थानेसर की आवाज़

  • Home
  • थानेसर की आवाज़

थानेसर की आवाज़ थानेसर की आवाज़ अगर पसंद आया लाइक करें ? Due to technical issues of Facebook we cannot upload stories
(1)

प्रेस नोटप्रोफिटनेस जिम में डांडिया नाइट ने बांधा समां संगीत और जोश से भरपूर डांडिया सेलिब्रेशन प्रोफिटनेस जिम में धूमधा...
25/09/2025

प्रेस नोट

प्रोफिटनेस जिम में डांडिया नाइट ने बांधा समां

संगीत और जोश से भरपूर डांडिया सेलिब्रेशन प्रोफिटनेस जिम में धूमधाम से आयोजित हुआ। जिम के डायरेक्टर श्री तबिश चौधरी के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत मां भगवती पूजन से हुई। जिम स्टाफ ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत कर उत्सव का माहौल और खास बना दिया।

कार्यक्रम के संपूर्ण आयोजन में तबिश चौधरी की अहम भूमिका रही। तबिश चौधरी ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए सभी को फिटनेस के साथ सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़े रहने का संदेश भी दिया।

शानदार कोरियोग्राफी ने शाम की रौनक बढ़ा दी। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर संदीप सोनी ने पारंपरिक गरबा और आधुनिक डांडिया स्टेप्स का ऐसा संगम तैयार किया कि 25 प्रतिभागियों ने मंच पर ऊर्जा और रंगों की छटा बिखेर दी। ताल और उत्साह से भरे इन नृत्यों ने प्रतिभागियों को देर तक झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में जिम प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों और मेहमानों का धन्यवाद किया और आगे भी ऐसे जीवंत सांस्कृतिक आयोजन जारी रखने का आश्वासन दिया।

दिनांक 20 सितम्बर 2025 को राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल, कुरुक्षेत्र के युवा रेड क्रॉस सेल द्वारा प्राचार्या डॉ गगनदीप ...
20/09/2025

दिनांक 20 सितम्बर 2025 को राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल, कुरुक्षेत्र के युवा रेड क्रॉस सेल द्वारा प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर के दिशा निर्देशन में आयुर्वेदिक आहार पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। युवा रेड क्रॉस सेल की संयोजिका डॉ श्रेष्ठा ने इस विषय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को इस व्याख्यान का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ. दलविंदर शर्मा (नाड़ी शास्त्र विशेषज्ञ एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ, मोहाली) ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्राचार्या डॉ. गगनदीप कौर ने औपचारिक स्वागत करते हुए आयुर्वेद को जीवन शैली में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। अपने व्याख्यान में डॉ. दलविंदर शर्मा ने स्वस्थ जीवन शैली के महत्व, संतुलित आहार हेतु खाद्य पदार्थों के उचित संयोजन, भोजन ग्रहण करने के सही समय, ध्यान एवं आयुर्वेदिक पद्धतियों के दैनिक जीवन में प्रयोग पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। व्याख्यान के उपरांत उन्होंने प्राध्यापिकायों एवं विद्यार्थियों की नाड़ी परीक्षण भी की, जिससे विद्यार्थियों को आयुर्वेदिक जीवनशैली के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी मिली। इस व्याख्यान में कुल 112 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंत में डॉ. श्रेष्ठा ने रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सदस्य डॉ. मीनाक्षी, डॉ. रूपा, श्रीमती बीरेंद्र कौर, डॉ. पूनम बागी , डॉ. सीमा पांडेय, श्रीमती शमा, डॉ. सपना, पूजा भोरिया, डॉ. कोमल, मनिषा, प्रीति शर्मा, पुष्पांजलि एवं मोनिका भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की सफलता में युवा रेड क्रॉस के सभी सदस्यों कोमल गर्ग, पुष्पांजलि एवं प्रीति शर्मा का विशेष योगदान रहा।
साथ ही गृह विज्ञान विभाग द्वारा best out of waste प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ मंजू, मिस मोनिका एवं मिस पूजा ने निभाई । इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने पुराने अखबार, पत्थर कांच के टुकड़े, ऊन आदि का इस्तेमाल करके बहुत ही उपयोगी वस्तुएं बनाई। प्रतियोगिता में स्वाति एम ए हिस्ट्री ने प्रथम स्थान अर्जित किया। वहीं सुहानी व काजल द्वितीय स्थान पर रही और मुसकान तृतीय स्थान पर रही। बीकॉम की भूमिका एवं तनिष्का को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी।

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र में कॉलेज प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर एवम वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ मीनाक्षी एवं रो...
20/09/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र में कॉलेज प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर एवम वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ मीनाक्षी एवं रोजगार प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ सीमा पांडे के दिशा निर्देशों के तहत रोजगार प्रकोष्ठ एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में “प्रतिभूति बाजार में कार्य करने हेतु आवश्यक विश्लेषणात्मक कौशल” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सुनील कुमार, एडवोकेट, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, कुरुक्षेत्र रहे। उन्होंने छात्राओं को प्रतिभूति बाजार (Security Market) की कार्यप्रणाली, निवेश के अवसरों तथा उसमें सफलता पाने के लिए आवश्यक विश्लेषणात्मक कौशल के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूँजी बाज़ार में सफल होने के लिए गहन अध्ययन, तर्कशक्ति और सही निर्णय क्षमता का होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यशाला में कुल 68 छात्राओं ने भाग लिया और वक्ता से विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉ गगनदीप कौर ने प्लेसमेंट सेल एवं वाणिज्य विभाग को शुभकामनाएं दी एवं इस तरह की गतिविधि करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही डॉ. मीनाक्षी ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर मिस शमा,डॉ मंजू कोमल गर्ग, मनीषा, पुष्पाजलि एवं प्रीती शर्मा उपस्थित रहे।

प्रैस नोटराजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल (कुरुक्षेत्र) में दिनांक 17 सितम्बर 2025 को प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर के दिशानिर्...
17/09/2025

प्रैस नोट

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल (कुरुक्षेत्र) में दिनांक 17 सितम्बर 2025 को प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर के दिशानिर्देशन में एंटी टोबैको सेल प्रभारी मिस पूजा , युवा रेड क्रॉस प्रभारी डॉ श्रेष्ठा मुराल तथा शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग प्रभारी डॉ राजबीर के संयुक्त प्रयास से ' सेवा पखवाड़ा' के तहत एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे के खिलाफ तथा समाज में स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली गई।इस प्रतियोगिता में लगभग 18 छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए तंबाकू निषेध एवं स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। लगभग 100 छात्राओं ने प्रतिभागियों के विचार को ध्यान से सुना । प्रतियोगिता का विषय ' ड्रग्स अवेयरनेस ' विषय रहा । इस प्रतियोगिता में एमए हिस्ट्री द्वितीय वर्ष की आरजू ने प्रथम स्थान हासिल किया । वहीं बीए प्रथम वर्ष की हरलीन कौर एवं श्रेया को द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मिला। बीए प्रथम वर्ष की सोनिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्या महोदया डॉ गगनदीप कौर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशे जैसी बुरी आदतों से बचाव ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि नशामुक्त समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और सभी को जागरूकता की इस श्रृंखला को आगे बढ़ना चाहिए। महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मंजू , अस्सिटेंट प्रोफ़ेसर , वाणिज्य विभाग , डॉ. पुष्पांजलि, असिस्टेंट प्रोफेसर ,वाणिज्य विभाग तथा मिस पूजा भोरिया, असिस्टेंट प्रोफेसर , कंप्यूटर साइंस विभाग ने निभाई। इस आयोजन के अंत में मिस पूजा रानी प्रभारी एंटी टोबैको सेल द्वारा छात्राओं को नशा मुक्त रहने और एक स्वच्छ समाज का निर्माण करने में अपना योगदान देने की शपथ दिलवाई गई। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ श्रेष्ठा मुराल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर, डॉ सीमा पांडे , डॉ कोमल ,मिस मोनिका आदि सदस्य शामिल रहे।

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल, कुरुक्षेत्र में आज दिनांक     16 -9-2025 को  प्राचार्या  डॉ गगनदीप कौर  के मार्गदर्शन मे...
17/09/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल, कुरुक्षेत्र में आज दिनांक 16 -9-2025 को प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर के मार्गदर्शन में रेड रिबन क्लब एवं युवा रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा पोस्टर एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा रेड क्रॉस काउंसलर डॉ श्रेष्ठा ने बताया कि यह आयोजन उच्चतर शिक्षा निदेशालय शिक्षा सदन, पंचकूला, हरियाणा द्वारा सितंबर माह में मनाए जा रहे एचआईवी /एड्स जागरूकता अभियान के तहत करवाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं में एचआईवी /एड्स संक्रमण के लिए जागरूकता का संदेश देना था। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीकॉम द्वितीय वर्ष की अर्जिता ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं बीकॉम द्वितीय वर्ष की ही तमन्ना कंवर दूसरे स्थान पर रही । तृतीय स्थान बीए प्रथम वर्ष की हरलीन कौर ने अर्जित किया । वही खुशी रानी एवं सोनिया को सांत्वना पुरस्कार मिला। नारा लेखन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की नंदिनी प्रथम स्थान पर रही। वहीं बीकॉम द्वितीय वर्ष की तमन्ना, दूसरे एवं बीए प्रथम वर्ष की सोनिया तृतीय स्थान पर रही । बीकॉम द्वितीय वर्ष की शिवानी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यवाहक प्राचार्या प्रोफेसर मीनाक्षी ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों को इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए सराहा। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका मिस शमा, डॉ कोमल एवं पूजा भोरिया, ने निभाई।

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, कुरुक्षेत्र मे युवा रेड क्रॉस एवं रेड रिबन क्लब द्वारा प्राचार्या डॉ गगनदीप के दिशा निर्द...
12/09/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, कुरुक्षेत्र मे युवा रेड क्रॉस एवं रेड रिबन क्लब द्वारा प्राचार्या डॉ गगनदीप के दिशा निर्देशन में "प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती किरण कश्यप, व्याख्याता (प्राथमिक उपचार / गृह परिचर्या), रेड क्रॉस सोसायटी, कुरुक्षेत्र रही। उन्होंने प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार का महत्व, आपातकालीन परिस्थितियों में उठाए जाने वाले आवश्यक कदम तथा गृह परिचर्या की उपयोगी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के संयोजिका डॉ श्रेष्ठा ने बताया कि
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं में आपात स्थितियों में आत्मनिर्भरता, त्वरित सहायता देने की क्षमता तथा स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना है।
विशेष रूप से उन्होंने प्रतिभागियों को CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) की जानकारी दी, जो हृदय या श्वसन रुक जाने पर दी जाने वाली जीवनरक्षक प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि CPR में छाती पर दबाव (Chest Compression) और कृत्रिम श्वसन (Artificial Breathing) देकर व्यक्ति के हृदय और फेफड़ों को पुनः सक्रिय किया जाता है। इस तकनीक को सीखना हर नागरिक के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह आपात स्थिति में जीवन बचाने में सहायक होती है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं और स्वयंसेवकों ने भाग लिया तथा प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए युवा रेड क्रॉस टीम को बधाई थी एवं छात्राओं का ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर डॉ पूनम बागी, मिस वंदना, पुष्पाजलि, प्रीती शर्मा उपस्थित रहे।

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल (कुरुक्षेत्र) में 12 सितम्बर 2025 को प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला ...
12/09/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल (कुरुक्षेत्र) में 12 सितम्बर 2025 को प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. गगनदीप कौर के मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. सीमा पांडे के नेतृत्व में हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं के व्यक्तित्व विकास एवं करियर उन्नति हेतु आवश्यक कौशलों का संवर्धन करना है। कार्यशाला के प्रथम दिवस में दो प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने छात्राओं को महत्त्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रथम सत्र में श्रीमती शिवानी कौशिक, एसोसिएट प्रोफेसर, राजकीय महिला महाविद्यालय, पंचकूला ने “नेतृत्व में महिलाएँ और करियर सशक्तिकरण” तथा “स्नातकों के लिए वित्तीय साक्षरता” विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्राओं को नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं अवसरों की पहचान के महत्व से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता पर बल देते हुए बजट प्रबंधन, बचत एवं निवेश जैसे व्यवहारिक पहलुओं को उजागर किया। विशेष रूप से उन्होंने छात्राओं को उन प्रेरणादायी महिलाओं के उदाहरणों से भी परिचित कराया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
द्वितीय सत्र में श्रीमती बेनु राव, निदेशक, मिसेज़ राव अकैडमी, पंचकूला ने “साक्षात्कार कौशल” एवं “आत्मविश्वास निर्माण” विषयों पर उपयोगी विचार व्यक्त किए। उन्होंने साक्षात्कार प्रक्रिया की व्यवहारिक बारीकियों तथा आत्मविश्वास वृद्धि के लिए आवश्यक सकारात्मक सोच, प्रभावी संप्रेषण एवं उचित देह-भाषा पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। यह कार्यशाला आगामी दो दिनों तक चलेगी, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ बायोडाटा लेखन, ई-मेल लेखन, करियर निर्माण में प्रतियोगी परीक्षाओं की भूमिका, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, व्यक्तित्व विकास
कौशल, रोजगार के अवसर तथा करियर उन्नति हेतु ऑनलाइन सुरक्षा जैसे प्रासंगिक विषयों पर छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगे। 53 छात्राएं इस तीन दिवसीय वर्कशॉप से लाभ उठा रही हैं। प्राचार्या डॉ. गगनदीप कौर ने कार्यशाला के सफल शुभारंभ पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं को प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में उत्कृष्ट स्थान बनाने हेतु सशक्त आधार प्रदान करते हैं। और महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ. मीनाक्षी ने भी छात्राओं को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यशाला में प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्य डॉ मंजू, कोमल गर्ग, डॉ जितेंद्र, श्री विनय पाठक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं । महाविद्यालय में आज ही युवा रेड क्रॉस एवं रेड रिबन क्लब द्वारा डॉ श्रेष्ठा के नेतृत्व में "प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती किरण कश्यप, व्याख्याता (प्राथमिक उपचार / गृह परिचर्या), रेड क्रॉस सोसायटी, कुरुक्षेत्र रही। इस अवसर पर डॉ पूनम बागी, मिस वंदना, पुष्पाजलि, प्रीती शर्मा उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्य ने रेड रिबन क्लब को इसके सफल आयोजन की बधाई दी और छात्राओं को इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, कुरुक्षेत्र मे युवा रेड क्रॉस एवं रेड रिबन क्लब द्वारा प्राचार्या डॉ गगनदीप के दिशा निर्द...
12/09/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल, कुरुक्षेत्र मे युवा रेड क्रॉस एवं रेड रिबन क्लब द्वारा प्राचार्या डॉ गगनदीप के दिशा निर्देशन में "प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती किरण कश्यप, व्याख्याता (प्राथमिक उपचार / गृह परिचर्या), रेड क्रॉस सोसायटी, कुरुक्षेत्र रही। उन्होंने प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार का महत्व, आपातकालीन परिस्थितियों में उठाए जाने वाले आवश्यक कदम तथा गृह परिचर्या की उपयोगी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के संयोजिका डॉ श्रेष्ठा ने बताया कि
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं में आपात स्थितियों में आत्मनिर्भरता, त्वरित सहायता देने की क्षमता तथा स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना है।
विशेष रूप से उन्होंने प्रतिभागियों को CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) की जानकारी दी, जो हृदय या श्वसन रुक जाने पर दी जाने वाली जीवनरक्षक प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि CPR में छाती पर दबाव (Chest Compression) और कृत्रिम श्वसन (Artificial Breathing) देकर व्यक्ति के हृदय और फेफड़ों को पुनः सक्रिय किया जाता है। इस तकनीक को सीखना हर नागरिक के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह आपात स्थिति में जीवन बचाने में सहायक होती है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं और स्वयंसेवकों ने भाग लिया तथा प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए युवा रेड क्रॉस टीम को बधाई थी एवं छात्राओं का ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर डॉ पूनम बागी, मिस वंदना, पुष्पाजलि, प्रीती शर्मा उपस्थित रहे।

राजकीय कन्या महाविद्यालय,पलवल, कुरुक्षेत्र में आज प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर के दिशा निर्देशन में गृह विज्ञान विभाग द्वारा...
11/09/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय,पलवल, कुरुक्षेत्र में आज प्राचार्या डॉ गगनदीप कौर के दिशा निर्देशन में गृह विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोस्टर एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ श्रेष्ठा ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय पोषण माह में पोस्टर एवं नारा लेखन का विषय 'ईट राइट फॉर बेटर लाइफ' रखा गया था। पोस्टर प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की नेहा ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं बीकॉम द्वितीय वर्ष की तमन्ना एवं बी ए प्रथम वर्ष की खुशी दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं। बीए द्वितीय वर्ष की शीतल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । नारा लेखन प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की रुचिका ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं बीए प्रथम वर्ष की खुशी एवं द्वितीय वर्ष की तनु ने दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ मीनाक्षी ने विजेताओं को बधाई दी एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को सराहा । डॉ सपना, मिस पूजा भोरिया एवं डॉ कोमल ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

दिनांक 11 सितंबर, 2025 को कॉलेज के इंग्लिश लिटरेरी सोसाइटी के तत्वावधान में एक कविता पाठ प्रतियोगिता एवं उद्घोषण प्रतियो...
11/09/2025

दिनांक 11 सितंबर, 2025 को कॉलेज के इंग्लिश लिटरेरी सोसाइटी के तत्वावधान में एक कविता पाठ प्रतियोगिता एवं उद्घोषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने विचारों को सटीक और प्रभावी ढंग से व्यक्त करना सिखाना था, ताकि वे सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में दक्षता भी प्राप्त कर सकें| इस आयोजन की संयोजकता अँग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ रूपा गुप्ता के नेतृत्व में मिस मोनिका, अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर द्वारा की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें व्यक्तिगत विकास और रूपांतरण सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा का महत्व, और युवा विकास,आंतरिक शक्ति और सहनशीलता,सपने और आकांक्षाएँ, सामाजिक न्याय और परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे। प्रतिभागियों ने न केवल अपनी काव्यात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि प्रभावशाली उद्घोषण के माध्यम से अपनी बात को आत्मविश्वासपूर्वक प्रस्तुत किया। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ मीनाक्षी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास, सामाजिक जिम्मेदारियों की समझ, तथा अंग्रेजी भाषा के अभ्यास के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं| कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी. ए द्वितीय वर्ष से महक, दूसरा स्थान बी. ए, तृतीय वर्ष से हिमांशी ने, एवं बी.कॉम द्वितीय वर्ष से अर्जिता ने हासिल किया| उद्घोषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी. सी. ए, तृतीय वर्ष से दीपांशी ने, और द्वितीय एवं तृतीय स्थान बी. ए, द्वितीय वर्ष से नेहा एवं तृतीय वर्ष की पल्लवी ने किया |

09/09/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल (कुरुक्षेत्र) में प्राचार्या डॉ. गगनदीप कौर के मार्गदर्शन से आईयक्यूएसी के बैनर तले मनोविज्ञान विभाग, गृहविज्ञान विभाग, महिला प्रकोष्ठ एवं युवा रेडक्रॉस द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।पहले दिन हॉलिस्टिक हेल्थ पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें 70 छात्राओं ने भाग लिया। दूसरे दिन शपथ ग्रहण एवं सकारात्मक एवं स्वस्थ जीवन शैली पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यशाला के अंतिम व तीसरे दिन विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (10 सितंबर) की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किया गया। प्रो डॉ पूनम बागी ने बताया की यह कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय, भेरियां, पेहवा के संयुक्त तत्वाधान में करवाया गया। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के सुप्रसिद्ध क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट एवं लाइव कोच श्री हमेश चंद्र यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में चुनौतियाँ आना स्वाभाविक है, लेकिन हमें निराशा से दूर रहकर सदैव सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को आशा, आत्मविश्वास और संवाद को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया। प्राचार्या डॉ. गगनदीप कौर ने छात्राओं को कहा कि आत्महत्या जैसी घटनाएँ समाज और परिवार दोनों के लिए गहरी पीड़ा का कारण बनती हैं। आत्महत्या रोकथाम दिवस इसी जागरूकता को फैलाने के लिए शुरू किया गया है ताकि कोई भी छात्र या व्यक्ति अकेलापन, तनाव या अवसाद का शिकार होकर गलत कदम न उठाए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हमें अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखना चाहिए और एक-दूसरे को सहयोग देना चाहिए। इस प्रकार कार्यशाला ने छात्राओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराते हुए जीवन के प्रति आशावादी और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सीख दी । इस कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ संयोजक श्रीमती शमा ने मंच संचालन किया, श्रीमती सीमा नाहर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया, वहीं श्री श्याम सुंदर, प्रो बीरेंद्र कौर, डॉ. सपना और डॉ श्रेष्ठा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजकीय महाविद्यालय, भेरियां, पेहवा के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र शर्मा ने दोनों महाविद्यालय की टीम को इस कार्यशाला के सफल आयोजन में बधाई दी।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when थानेसर की आवाज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to थानेसर की आवाज़:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

थानेसर की आवाज़

Thanesar ki Awaz थानेसर की आवाज़ थानेसर हरियाणा का एक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज है , थानेसर हरियाणा की लेटेस्ट न्यूज़ थानेसर कुरूक्षेत्र एवं हरियाणा प्रदेश की हर खबर को देखने के लिए धन्यवाद , अगर चैनल पसंद आया लाइक करें और अपने दोस्तों को साथ शेयर करें , थानेसर की आवाज़ यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को सब्स्क्राइब करना न भूलें. यहाँ आपको नियमित रूप से थानेसर और कुरुक्षेत्र की न्यूज के वीडियोज मिलते रहेंगे। आपका अपना दीपक फौजी