
29/08/2024
टीकमगढ़ / देरी / खरगापुर! जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर एक ग्राम में 13 वर्षीय आदिवासी छात्रा के साथ ताबीज सुंघाकर किया सामूहिक बलात्कार पिता मजदूरी करने दिल्ली गया हुआ था पुलिस चौकी देरी के पुलिस चौकी प्रभारी ने नहीं लिखी रिपोर्ट और पुलिस चौकी प्रभारी ने एक कोरे कागज पर दसखत करबा कर चौकी से भगा दिया गया ज़ब वह पीड़ित पिता वह अपनी पुत्री को दूसरी बार पुलिस चौकी लें गया तब पुलिस चौकी प्रभारी और एक अन्य आरक्षक ने उस पीड़ित पिता को माँ बहनो की अश्लील गालिया और जान से मारने की दी गयी धमकी.... आज पीड़ित पिता वह अपनी पुत्री को लेकर एसपी से मिला....?