25/09/2025
प्रेस नोट
प्रोफिटनेस जिम में डांडिया नाइट ने बांधा समां
संगीत और जोश से भरपूर डांडिया सेलिब्रेशन प्रोफिटनेस जिम में धूमधाम से आयोजित हुआ। जिम के डायरेक्टर श्री तबिश चौधरी के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत मां भगवती पूजन से हुई। जिम स्टाफ ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत कर उत्सव का माहौल और खास बना दिया।
कार्यक्रम के संपूर्ण आयोजन में तबिश चौधरी की अहम भूमिका रही। तबिश चौधरी ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए सभी को फिटनेस के साथ सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़े रहने का संदेश भी दिया।
शानदार कोरियोग्राफी ने शाम की रौनक बढ़ा दी। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर संदीप सोनी ने पारंपरिक गरबा और आधुनिक डांडिया स्टेप्स का ऐसा संगम तैयार किया कि 25 प्रतिभागियों ने मंच पर ऊर्जा और रंगों की छटा बिखेर दी। ताल और उत्साह से भरे इन नृत्यों ने प्रतिभागियों को देर तक झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में जिम प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों और मेहमानों का धन्यवाद किया और आगे भी ऐसे जीवंत सांस्कृतिक आयोजन जारी रखने का आश्वासन दिया।