
08/08/2024
Official Winning Team YOUTAG:
Dreams come True.
आप सभी शुभचिंतकों एवं फेसबुक , व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से जो प्यार मिला आज उसी के बदौलत Youtag में हमने प्लेटिनम रैंक अचीव कर लिया।
इसके लिए आप तमाम साथियों का एवं सोशल मीडिया में मेरे Youtag के प्रति जुनून एवं निरंतरता से प्रभावित होकर बहुत सारे लीड्स जेनरेट हुए , उनकी क्वेरीज आई , हमने ईमानदारी से youtag की जबरदस्त USP के बारे में जानकारी दी , और बहुत सारे अनजान साथी जिन्हे मैं व्यक्तिगत रूप से कभी मिला नही , उन्होंने मेरे सिस्टम पर एवं मुझ पर भरोसा जताया और YOUTAG को ज्वाइन किया और काम भी कर रहे है।
मैं आभार प्रकट करता हूं सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, का जिसके माध्यम से मुझे Youtag जैसा बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिला। मैं आभार प्रकट करता हूं व्हाट्सएप , इंस्टाग्राम का भी जहां मेरी स्टेटस देखकर लोग मुझसे जुड़े।
मैं आभार प्रकट करना चाहता हूं उन तमाम लोकल बिजनेस एसोसिएट्स का जिन्होंने मेरी प्लानिंग को सुना और ज्वाइन कर YOUTAG में अपना विश्वास जताया और मुझे मंच, माला , मान सम्मान , माइक, रैंक और प्रतिष्ठा दिलाने में दिन रात मेहनत की।
*JAY-YOUTAG*