06/04/2025
Ya Allah philistino ki Koi gebi madad farma
फिलिस्तीनी फिलिस्तीनी पत्रकार ख़लील अबू अल-यास ने फेसबुक पर लिखा:
"कुछ ही घंटे बाकी हैं और ग़ज़ा को दुनिया के नक़्शे से मिटा दिया जाएगा। तुम हमें अब सिर्फ़ जन्नत में ही पाओगे। अलविदा उन सब लोगों से जो इतिहास के सबसे ظالم 'अरब' कहलाएँगे।"
ग़ज़ा की एक फिलिस्तीनी लड़की ने लिखा:
"हमारी ख़बरें अब से तुम्हें परेशान नहीं करेंगी। ये सिर्फ़ कुछ दिनों की बात है, और सब कुछ ख़त्म हो जाएगा।😔
अल्लाह उसे कभी माफ़ न करे जो हमारे ऊपर हो रहे ज़ुल्म पर ख़ामोश रहा।"
एक फिलिस्तीनी शेख़ ने कहा:
"मैंने अभी अपनी बेटी को दफ़नाया है... बिना सिर
इन लाइनों को पढ़कर दिल टुकड़े-टुकड़े हो रहा है,
कि हम, जो उनके दर्द को अपने अंदर महसूस करते हैं,
उनके लिए कुछ भी नहीं कर सके…
और हम भी उनके मुजरिम बन गए।
Ya Allah Reham kar