
30/04/2025
आज दिनांक 30.04.2025 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, कुरुक्षेत्र के IQAC के सानिध्य में उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ द्वारा Entrepreneurship Skills- A Pathway to Employability विषय पर शैक्षणिक विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया जिसके रिसोर्स पर्सन पर डा. जसविंदर कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज, सेंटर ऑफ ट्रेनिंग, एंटरप्रेन्योरशिप एंड एम्प्लॉयमेंट, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने छात्राओं को रोजगार के विभिन्न अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट के साथ उद्यमिता के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में भी जागरूक किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की 97 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ मीनाक्षी ने रिसोर्स पर्सन्स का स्वागत करते हुए छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डा . गगनदीप कौर ने छात्राओं को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ उन्होंने उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर श्रेष्ठ एवं उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। अंत में डॉ सपना ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट सेल के सभी सदस्य उपस्थित थे।