11/09/2022
12 सितम्बर को माली समाज का रेल रोको आंदोलन,
राजसमन्द । प्रदेशभर में माली (सैनी) समाज 12 प्रतिशत आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन करने जा रहा है।12 तारीख को समाज के लोग रेल रोको आंदोलन करेंगे। इसीलिए समर्थन जुटाने के लिए राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली राजसमंद पहुंचे। यहां कृषि सब्जी मंडी प्रांगण में माली महासभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोपाल लाल माली ने कहा कि माली सैनी समाज शांति प्रिय कौम है। माली समाज द्वारा चलाया जा रहा आरक्षण आंदोलन समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा। माली समाज वर्षों से खेती बाड़ी करता आ रहा है लेकिन पिछले वर्षों से राजनैतिक दलों ने माली समाज को केवल वोट बैंक समझकर इस्तेमाल किया है। आज हर समाज का अपनी जनसंख्या के अनुपात में सरकारी नौकरियों में प्रतिनिधित्व है। लेकिन माली समाज हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। आज के युवा अब जाग गया है वे अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतर गया है और बैठक में आव्हान किया गया कि 12 सितम्बर को रेल रोको आंदोलन को भरपूर समर्थन देना है। सम्मेलन में राजस्थान प्रदेश माली महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली, भीलवाड़ा जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली, जिलामंत्री रामप्रसाद माली, माली (सैनी) अधिकारी कर्मचारी संस्थान के जिलासचिव कन्हैया माली विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर दुर्गा शंकर रोलिया, रतन लाल माली, मांगी लाल चौहान, गणेश चौहान, शंकर वणेठिया, मुकेश माली, परेश माली, आमेट से विनोद तुंगरिया, गोपाल तुंगरिया, प्रकाश तुंगरिया, दिनेश तुंगरिया, सोनियाना से कैलाश वणेटिया, शंकर वणेटिया, बंशी लाल वणेटिया, देवी लाल वणेटिया, भोली राम वणेटिया, नाथद्वारा से पुष्कर वणेटिया, एमडी से मांगी लाल चौहान, गणेश चौहान, रमेश रोलिया, राम चंद रोलिया, मुकेश रोलिया, खमनोर से गोपेश परमार, जीवन परमार, परस तुंगरिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।