Uchana ki Awaj

Uchana ki Awaj uchana ki awaj

जैसलमेर दुर्ग में रखी तोप का छायाचित्र
20/09/2023

जैसलमेर दुर्ग में रखी तोप का छायाचित्र

20/09/2023
पिछले 200 वर्षों से वीरान जैसलमेर का कुलधरा गांव, जो हॉन्टेड विलेज के नाम से जाना जाता है
20/09/2023

पिछले 200 वर्षों से वीरान जैसलमेर का कुलधरा गांव, जो हॉन्टेड विलेज के नाम से जाना जाता है

नाग पंचमी पर घोघडिया में मेला 20 को
19/09/2023

नाग पंचमी पर घोघडिया में मेला 20 को

करसिन्धु गाँव के चौक चौराहे देश भक्ति के प्रतीक
16/09/2023

करसिन्धु गाँव के चौक चौराहे देश भक्ति के प्रतीक

सांस हो रही है कम आओ पौधे लगाए हम का संदेश दे रहा है हलवाई दलबीर सैणी का जुनून, उचाना रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म को त्रिवेण...
16/09/2023

सांस हो रही है कम आओ पौधे लगाए हम का संदेश दे रहा है हलवाई दलबीर सैणी का जुनून, उचाना रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म को त्रिवेणी, पौधे लगा कर बना दिया हरा-भरा
उचाना। सांस हो रही है कम आओ पौधे लगाए हम का संदेश देते हुए उचाना में हलवाई की दुकान करने वाले दलबीर सैणी पिछले 20 सालों से पौधरोपण कर रहा है। रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी लगाने के साथ-साथ अन्य पौधे लगाकार प्लेटफार्म को हरा-भरा बना दिया है। आज उनके नीचे बैठकर यात्री ट्रेन के आने का इंतजार करते दिखाई देते है।
दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे लाइन स्थित उचाना रेलवे स्टेशन पर लगाए पौधों की देखभाल भी करने स्वयं स्टेशन पर सुबह, शाम आता रहा। पौधों को बेसहारा पशु न तोड़ दे इसके चलते लोहे की ग्रिल का जाल तक अपने खर्च पर बना कर लगवाए। हर रोज पौधों में सुबह, शाम पानी देने के साथ उनकी निरंतर देखभाल वो करते है। रेलवे स्टेशन के अलावा बैंक कॉम्पलेक्स, नगर पालिका की नई बिल्डिंग, जोहड़ पर पौधरोपण कर चुके है। पूरे परिवार के सदस्यों को भी वो पौधरोपण की इस मुहिम में साथ रखते है।
परिवार में खुशी हो, जन्म दिन हो तो लगाते है पौधा
दलबीर सैणी ने बताया कि अब तक 50 के करीब अलग-अलग जगहों पर पौध रोपण कर चुका है। परिवार में किसी का जन्म दिन, खुशी हो तो पौधरोपण वो करते है। कोई भी व्यक्ति अगर उसके पास आकर कहता है कि सार्वजनिक स्थान पर जगह पौधरोपण के लिए है तो उस जगह पर पहुंच कर पौधा लगाकर आता है। पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण सबसे जरूरी है। जहां-जहां पौधरोपण करता है वहां जब तक पौध बड़ा नहीं होता है तब तक वहां पर सुबह, शाम पानी देने के साथ उसकी देखभाल करता है। बच्चे की तरह शुरूआत में पौधे की देखभाल करनी पड़ती है।
पौधरोपण करने का जुनून
दलबीर सैनी के बेटे मनोज सैणी ने कहा कि उनके पिता को पौधरोपण करने का जुनून है। करीब 20 साल पहले पौधरोपण करने की शुरूआत उचाना रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से की थी। आज वहां पर जो त्रिवेणी लगाई थी उसके नीचे बैठकर यात्री आराम करते है। ऐसे ही जहां-जहां पौधे लगाए है उनकी देखभाल वो करते है। लोहे के जाल पर राशि खर्च करके बेसहारा पशुओं से बचाने के लिए पौधों पर लगाए। परिवार का हर सदस्य अब पौधरोपण करने का संदेश दूसरों को भी देता है।

🙏।। शोक समाचार | मोहित कुमार खेडी मंसानिया जो चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में मांस कम्युनिकेशन के विद्यार्थी रह ...
04/09/2023

🙏।। शोक समाचार | मोहित कुमार खेडी मंसानिया जो चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में मांस कम्युनिकेशन के विद्यार्थी रह चुके है, और उचाना में पत्रकारिता करते थे । रविवार को अकस्मात उनकी मृत्यु हो गई है । MISS YOU BHAI TERI KAMI KOI NI PURI KR SAKTE 😭😭😭😭

01/09/2023

आज पंजाब नकोदर जाते हुए बरनाला के पास हुई भीषण दुर्घटना में प्रदेश के हिसार शहर के 11 वर्षीय बच्चे समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मृत्‍यु हो गई। इस दुखद घटना को सुनकर मन बहुत व्‍यथित है।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।

ऊँँ शांति!

Address

Uchana
Uchana
126115

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uchana ki Awaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share