
01/12/2023
पापा😥😥आज एक साल हो गया है आपको हमसे दूर गए हुए, जाने क्या मिल गया भगवान को हम सबको इतना दर्द देकर । एक दिन भी ऐसा नही बीता जब आपकी याद न आई हो। कर भी क्या सकते हैं 😥 आँखें नम होकर सो जाती हैं। आपके जाने के बाद घर ही नही दिल भी खाली खाली हो चुका है । आपको अब पा तो नही सकते पर भगवान से सारी उम्र शिकायत तो रहेगी हमे आपसे दूर जो कर दिया। 😪धूप क्या होती है इसका एहसास हो रहा है आज,सिर पर छांव देने वाले वो हाथ जो आज नहीं,😪पापा हर मोड़ पर आपकी कमी खलती है।😪😪😪😪
आपके बिना बहुत मुश्किल लगा सब। आप पर बहुत गर्व होता है पापा । हर मुश्किल समय मे आपके नाम का बहुत सहारा रहा। हर जगह आपका नाम काम आया । जिनकों मैं नही भी जानता था उन्होंने भी मुझे सही सलाह दी और रास्ता दिखाया बस ये जानकर कि मैं आपका बेटा हूँ। मेरी पहचान आपसे है पापा,😥😪😪😪उस समय मुझे महसूस होता है कि आप आज भी मेरे साथ हो।लेकिन आप होते तो कितना हौंसला होता और खुशी भी। अब तो ऐसे लगता है कि जैसे भगवान ने सब खुशियाँ छीन ली हमसे। आपकी गैरमौजूदगी बहुत खलती है,निगाहें आज भी आपको ढूंढती हैं।
पापा पर इस एक साल ने अपने पराये की पहचान करा दी पापा 😥😥😥
पापा हर दिन याद आते हो और आते रहोगे जब तक सांसे चल रही हैं और मेरे दिल में आप हमेशा रहोगे।😪😪😪😪😪
... ...