंटर्नशिप के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इंटर्नशिप नइपी का एक अहम हिस्सा है और सभी छात्राओं के लिए अनिवार्य है।
कार्यक्रम का समापन प्रो बीरेंद्र कौर के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिन्होंने सभी उपस्थित प्राध्यापकों और छात्राओं का आभार व्यक्त किया और इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।इस कार्यशाला ने छात्रों को इंटर्नशिप के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें इस दिशा में अपने कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय का पूरा परिवार उपस्थित रहा।

राजकीय कन्या महाविद्यालय , पलवल, कुरुक्षेत्र में गृह विज्ञान विभाग द्वारा चल रही तीन दिवसीय बेकरी कार्यशाला आज सफलतापूर्...
03/04/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय , पलवल, कुरुक्षेत्र में गृह विज्ञान विभाग द्वारा चल रही तीन दिवसीय बेकरी कार्यशाला आज सफलतापूर्वक समपन्न हुई। इस आयोजन में रिसोर्स पर्सन के रूप में महाविद्यालय की बी.ए. होम साइंस की पूर्व छात्रा भावना को आमंत्रित किया गया था । गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ श्रेष्ठा ने बताया कि यह वर्कशॉप बेकिंग के विभिन्न पहलुओं को सीखने के लिए छात्राओं के लिए एक बेहतरीन अवसर के रूप में सामने आई। कार्यशाला में छात्राओं को केक का बेस, ड्राई केक, फ्रूट केक, कस्टर्ड केक, कपकेक, ब्राउनी और आइसिंग जैसी बेकरी उत्पाद बनाने की कला सिखी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर ने इस कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा, "यह कार्यशाला हमारी छात्राओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रही । बेकिंग सिर्फ एक कला नहीं, बल्कि एक सफल व्यवसाय भी बन सकता है। साथ ही उन्होंने गृह विज्ञान विभाग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कुरुक्षेत्र के एक छोटे से गांव जिरबड़ी की रहने वाली भावना का अनुभव और सफलता हमारे छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भावना ने इस मौके पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अपने ही महाविद्यालय में एक उद्यमी की तरह आकर अपने अनुभव को छात्राओं के साथ साझा करने का मौका मिला। इसके लिए भावना ने अपने प्राध्यापकों का आभार प्रकट किया। इस कार्यशाला में ४० छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर महाविद्यालय की चीफ प्रॉकटर डॉ मीनाक्षी, डॉ रूपा गुप्ता, प्रो़ बीरेंदर कौर, प्रो़ पूनम बागी एवं डॉ सीमा पांडे आदि मौजूद रहे।

राजकीय कन्या महाविद्यालय , पलवल, कुरुक्षेत्र में गृह विज्ञान विभाग द्वारा आज से तीन दिवसीय बेकरी कार्यशाला का आयोजन किया...
01/04/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय , पलवल, कुरुक्षेत्र में गृह विज्ञान विभाग द्वारा आज से तीन दिवसीय बेकरी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में रिसोर्स पर्सन के रूप में महाविद्यालय की बी.ए. होम साइंस की पूर्व छात्रा भावना को आमंत्रित किया गया है। गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ श्रेष्ठा ने बताया कि यह वर्कशॉप बेकिंग के विभिन्न पहलुओं को सीखने के लिए छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी।कार्यशाला में छात्राओं को केक का बेस, ड्राई केक, फ्रूट केक, कस्टर्ड केक, कपकेक, ब्राउनी और अन्य बेकरी उत्पाद बनाने की विधियां सिखाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला छात्राओं को बेकिंग की दुनिया से परिचित कराने और उन्हें इस क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में जानकारी देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर ने इस कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा, "यह कार्यशाला हमारी छात्राओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बेकिंग सिर्फ एक कला नहीं, बल्कि एक सफल व्यवसाय भी बन सकता है। कुरुक्षेत्र के एक छोटे से गांव जिरबड़ी की रहने वाली भावना का अनुभव और सफलता हमारे छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। हम उम्मीद करते हैं कि यह कार्यशाला छात्राओं को उनके हुनर को पहचानने और उसे सही दिशा में विकसित करने में मदद करेगी।" मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भावना ने इस कार्यशाला के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अपने ही महाविद्यालय में एक उद्यमी की तरह आकर अपने अनुभव को छात्राओं के साथ साझा करने का मौका मिला। बेकिंग न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देती है, बल्कि यह एक लाभकारी करियर भी हो सकता है। मैं उम्मीद करती हूं कि इस कार्यशाला से छात्राओं को न केवल बेकिंग के गुर मिलेंगे, बल्कि वे अपने भविष्य में इस कला को एक व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।"

Address

Thanesar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when थानेसर की आवाज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to थानेसर की आवाज़:

Share

थानेसर की आवाज़

Thanesar ki Awaz थानेसर की आवाज़ थानेसर हरियाणा का एक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज है , थानेसर हरियाणा की लेटेस्ट न्यूज़ थानेसर कुरूक्षेत्र एवं हरियाणा प्रदेश की हर खबर को देखने के लिए धन्यवाद , अगर चैनल पसंद आया लाइक करें और अपने दोस्तों को साथ शेयर करें , थानेसर की आवाज़ यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को सब्स्क्राइब करना न भूलें. यहाँ आपको नियमित रूप से थानेसर और कुरुक्षेत्र की न्यूज के वीडियोज मिलते रहेंगे। आपका अपना दीपक फौजी