My City News

My City News My City News provide latest news of your city, country and world.
(2)

02/11/2025

टिब्बी बस स्टैंड (भूना, फतेहाबाद) पर पराली कि गांठों के ढेर में लगी आग।
मौके पर फायर बिग्रेड वाले ने फ़ोन नहीं उठाया।
स्थानीय लोगों में नाराजगी जताई।
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया, काफी समय बाद फायरबिग्रेड पहुची।

02/11/2025

शातिर, निडर चोर।

चोर पकड़वाने वाले को 5000 रूपये का इनाम।
संपर्क करें - मानव एग्रो, नजदीक मार्केट कमेटी, पुरानी अनाज मंडी गेट, टोहाना (फतेहाबाद) हरियाणा।

01/11/2025

प्रिय अभिभावकों एवं विद्यार्थियों,
श्री राम ग्लोबल स्कूल, टोहाना की ओर से सप्रेम नमस्कार!

यह बताते हुए हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे विद्यालय में *4 नवम्बर 2025* को *गुरुपुरब* बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

इस पावन अवसर पर विद्यालय की ओर से *लंगर* का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाता है।

सादर,
श्री राम ग्लोबल स्कूल, टोहाना .

01/11/2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हो रहा हैं हरियाणा का चहुंमुखी विकास – पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली
हरियाणा दिवस पर डीपीआरसी हॉल में आयोजित हुआ सांस्कृतिक उत्सव, पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली रहे मुख्य अतिथि
फतेहाबाद, 1 नवम्बर।
हरियाणा दिवस के अवसर पर डीपीआरसी हॉल में भव्य सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने शिरकत की। इस अवसर पर पंचकुला से राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिसमें महामहिम राज्यपाल असीम घोष के संदेश को उपस्थित जनसमूह ने सुना। डीपीआरसी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे दिन चले उत्सव में लोक नृत्य, गीत-संगीत, चित्रकला जैसी 45 से अधिक सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश का नेतृत्व आज मजबूत हाथों में है और हरियाणा तेजी से तरक्की के रास्ते पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा का चहुंमुखी विकास हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में हरियाणा की अहम भूमिका है। यहां के किसान, सैनिक और नौजवान पूरे देश का नाम गर्व से ऊंचा कर रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा हर क्षेत्र में नंबर वन बनने की दिशा में अग्रसर है। प्रदेश ने शिक्षा, खेल, कृषि और उद्योग सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं दीं और राज्य की प्रगति में सभी के योगदान की सराहना की। पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखती हैं बल्कि नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का माध्यम बनती हैं।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने भी सभी को हरियाणा दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकास की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही हैं और आमजन को इनका सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आज लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये की राशि लाभार्थी बहनों के खातों में स्थानांतरित की जाएगी, जिससे महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेटियों के उत्थान और सम्मान के लिए हरियाणा सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में डीसी डॉ. विवेक भारती, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार, सीटीएम नगराधीश, एसडीएम राजेश कुमार, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल के पुत्र नवसीन दुग्गल, भाजपा नेता अशोक जाखड़, जगदीश शर्मा, इंद्र गावड़ी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

01/11/2025

हरियाणा राज्य के स्थापना दिवस पर सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

31/10/2025

फतेहाबाद के किसानों ने तीन लाख क्विंटल पराली बनाई कमाई का जरिया
-आधुनिक तकनीक से बदलाव की मिसाल: हरप्रीत व सतबीर सिंह ने पराली को बनाया आय और रोजगार का माध्यम।
31 अक्टूबर, फतेहाबाद ।
किसानों ने पराली को आय व रोजगार सृजन का माध्यम बना लिया है। रतिया तहसील के गांव कमाना निवासी किसान हरप्रीत सिंह व गांव ब्राह्मनवाला के किसान सतबीर सिंह हर वर्ष तीन लाख क्विंटल पराली का प्रबंधन कर 50 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं। इस कार्य से पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है। साथ ही वायु प्रदूषण कम हुआ और मिट्टी की उर्वरता में सुधार हुआ। वे तैयार की गई पराली की बेलें को विभिन्न उद्योगों को आपूर्ति कर रहे हैं, जिससे पराली अब किसानों के लिए कचरा नहीं, कमाई का जरिया बन चुकी है।
कमाना निवासी किसान हरप्रीत सिंह का मानना है कि अगर लगन से काम किया जाए तो पराली रोजगार का बहुत बड़ा माध्यम है। गांव ब्राह्मनवाला के किसान सतबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2019 में पराली प्रबंधन का कार्य शुरू किया। सरकार की नीतियों व कृषि विभाग के सहयोग के चलते उन्होंने 2019 में दो बेलर खरीदे। इस सफलता से प्रेरित होकर उन्होंने इस वर्ष 2 बड़े बेलर विदेश से आयात करवाए जिनकी प्रति दिन 100 एकड़ पराली प्रबंधन की क्षमता है। उक्त किसानों ने बताया कि अब कुल 3 बेलर मशीनों से पराली का प्रबंधन कर रहे हैं। अब वे 15 हजार एकड़ की पराली का उठान करेंगे। धीरे-धीरे साल दर साल अपने काम को बढ़ा रहे हैं। इस वर्ष अब तक वे लगभग दो लाख क्विंटल का पराली का प्रबंधन कर चुके हैं।
किसान हरप्रीत सिंह और सतबीर सिंह ने यह साबित कर दिया है कि यदि किसान आधुनिक तकनीक और सरकारी योजनाओं का सही ढंग से उपयोग करें, तो पराली जलाने जैसी समस्या को भी एक सुनहरे अवसर में बदला जा सकता है।

31/10/2025

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निःशुल्क आंखों के चेकअप कैंप के बाद मरीज की आंखों के ऑपरेशन करवाएं और उन्हें चश्मे वितरित किए।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित मैराथन में एमयूएच जैन ग्लोबल स्कूल के छात्रों की जोशीली भागीदारी      राष्ट्रीय एकता दिवस ...
31/10/2025

राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित मैराथन में एमयूएच जैन ग्लोबल स्कूल के छात्रों की जोशीली भागीदारी
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित मैराथन दौड़ में एमयूएच जैन ग्लोबल स्कूल, टोहाना के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और “एकता के लिए दौड़” संदेश को साकार किया। यह दौड़ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को मजबूत करना था। मैराथन में स्कूल के छात्रों ने उत्साह, जोश और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह दृश्य देशभक्ति और ऊर्जा से भरपूर रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम चावला ने कहा कि “राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह सिखाता है कि विविधता में भी एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमारे विद्यार्थी इस भावना को अपने आचरण में अपनाएँ — यही इस दिवस का सच्चा संदेश है।” विद्यालय के सचिव एन.के. जैन और चेयरमैन अजय जैन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में न केवल फिटनेस की भावना बढ़ती है, बल्कि उनमें देशप्रेम और सामाजिक जागरूकता भी विकसित होती है। मैराथन के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से एकता, सहयोग और देशभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

31/10/2025

रेयॉन कॉन्वेंट (टोहाना, फतेहाबाद) स्कूल में आज हरियाणा दिवस का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा विशेष सभा का आयोजन किया गया। चौथी कक्षा के छात्रों ने शानदार नृत्य प्रदर्शन किया और पारंपरिक परिधारा पहनकर हरियाणा की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित किया। विद्यालय ने हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों को उनकी सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानने का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर पांचवीं कक्षा के छात्रों ने हरियाणा दिवस क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रबंधक श्री प्रदीप मड़िया जी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए हरियाणा की संस्कृति और इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने और अपनी संस्कृति पर गर्व करने के लिए प्रेरित किया। हरियाणा दिवस हर साल 1 नवंबर को मनाया जाता है, जो 1966 में पंजाब से अलग होकर हरियाणा के स्वतंत्र राज्य बनने की ऐतिहासिक घटना को याद करता है। इस दिन हरियाणा में उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करते हैं

30/10/2025

सरदार पटेल की 150वीं जयंती के कार्यक्रम "रन फॉर यूनिटी" कल शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे फतेहाबाद।

30/10/2025

मुम्बई में हुए बाबा सदिकी हत्याकांड में शामिल अमित नाथी के नाम से जान से मारने की धमकी देकर मांगी गई थी 10 लाख की फिरौती ।

मुख्य आरोपी अमित उर्फ कालू को पुलिस टीम ने हथो- ढाकल रोड से दबोचा ।

गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी पुलिया से कूदा जिससे पैर में लगी गंभीर चोट ।

पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह के कुशल मार्गदशर्न व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री कमलदीप राणा के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए प्रभारी उप नि. सुखदेव सिंह की टीम ने उचाना में बंक बूट हाउस के मालिक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कारवाई करते हुए धमकी देने में शामिल मुख्य आरोपी को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।

पकडे गए आरोपी की पहचान अमित कुमार उर्फ कालू वासी जिला कैथल के तौर पर हुई है।

जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि दिनांक 28.10.2025 को संजीव वासी सुदकैन कलां ने थाना उचाना में दरखास्त दी थी कि उसने उचाना में बंक बूट हाउस के नाम से दूकान कर रखी है । दिनांक 25.10.2025 को रात को 11 बजे उसकी इंस्टाग्राम आई डी पर उल्लू नाम की इंस्टाग्राम आई डी से काल व मैसेज के द्वारा जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है जो लगातार अब तक धमकियां दी जा रही है उसे जान व माल का खतरा है जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 351(2), 308(5) BNS, 66D IT एक्ट के तहत थाना उचाना में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद ने सीआईए नरवाना व SHO थाना सदर नरवाना की एक विशेष टीम का गठन किया । पुलिस टीम ने अपने तन्त्र को एक्टिव किया और आरोपियों की तलाश शुरू की । टीम को खुफिया सूचना मिली कि उचाना में जान से मारने की धमकी देकर फिरौती के मामले में शामिल मुख्य आरोपी हथो से ढाकल गांव की तरफ पैदल पैदल जा रहा है । पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी का पीछा करना शुरू किया । थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध युवक पैदल पैदल ढाकल गांव की तरफ जाता दिखाई दिया । पुलिस टीम ने आरोपी को ढाकल रोड पर एक पुलिया के पास घेर लिया । आरोपी ने पुलिस टीम से बचने की कोशिश में पुलिया से छलांग लगा दी लेकिन मुस्तैद सीआईए टीम ने आरोपी को मौका पर ही काबू कर लिया । पुलिया से नीचे पत्थरों पर गिरने के कारण आरोपी का पैर चोटिल हो गया । जिसे इलाज के लिए सरकारी हस्पताल नरवाना में दाखिल करवाया गया । आरोपी गुड़गांव में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर नौकरी करता है ।

आरोपी को मुकदमा में शामिल तफ्तीश करके गहनता से पूछताछ की जा रही है । अगर मामले में किसी अन्य आरोपी की भूमिका पाई गई तो उसके खिलाफ भी नियामानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

स्थानीय एस एम एल ए के मिलेनियम स्टार्स ने गोपाष्टमी के उपलक्ष में सभी विद्यार्थियों ने गौशाला में जाकर गौमाता का आशीर्वा...
30/10/2025

स्थानीय एस एम एल ए के मिलेनियम स्टार्स ने गोपाष्टमी के उपलक्ष में सभी विद्यार्थियों ने गौशाला में जाकर गौमाता का आशीर्वाद लिया। विद्यार्थियों द्वारा गौमाता को चारा खिलाकर उनकी सेवा की गई। विद्यार्थियों ने गौशाला में ही बने चिड़ियाघर में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी और ख़रखोश भी देखे एवं उनके विषय में नई जानकारी को भी अपने ज्ञान में जोड़ा और नया अनुभव प्राप्त किया।स्कूल के प्रिंसिपल ममता ठाकुर जी ने बच्चों को इस पर्व का महत्व समझाते हुए गौसेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं बताया कि हम अपने जन्मदिन और अन्य शुभ अवसरों पर गौमाता की सेवा कर पुन्य कमा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त हमें घर में बनी पहली रोटी भी गौदान में शामिल करनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Address

Near Bus Stand
Tohana
125120

Telephone

+919812997999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to My City News:

Share