अपणा उचाना अपनी न्यूज

  • Home
  • India
  • Uchana
  • अपणा उचाना अपनी न्यूज

अपणा उचाना अपनी न्यूज news by
(1)

30/06/2025

हरियाणा रोडवेज की बस के आगे फॉर्च्यूनर ने अड़ाई गाड़ी: हॉर्न बजाया, साइड मांगी तो पिस्तौल लहराई, सवारी उतरते वक्त ऊपर चढ़ाई

हरियाणा रोडवेज की बस के आगे फॉर्च्यूनर गाड़ी अड़ाकर, हवा में पिस्तौल लहराने और सवारियों के बस से उतरते वक्त गाड़ी चढ़ाने का वीडियो सामने आया है। इस हादसे में सवारियां बाल-बाल बचीं। वीडियो आज सुबह साढ़े नौ बजे का है।
सुबह 8:40 बजे जींद डिपो की बस सोनीपत के रास्ते दिल्ली के लिए निकली थी। बस में करीब 50 सवारियां थीं। माछरी गांव के पास हाईवे पर अचानक फॉर्च्यूनर गाड़ी का ड्राइवर बस के आगे आ गया और आगे-आगे चलने लगा।

ओवरटेक के लिए साइड नहीं दी, हॉर्न बजाया तो निकाली पिस्तौल

रोडवेज ड्राइवर ने हॉर्न बजाया और ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन फॉर्च्यूनर ड्राइवर ने रास्ता नहीं दिया। उसने गाड़ी के साथ स्टंटबाजी शुरू कर दी। इस पर बस में आगे बैठे एक यात्री ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

जब रोडवेज ड्राइवर ने फिर हॉर्न बजाया, तो फॉर्च्यूनर ड्राइवर ने गाड़ी का शीशा नीचे किया, पिस्तौल निकाली और हवा में लहराते हुए बस को पीछे रहने का इशारा किया। कुछ देर तक रोडवेज बस पीछे रही, फिर ड्राइवर ने बस को आगे निकाल लिया। मुहाना गांव के बस स्टैंड पर सवारियों को उतारने के लिए बस रुकी, तो फॉर्च्यूनर ड्राइवर पीछे-पीछे आ गया।

सवारियों के बीच से भगाई गाड़ी, बाल-बाल बचे लोग

फॉर्च्यूनर ड्राइवर ने उसी तरफ से गाड़ी भगा दी, जिधर सवारियां बस से उतर रही थीं। एक महिला गाड़ी के नीचे आने से बाल-बाल बची, और गाड़ी बस के किनारे से भी टकराई। आगे एक स्कूटर सवार युवक भी मुश्किल से बचा। इस घटना से सवारियां डर गईं। लगभग दो किलोमीटर आगे जाकर फॉर्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई और सड़क के किनारे नीचे उतर गई। बस के ड्राइवर, कंडक्टर और सवारियों ने बताया कि फॉर्च्यूनर ड्राइवर नशे में था। गाड़ी में वह अकेला ही था। ड्राइवर और कंडक्टर ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत पुलिस में करेंगे।

जींद रोडवेज के GM राहुल जैन ने बताया हैं कि मेरे सामने ये मामला सोशल मीडिया के माध्यम से आया हैं जब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, सुबह 8:40 बजे जींद डिपो की बस सोनीपत के रास्ते दिल्ली के लिए निकली थी। बस में करीब 50 सवारियां थीं। ओमाछरी गांव के पास हाईवे पर अचानक फॉर्च्यूनर गाड़ी का ड्राइवर बस के आगे आ गया और आगे-आगे चलने लगा। गाड़ी का ड्राइवर शराब के नशे में था ओर आगे गाड़ी पलट गई थी और मौके चालक परिचालक ने फ़ोन करके डॉयल 112 की गाड़ी बुलाई आई फॉर्च्यूनर गाड़ी को सोनीपत थाने में खड़ा किया गया हैं ओर आगे की कार्रवाही पुलिस कर रही हैं।

30/06/2025

हरियाणा रोडवेज की बस के आगे गाड़ी अड़ाई फॉर्च्यूनर गाड़ी रोडवेज बस वाले ने होरन बजायकर साइड मांगी तो हवा में लहराई पिस्टल।

*हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माताजी श्रीमती परमेश्वरी देवी जी के निधन पर रोहतक उनके आवास पर शोक व्य...
29/06/2025

*हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माताजी श्रीमती परमेश्वरी देवी जी के निधन पर रोहतक उनके आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे चौधरी बीरेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार*

29/06/2025
चौधरी इंदर सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी राजवती जी के निधन पर रोहतक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुँचकर विनम्र श्रद्धांजलि...
29/06/2025

चौधरी इंदर सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी राजवती जी के निधन पर रोहतक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुँचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें :- चौधरी बीरेन्द्र सिंह

29/06/2025

ब्राह्मण धर्मशाला उचाना में प्रातः कालीन बेला में सुख शांति व समृद्धि की कामना हेतु यज्ञ का आयोजन धर्मशाला के प्रधान रघबीर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मुख्य यजमान के रूप में दिनेश शर्मा अपनी पत्नी सहित रहे। सुनील आर्य हवन शास्त्री ने मंत्र उच्चारण से वर्षा का आह्वान किया ।कार्यक्रम संयोजक मास्टर रामप्रसाद ने बताया कि महीने के अंतिम रविवार को धर्मशाला में सुंदर हवन और भजन कीर्तनों का आयोजन होगा जिसमें परिवार सहित संस्कारशाला लगेगी।

यह नंबर प्लेट उचाना में हरियाली बाजार के आसपास गिर गई है किसी भी साथी को मिले तो संपर्क करेंफोन नं. 9812609341 राजू
29/06/2025

यह नंबर प्लेट उचाना में हरियाली बाजार के आसपास गिर गई है किसी भी साथी को मिले तो संपर्क करें
फोन नं. 9812609341 राजू

उचाना बीजेपी के विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए।
29/06/2025

उचाना बीजेपी के विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए।

जय माता दीशक्ति पीठ बनभौरी धाम कुलदेवी पुजारी आदरणीय पंडित रामनिवास कौशिक बनभौरी जी की वैवाहिक वर्ष गांठ की हार्दिक शुभक...
29/06/2025

जय माता दी
शक्ति पीठ बनभौरी धाम कुलदेवी पुजारी आदरणीय पंडित रामनिवास कौशिक बनभौरी जी की वैवाहिक वर्ष गांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।

28/06/2025

🔴LIVE ~ मां भगवती का पहला विशाल जागरण | आयोजक:- जय मां बनभौरी सेवा समिति व समस्त उचाना मंडी

28/06/2025

🔴LIVE ~ मां भगवती का पहला विशाल जागरण | आयोजक:- जय मां बनभौरी सेवा समिति व समस्त उचाना मंडी |

Address

Ward No. 7
Uchana
126115

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपणा उचाना अपनी न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अपणा उचाना अपनी न्यूज:

Share