Advance News

Advance News खबरों के लिए संपर्क करे। 8560000626

23/12/2022

फतहसागर पर चलती कार में लगी आग।

दिली मुबारकबाद सभी को:- बहलते किस जगह जी अपना बहलाने कहाँ जाते, तेरी महफ़िल से उठकर दीवाने कहाँ जाते...                  ...
18/09/2022

दिली मुबारकबाद सभी को:-
बहलते किस जगह जी अपना बहलाने कहाँ जाते,
तेरी महफ़िल से उठकर दीवाने कहाँ जाते... ख़ुदा आबाद रखे सिलसिला यूं तेरी निस्बत का
वगरना हम भरी दुनियां में पहचानें कहाँ जाते...
मस्तान बाबा ट्रस्ट की नई कमेटी में सज्जाद साबरी कार्यवाहक सदर,अकील खान नायब सदर बने
- सैकेट्री इकबाल बेग, नायब सैकेट्री अब्दुल रशीद (भोलू)
उदयपुर, 18 सितम्बर। हजरत ख्वाजा मोहम्मद सैय्यद अब्दुल रऊफ उर्फ़ मस्तान बाबा ट्रस्ट के नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को हुआ। चीफ ट्रस्टी सीएम इब्राहीम के निर्देश पर नई कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में सज्जाद हुसैन साबरी को कार्यवाहक सदर व अकील खान को नायब सदर मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी में इसके अलावा सेकेट्री पद पर इकबाल बेग, नायब सेकेट्री अब्दुल रशीद छीपा (भोलू), खजांची दिलशाद शेख, प्रवक्ता अनीस इकबाल, सह संयोजक आरिफ खान, प्रशासनिक सलाहकार शकील हुसैन, उर्स संयोजक रफीक अगवानी, मस्जिद कमेटी सदर लतीफ मंसूरी व सस्य के रूप में खालिक शेख, अमजद मेवाफरोश, सैय्यद सज्जाद अली, इकबाल सागर, नूर हसन मक्कड, अयूब डायर गाडेवाला को मनोनीत किया गया। ट्रस्ट के 19 सदस्यों की दोपहर बाद हुई बैठक में आगामी 23 से 26 सितम्बर तक होने वाले उर्स की तैयारियों व दरगाह में चल रहे कामों को लेकर चर्चा की गई। बाद नमाज अस्र नई गठित कार्यकारिणी ने आस्ताने पर चादर पेश कर फातेहा पढी।

11/09/2022

12 सितम्बर को माली समाज का रेल रोको आंदोलन,

राजसमन्द । प्रदेशभर में माली (सैनी) समाज 12 प्रतिशत आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन करने जा रहा है।12 तारीख को समाज के लोग रेल रोको आंदोलन करेंगे। इसीलिए समर्थन जुटाने के लिए राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली राजसमंद पहुंचे। यहां कृषि सब्जी मंडी प्रांगण में माली महासभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोपाल लाल माली ने कहा कि माली सैनी समाज शांति प्रिय कौम है। माली समाज द्वारा चलाया जा रहा आरक्षण आंदोलन समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा। माली समाज वर्षों से खेती बाड़ी करता आ रहा है लेकिन पिछले वर्षों से राजनैतिक दलों ने माली समाज को केवल वोट बैंक समझकर इस्तेमाल किया है। आज हर समाज का अपनी जनसंख्या के अनुपात में सरकारी नौकरियों में प्रतिनिधित्व है। लेकिन माली समाज हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। आज के युवा अब जाग गया है वे अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतर गया है और बैठक में आव्हान किया गया कि 12 सितम्बर को रेल रोको आंदोलन को भरपूर समर्थन देना है। सम्मेलन में राजस्थान प्रदेश माली महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली, भीलवाड़ा जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली, जिलामंत्री रामप्रसाद माली, माली (सैनी) अधिकारी कर्मचारी संस्थान के जिलासचिव कन्हैया माली विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर दुर्गा शंकर रोलिया, रतन लाल माली, मांगी लाल चौहान, गणेश चौहान, शंकर वणेठिया, मुकेश माली, परेश माली, आमेट से विनोद तुंगरिया, गोपाल तुंगरिया, प्रकाश तुंगरिया, दिनेश तुंगरिया, सोनियाना से कैलाश वणेटिया, शंकर वणेटिया, बंशी लाल वणेटिया, देवी लाल वणेटिया, भोली राम वणेटिया, नाथद्वारा से पुष्कर वणेटिया, एमडी से मांगी लाल चौहान, गणेश चौहान, रमेश रोलिया, राम चंद रोलिया, मुकेश रोलिया, खमनोर से गोपेश परमार, जीवन परमार, परस तुंगरिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

ब्रेकिंग न्यूज़ 11-09- 2022पैंथर ने एक बार फिर से राहगीर पर किया हमला ,वन विभाग व प्रशानिक अधिकारी नही दे रहे इस और कोई ध...
11/09/2022

ब्रेकिंग न्यूज़
11-09- 2022
पैंथर ने एक बार फिर से राहगीर पर किया हमला ,वन विभाग व प्रशानिक अधिकारी नही दे रहे इस और कोई ध्यान।
राजसमंद रेलमगरा । रेलमगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटडी के गांव माताजी खेड़ा के श्मशान के पास पैंथर ने फिर से राहगीर पर किया हमला कोटडी निवासी माधवलाल गाडरी ,सिंदेसर खुर्द माइंस से अपने घर कोटडी जा रहे थे इसी बीच गांव माताजी का खेड़ा के श्मशान के समीप पैंथर ने किया हमला ,पैंथर ने माधवलाल को पीट व पैर एवं जांघों पर किया हमला जिससे वे अपना बीच बचाव कर कोटडी पहुँचे जहाँ पर उन्होंने अपना प्राथमिक उपचार करवा कर इसके बाद रेलमगरा चिकित्सालय में जांच के लिये गये ,आये दिन ग्रामीण व राहगीर एवं पशु बन रहे है पैंथर के शिकार जैसे तैसे करके पैंथर से करते है अपना बीच बचाव ,दिन भर रहता है पैंथर का भय,वन विभाग टीम को ग्रामीणों ने काफी बार दी सुचना ,इसके उपरांत भी वन विभाग टीम ने पैंथर को पकड़ने की नही कि कोई कारवाई ,इसे पूर्व भी पैंथर ने काफी बार लोगो के ऊपर किया हमला ।

राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को मिलेगी प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप। राजस्थान के अधिस्वीकृत पत...
10/09/2022

राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को मिलेगी प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप।

राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी। इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार अधिसूचना को मंजूरी प्रदान की है।
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसमें हॉस्टलर्स को 4,000 से 13,500 रूपए तक तथा डे स्कॉलर्स को 2,500 से 7,000 रूपए तक का प्रावधान है।
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को चार वर्गों में बांटा गया है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज के लिए हॉस्टलर्स को 13,500 रूपए व डे स्कॉलर्स को 7,000 रूपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज जिनमें डिग्री व डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलता हो, में अध्ययनरत हॉस्टलर्स को 9,500 रूपए व डे स्कॉलर्स को 6,500 रूपए की स्कॉलरशिप मिलेगी।
वहीं, 10वीं कक्षा के बाद किए जाने वाले विभिन्न नॉन डिग्री कोर्सेज के लिए हॉस्टलर्स को 4,000 रूपए व डे स्कॉलर्स को 2,500 रूपए की वार्षिक छात्रवृत्ति तथा अन्य स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सेज कर रहे हॉस्टलर्स के लिए 6,000 रूपए व डे स्कॉलर्स के लिए 3,000 रूपए की स्कॉलरशिप का प्रावधान किया गया है।
प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंर्तगत अधिस्वीकृत पत्रकारों के कक्षा 6 से 10वीं में अध्ययनरत बच्चों को स्कॉलरशिप मिलेगी। इसमें एक वर्ष में अधिकतम 10 माह लगभग 1000 रूपए (100 रूपए प्रतिमाह) की प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बजट 2022-23 में समाज को जागरूक करने में पत्रकारों की महत्ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए उन्हें सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में पत्रकारों के बच्चों हेतु स्कॉलरशिप देने की घोषणा की थी। इसकी क्रियान्विति में राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप देने के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

https://youtu.be/sUk8yFy6Azw*सरेआम फायरिंग करने वाला गिरफ्तार जान से मारने की नीयत से किया था फायर* Advance News
09/09/2022

https://youtu.be/sUk8yFy6Azw
*सरेआम फायरिंग करने वाला गिरफ्तार जान से मारने की नीयत से किया था फायर* Advance News

09/09/2022

Advance News
*नाचते-नाचते मैनपुरी में 'हनुमान' बने शख्स ने त्याग दिए प्राण, लोग समझते रहे उसका अभिनय। वीडियो वायरल।*

09/09/2022

*Advance News- Corona Update 09/09/2022*

Received Report of....723
Negative.…719

*Positive....04

Urban Total Patient…03
New Case…01
Close Contact…01
Corona Warrior…01

Rural Total Patient…01
New Case…01

Total positive till….75850

Total Positive till now.......75850
Cured ........75079
Discharged.....75079
Home isolation.......29
Total active are.......29
Death—————775

*इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के शुभारंभ*Advance News- जयपुर के टनल चौराहा स्थित अंबेडकर भवन में इंदिरा गांधी श...
09/09/2022

*इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के शुभारंभ*
Advance News- जयपुर के टनल चौराहा स्थित अंबेडकर भवन में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के शुभारंभ समारोह में संबोधित किया। गांवों की तर्ज पर शहरों में भी हर हाथ को रोजगार मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार गंभीर है। पूरे देश में सबसे पहले राजस्थान के शहरवासियों को रोजगार देने के लिए ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना‘ के रूप में ऐतिहासिक पहल की गई है। अब राज्य सरकार योजना अंतर्गत शहरों के हर जरूरतमंद परिवार को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराएगी। योजना में जरूरतमंद परिवार जनाधार से जॉबकार्ड बनाकर रोजगार की मांग करते हुए रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए यूपीए सरकार के समय महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) शुरू की गई थी। मनरेगा के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले और देशभर में ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार के अवसर आसानी से सुलभ होने लगे। इससे जीवन स्तर में भी सुधार आया। कोरोना के दौरान जब रोजगार का संकट बढ़ा तो यहीं योजना वरदान साबित हुई। इसी को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्रों में भी रोजगार गारंटी योजना शुरू करने का ऐतिहासिक फैसला बजट में लिया गया। समारोह में योजना संबंधित बुकलेट का विमोचन किया और पांच महिलाओं को जॉबकार्ड वितरित किए।
आगरा रोड स्थित 18वीं शताब्दी में निर्मित ऐतिहासिक खानिया की बावड़ी पहुंचे। यहां करनी चलाकर और स्मारिका पट्टिका का अनावरण कर योजना का शुभारंभ किया। मजदूरों से संवाद किया और उन्हें आवश्यक संसाधन (औजार) वितरित किए। मौके पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया। बावड़ी के बाहर स्थानीय बुजुर्गों से बातचीत कर पेंशन व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की संबंधित जानकारी ली।
महिलाओं/बालिकाओं की स्वच्छता के लिए उड़ान योजना अंतर्गत निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए जा रहे हैं। महिलाएं/बालिकाएं से सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल में संकोच नहीं करने और स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए अपील की। राज्य सरकार प्रदेशवासियों के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक विकास और निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए निरंतर अहम फैसले ले रही हैं। प्रदेशवासियों से आह्वान है कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति भी लाभान्वित हो सकें। बजट में हर वर्ग और हर क्षेत्र को ध्यान में रखकर घोषणाएं की गई है।
सरकार द्वारा कच्ची बस्तियों का नियमानुसार नियमन किया जाएगा। निर्धारित समयावधि से रह रहे निवासियों को पट्टे दिए जाएंगे। नगर निगम, नगरपालिका और नगरपरिषद के जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित कर अपने-अपने क्षेत्रों में पट्टों से वंचितों को पट्टे दिलाने में अहम भूमिका निभाएं। प्रदेशवासियों को किसी भी तरह से अपने मकानों का पट्टे मिलें, इसके लिए सरकार द्वारा नियमों में कई संशोधन किए गए है। प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियानों में पट्टे बनाने और वितरण करने में लापरवाही करने वाले तथा योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं करने वाले राजकीय कार्मिकों के नामों की सूची भी बनाएं। ऐसे कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

समारोह में स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि हर हाथ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। रोजगार की गारंटी से बेरोजगारी के विरूद्ध यह अभियान चलाया गया है। राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को आर्थिक संबल मिल रहा है। आदर्श नगर विधायक श्री रफीक खान ने कहा कि शहरों में भी हर हाथ को रोजगार उपलब्ध कराना सबसे बड़ा कार्य है। यह योजना शहरों के लिए वरदान साबित होगी।
इस अवसर पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है। स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम ने योजना के बारे में जानकारी दी। योजना से संबंधित जानकारी वेब पोर्टल www.irgyurban.rajasthan.gov.in से भी ली जा सकती है।
समारोह में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष व किशनपोल विधायक श्री अमीन कागजी, राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री खानू खान बुधवाली, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा, नगर निगम हैरिटेज के उपमहापौर श्री मोहम्मद असलम फारूकी, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्री महेंद्र सोनी, हैरिटेज आयुक्त श्री विश्राम मीणा सहित अन्य उच्चाधिकारी और आमजन उपस्थित थे। इस राज्य स्तरीय समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों से जिला प्रभारी मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और श्रमिक जुड़े।

योजना में अनुमत कार्य
इस योजना में पर्यावण सरंक्षण कार्य, जल संरक्षण संबंधी कार्य, स्वच्छता एवं सेनिटेशन संबंधित कार्य, सम्पति विरूपण रोकने से संबंधित कार्य, कन्वर्जेंस कार्य, सेवा संबंधित कार्य, हैरिटेज संरक्षण संबंधित कार्य सहित अन्य कई तरह के कार्य होंगे।
योजना में अभी तक
- 800 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है योजना में
- 2.25 लाख से अधिक जॉबकार्ड बनाए गए अभी तक
- 3.51 लाख से अधिक सदस्य योजना से जुड़े
- 99 हजार परिवारों द्वारा रोजगार की मांग की गई
- 100 दिन एक वर्ष में प्रति परिवार को मिलेगा रोजगार
- 31 हजार से अधिक ऑनलाइन मस्टररोल जारी
- 259 रूपये प्रतिदिवस अकुशल श्रमिक की मजदूरी
- 271 रूपये मेट की प्रतिदिवस मजदूरी
- 283 रूपये कुशल श्रमिक की प्रतिदिवस मजदूरी
- 18 से 60 वर्ष की आयु वाले सदस्य कर सकते है कार्य
- ई-मित्र से भी जनाआधार कार्ड के जरिए निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा

हमारे लिए   जनता से जुड़ने की यात्रा है। जो नुकसान भाजपा और RSS की विचारधारा ने इस देश का किया है, जिस तरह उन्होंने देश ...
09/09/2022

हमारे लिए जनता से जुड़ने की यात्रा है। जो नुकसान भाजपा और RSS की विचारधारा ने इस देश का किया है, जिस तरह उन्होंने देश को बांटा है, नफरत फैलाई है, उसके खिलाफ हमने यह यात्रा निकाली है - राहुल गांधी

Address

Udaipur

Telephone

+918560000626

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Advance News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Advance News:

Share