04/02/2024
आज उदयपुर शहर में 4 फरवरी 2024 को विश्व कैंसर दिवस पर शहर के जनसामान्य हेतु कैंसर रोग की जागरूकता के संबंध में शहर के विभिन्न कैंसर चिकित्सकों ने एक साथ फतेहसागर की पाल पर walkathon 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर रैली निकालकर लोगों को कैंसर से संबंधित कारणों व बचने हेतु जागरूक करने के लिए उदयपुर ऑंकोलॉजी फोरम के माध्यम से शहर वासियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की। एमबी अस्पताल के चिकित्सको के साथ-साथ शहर के विभिन्न निजी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। एमबी अस्पताल के कैंसर विभाग की ओर से डॉ नरेंद्र राठौड़, डॉ अरविंद शुक्ला, डॉ अतुल वर्मा, डॉ भूपेंद्र चौधरी और डॉ विक्रम सिंह राजपुरोहित कार्यक्रम में मौजूद रहे। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज से डॉ अंकित अग्रवाल, डॉ आशीष जाखेटिया, डॉ रमेश पुरोहित, डॉ अजय यादव एवं डॉ शशांक कोठारी उपस्थित रहे। अनंता कैंसर इंस्टीट्यूट से डॉ देवेंद्र जैन, डॉ भ्रत्रि भूषण, डॉ किरन और डॉ अंकुर शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे।जी बी एच कैंसर हॉस्पिटल से डॉ रोहित रोबेलो, डॉ मानसी शाह व डॉ मनन ने कार्यक्रम में भाग लिया। PIMS हॉस्पिटल से कैंसर विशेषज्ञ डॉ सचिन जैन इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। पीएमसीएच अस्पताल से डॉ सौरभ शर्मा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उपरोक्त कार्यक्रम में एमबी अस्पताल की अधीक्षक डॉ सुमन तथा मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य विजय गोयल ने शिरकत की साथ ही GBH के प्रबंधक डॉ कीर्ति जैन ने उपस्थित चिकित्सकों का उत्साहवर्धन किया।