29/12/2024
Details by brother Zala Vipulsinh
Legendary Devdarbar stallion when he was c**t around 45 year old pic
ये जब 7 महीने का था तब की पिक हे इस घोड़े ने अपनी खुदकी पहचान बनाई हे इस घोड़े की मार्किंग थी वो 100 घोड़े में से एक घोड़े में होती हे
देवराज के कान बहुत सुंदर कान थे देवराज की लेंथ बहुत अच्छी थी मजबूती बहुत कूट कूट के भरी थी और सबसे अच्छी इसकी जो गर्दन थी जो आज भी हमे इस की लाइन में दिखाई देती हे
इस घोड़े का जो फेस की ब्यूटी जो फेस था वो आज बहुत कम दिखने के लिए मिलता हे इस की जो आंखे थी बहुत बड़ी आंखे ओर तीखी आंखे थी/
इसका की जो मां थी वो सिंहनी ओथ की घोड़ी थी
उसकी मां के कही सारे किस्से हे वो बहुत स्वभाव की कड़क की थी और वो जब खेत में होती थी कोई उस खेत में प्रवेश नहीं कर सकता था
ओर जो इस घोड़ी के मालिक थे उनका ही भरोसा करती थी और दूसरे लोगों को राइडिंग भी नहीं करने देती थी और इस घोड़ी के मालिक थे झाला अर्जनसिंजी जी वाँसा
इस घोड़ी का बाप था वो था बाड़ों वो बहुत बड़ी कद काठी का घोड़ा था उसने भी एक खुदकी लाइन बनाई है वो हमारे पास था
देवराज की जो नानी थी वो भी हमारे गांव में थी उसके मालिक थे zala sitharaj sinh
देवराज का बाप पंचकल्याण घोड़ा था वो भी देवदरबार मठ में ही था वो किसी वडू गांव के ठाकोर ने भेट किया था
ओर जो रत्नाकर जो घोड़ा था उसका बाप ओर देवराज का बाप एक ही था
ओर आज जितने भी घोड़े हे मार्केट में सबसे ज्यादा ब्यूटी इस लाइन में मिलेगी
ओर इसका एक बच्चा हमारे साइड में ही हे देसाई स्टड फार्म में किसी को इसका डायरेक्ट ब्लड चाहिए तो तो उपलब्ध हे
🙏🙏🙏