01/11/2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हो रहा हैं हरियाणा का चहुंमुखी विकास – पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली
हरियाणा दिवस पर डीपीआरसी हॉल में आयोजित हुआ सांस्कृतिक उत्सव, पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली रहे मुख्य अतिथि
फतेहाबाद, 1 नवम्बर।
हरियाणा दिवस के अवसर पर डीपीआरसी हॉल में भव्य सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने शिरकत की। इस अवसर पर पंचकुला से राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिसमें महामहिम राज्यपाल असीम घोष के संदेश को उपस्थित जनसमूह ने सुना। डीपीआरसी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे दिन चले उत्सव में लोक नृत्य, गीत-संगीत, चित्रकला जैसी 45 से अधिक सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश का नेतृत्व आज मजबूत हाथों में है और हरियाणा तेजी से तरक्की के रास्ते पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा का चहुंमुखी विकास हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में हरियाणा की अहम भूमिका है। यहां के किसान, सैनिक और नौजवान पूरे देश का नाम गर्व से ऊंचा कर रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा हर क्षेत्र में नंबर वन बनने की दिशा में अग्रसर है। प्रदेश ने शिक्षा, खेल, कृषि और उद्योग सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं दीं और राज्य की प्रगति में सभी के योगदान की सराहना की। पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखती हैं बल्कि नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का माध्यम बनती हैं।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने भी सभी को हरियाणा दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकास की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही हैं और आमजन को इनका सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आज लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये की राशि लाभार्थी बहनों के खातों में स्थानांतरित की जाएगी, जिससे महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेटियों के उत्थान और सम्मान के लिए हरियाणा सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में डीसी डॉ. विवेक भारती, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार, सीटीएम नगराधीश, एसडीएम राजेश कुमार, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल के पुत्र नवसीन दुग्गल, भाजपा नेता अशोक जाखड़, जगदीश शर्मा, इंद्र गावड़ी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।