Udaipur 24/7 news

Udaipur 24/7 news TO CREATE AWARENESS AND HELP THE PEOPLE OF UDAIPUR IN ANY MANNER. MESSAGE US OR EMAIL US FOR ANY INFORMATION YOU WANT US TO PUBLISH.

28/01/2023




अडानी इंटरप्राइजेज 18.31%, अडाणी पोर्ट्स 15.24%, अडाणी विल्मर और अडाणी पावर 5-5% गिरा। अडाणी ग्रुप द्वारा हाल ही में खरीदी गई कंपनियों अंबुजा सीमेंट 16.67%, ACC 12.27% और NDTV का शेयर 4.99% गिरा

Stay safe and stay alert and wear mask and maintain social distancing

06/12/2022

न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने केंद्र को निर्देश दिया कि ईश्रम पोर्टल पर पंजीकृत प्रवा....

    *महिला पटवारी 5000रु रिश्वत लेते गिरफ्तार*उदयपुर एसीबी ने एक महिला पटवारी को 5000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्त...
18/11/2022




*महिला पटवारी 5000रु रिश्वत लेते गिरफ्तार*

उदयपुर एसीबी ने एक महिला पटवारी को 5000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. रिश्वत राशि मौका पर्चा बनाने की एवज में ली गई थी.

जानकारी के अनुसार सविना पटवार मण्डल में कार्यरत पटवारी अभिलाषा जैन निवासी सुखेर ने प्रार्थी से 10,000 रूपये रिश्वत मांगे थे जिसमे से 5000 मांग सत्यापन के दौरान दिए गए और बाकि के पैसे आज लेते हुए एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया है.

क्या था मामला?

परिवादी के माता की ज़मीन जिसपर स्थगन आदेश था फिर भी उनके भाई द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसपर परिवादी ने पटवार मण्डल सविना में रिपोर्ट पेश की, मौका पर्चा बनवाने की एवज में पटवारी अभिलाषा जैन द्वारा 20 हज़ार रूपये की मांग की, जो बाद में 10,000 पर सहमत हुई.

परिवादी ने एसीबी के समक्ष इसकी शिकायत दर्ज करवाई जिसपर मांग सत्यापन की कार्यवाई में रिश्वत मांगने का सत्यापन हुआ. जिसके बाद एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में पुलिस उप निरीक्षक दिनेश सुखवाल एवं टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही की गई.

आज परिवादी से 5000 रूपये रिश्वत लेते पटवारी अभिलाषा को रंगे हाथो गिरफ्तार किया.

टीम: दिनेश सुखवाल पुलिस उप निरीक्षक, गजेन्द्र कुमार सउनि, कांस्टेबल अजय कुमार, विकास कुमार एवं रेणुका मीणा

Stay safe and stay alert and wear mask and maintain social distancing

        *स्कूटी सवार महिलाओं से लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार*सुखेर थाना पुलिस ने तीन बदमाशो को स्कूटी सवार महिलाओ...
03/11/2022






*स्कूटी सवार महिलाओं से लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार*

सुखेर थाना पुलिस ने तीन बदमाशो को स्कूटी सवार महिलाओं से पर्स छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बाद्माशो ने एक ही दिन में दो वारदाते अलग अलग थाना क्षेत्रो में की थी.

जानकारी के अनुसार पहली घटना तब हुई जब एक महिला जो अपने परिजन के साथ चिकत्सक को दिखने जा रही थी, तभी कलक्ट्रेट के सामने पीछे से एक स्कूटी पर तीन बदमाश आये तो अचानक पर्स छीन कर भाग गए.

इसके कुछ समय बाद एक महिला स्कूटी पर अपने परिजन के साथ सीपीएस से शोभागपुरा की तरफ आरही थी तभी उचक्के उसके पर्स पर झपटा मार कर भाग गए, दोनों ही वारदात करने वाले तीन बदमाश थे. एक महिला ने बदमाशो का स्कूटी नम्बर लिख दिया था जिसकी मदद से पुलिस ने तीनो को धरदबोचा.

पुलिस ने आरोपी दीपक चौरसिया निवासी अमेठी युपी हाल विलास वाटी ओसवाल प्लाजा, विक्की उर्फ़ विक्रम गमेती निवासी सिहाड़ नाथद्वारा हाल देबारी एवं मोहन मेघवाल निवासी करनपुर वल्लभनगर हाल देबारी को बपर्दा गिरफ्तार किया है.

टीम: संजय शर्मा थानाधिकारीसुखेर, रोशन लाल उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल सुनील बिशनोई, कांस्टेबल ओमप्रकाश, सुमित यादव, गोवन्द सिंह, प्यारेलाल

Stay safe and stay alert and wear mask and maintain social distancing

    Gold Robbery busted*बहुचर्चित मणिपुरम गोल्ड  लूट की वारदात में पुलिस ने किया खुलासा**दो आरोपियों को पुलिस ने किया गि...
21/10/2022



Gold Robbery busted

*बहुचर्चित मणिपुरम गोल्ड लूट की वारदात में पुलिस ने किया खुलासा*

*दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

- 24 किलो सोना 11 लाख रूपए की लूट की वारदात को आरोपियों ने दिया था अंजाम

- 5 आरोपियों में से पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

- गिरफ्तार आरोपियों के नाम फंटूश और प्रिंस

- जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा एडिशनल एसपी चंद्र सिंह ठाकुर ने मामले का किया खुलासा

Stay safe and stay alert and wear mask and maintain social distancing

      गीतांजली हॉस्पिटल में हुआ दक्षिण राजस्थान में पहली बार केडेवेरिक अंगदान (Deceased Organ Donation)• राजस्थान में पह...
18/10/2022





गीतांजली हॉस्पिटल में हुआ दक्षिण राजस्थान में पहली बार केडेवेरिक अंगदान (Deceased Organ Donation)

• राजस्थान में पहली बार एक शहर से दूसरे शहर शहर में हुए ऑर्गन ट्रांसपोर्ट

• पहली बार ग्रीन कॉरिडोर द्वारा जयपुर के अस्पतालों में गए अंग

• अंगदाता ने दिया पांच लोगों को नया जीवन

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में पहली बार केडेवेरिक अंगदान हुआ। दक्षिण राजस्थान में पहली बार ऑर्गन ट्रांसपोर्टेशन के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाया गया। यह अंगदान नाई की रहने वाली 44 वर्षीय श्रीमती स्नेहलता के ब्रेन डेड घोषित हो जाने पर उनके परिवार द्वारा निर्णय लेने पर किया गया|

यह अंगदान स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन(सोटो) द्वारा निर्धारित क्रम व नियमानुसार किया गया. रोगी को 12 अक्टूबर 2022 को गीतांजली हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम द्वारा 15 अक्टूबर 2022 को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया.

डॉक्टर्स की टीम द्वारा परिवार वालों को अंगदान करने की सलाह दी गयी. परिवार वालों ने मिलकर अंगदान करने का निर्णय लिया. गीतांजली हॉस्पिटल की टीम के साथ समन्वय बनाया गया । गीतांजली हॉस्पिटल में ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन की टीम के सदस्यों में डॉ पंकज त्रिवेदी, डॉ कमल किशोर बिश्नोई, डॉ संजय गाँधी, डॉ अंकुर गाँधी, डॉ कल्पेश मिस्त्री, डॉ निलेश भटनागर, , डॉ विनोद मेहता, डॉ गोविन्द मंगल, डॉ संजय पालीवाल की देखरेख में श्रीमती स्नेहलता के अंगों का दान किया गया।

Stay safe and stay alert and wear mask and maintain social distancing

          *कलक्टर ने किया उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे का निरीक्षण*जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने रविवार को उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे...
11/10/2022







*कलक्टर ने किया उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे का निरीक्षण*

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने रविवार को उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने बलीचा स्थित होटल अमरगढ़ के समीप चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते वहां लगने वाले जाम की स्थिति जानी और संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए राहगीरों को जाम से निजात दिलाने व आवागमन को सुगम बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्माण कार्य देख रही एजेंसी एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों-अभियंताओं को तकनीकी पहलुओं का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करते हुए राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही सुचारू करने व यातायात पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हुए आवागमन को सुगम बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उप अधीक्षक यातायात रतन चावला सहित निर्माण कार्य से जुड़े संबंधित अधिकारी अभियंता मौजूद रहे।

यह पहले किया जाना चाहिए था और राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरुद्ध करने से पहले सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए जो पर्यटन क्षेत्र में प्रमुख समर्थन हैं। इस सड़क पर रोजाना कई दुर्घटनाएं हो रही हैं और अभी भी ट्रैफिक पुलिस नहीं है। पुलिस और प्रशासन को इस समस्या को पहले स्वीकार करना चाहिए था और इस सड़क के लिए कदम उठाने चाहिए थे। यह प्रमुख सड़क है जो अहमदाबाद-उदयपुर मार्ग को अवरुद्ध करेगी और इसका असर दीपावली की छुट्टियों में उदयपुर आने वाले पर्यटकों पर पड़ेगा और यह सब प्रशासन के खराब रवैये और योजना के कारण है।

दीपावली से पहले इस सड़क की मरम्मत करा दी जाए, ताकि पर्यटन प्रभावित न हो

Stay safe and stay alert and wear mask and maintain social distancing

  *गरबा पांडाल में युवक पर फायर करने के आरोप में 3 गिरफ्तार, 3 पिस्टल जब्त* सुखेर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते यु...
06/10/2022




*गरबा पांडाल में युवक पर फायर करने के आरोप में 3 गिरफ्तार, 3 पिस्टल जब्त*

सुखेर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते युवक पर पिस्टल से जानलेवा हमला करने के आरोपियों को सुखेर थाना पुलिस ने मात्र आधे घंटे में ही गिरफ्तार कर दिया.

पकडे गए अभियुक्तों के पास से तीन अवैध पिस्टल बरामद की गई वहीँ गिरफ्तार अभियुक्त के एक अन्य साथी से भी एक अवैध देशी कट्टा एवं 3 जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया.

जानकारी के अनुसार वारदात 4 अक्टूबर की रात खेडा माता चौक बेदला में एक गरबा पांडाल में हुई जब अक्षय उर्फ़ टोनी नमक युवक पर हुकुम सिंह ने फायर कर दिया जिससे अक्षय के पैर में गोली लगी. घटना के बाद अभियुक्त एवं उसके साथी फरार हो गए.

सुखेर थानाधिकारी संजय शर्मा एवं टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त हुकुम सिंह पिता मनोहर सिंह निवासी नामली तहसील झाडोल हाल खेडा माता चौक बेदला व उसके साथी कमलेश डांगी एवं लविश डांगी को बेदला गिरफ्तार कर तीन पिस्टल बरामद की.

इसी क्रम मे अनुसंधान एवं पुछताछ के दौरान अभियुक्त से मिली सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये गोपनीय एवं मुखबिर की सूचना पर हुकुम सिंह के अन्य साथी अभियुक्त मनीष वैष्णव पिता भगवानदास वैष्णव निवासी सुखदेवी नगर बेदला थाना सुखेर को भी एक पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफतार किया गया. मामले में अनुसंधान जारी है

पुलिस टीमः- सुखेर थानाधिकारी संजय शर्मा, भगवानलाल सउनि, कांस्टेबल सुरेन्द्र, अजीत सिंह, सुरेन्द्र एवं सुमित

Stay safe and stay alert and wear mask and maintain social distancing

  2 अवैध पिस्टल के साथ 3 गिरफ्तार- पुत्र और भतीजे की हत्या का बदला लेने ख़रीदे हथियार - कर सकते थे बड़ी वारदात- थाना फलासि...
04/10/2022




2 अवैध पिस्टल के साथ 3 गिरफ्तार

- पुत्र और भतीजे की हत्या का बदला लेने ख़रीदे हथियार
- कर सकते थे बड़ी वारदात
- थाना फलासिया और डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही

पुलिस थाना फलासिया एवं जिला स्पेशल टीम डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही में 3 अभियुक्तों को 2 अवैध पिस्टल व 2 राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत फलासिया थानाधिकारी प्रभुलाल व डीएसटी प्रभारी दिलीप सिंह पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा कार्यवाही की गई.

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने अभियुक्तों चन्दन पिता रोशनलाल निवासी कौल्यारी, जमनाशंकर पिता कनीराम निवासी कौल्यारी, और असलम उर्फ मोन्टु पिता सत्तार खां निवासी जुडा, माण्डवा हाल कौल्यारी, फलासिया को 2 पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

अभियुक्तों से पुछताछ पर सामने आया कि 2021 में कोल्यारी बाईपास पर जमना शंकर के पुत्र हिमांशु शर्मा की करीब एक दर्जन बदमाशों ने चाकू घोद कर हत्या कर दी थी। उस समय उस विवाद का मुल कारण भी चन्दन शर्मा नाम का युवक ही था जो मृतक हिमांशु शर्मा का चाचा लगता है।

चन्दन शर्मा एवं जमना शंकर ने बदले की भावना के चलते ही ये हथियार खरीदे थे, वे हिमांशु शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुरुपाल एवं डूंगर सिंह दोनों को पेशी पर ले जाते समय या जमानत पर बाहर आने पर दोनों ही परिस्थितियों वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे।

चन्दन शर्मा पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज है चन्दन शर्मा एवं असलम उर्फ मोन्टू दोनों द्वारा अन्य राज्य से ये हथियार खरीद कर लाए गये थे। अग्रिम अनुसंधान जारी है ।

टीम सदस्यः-

फलासिया थानाधिकारी प्रभुलाल, हेड कांस्टेबल हितेन्द्र सिहं, कान्तिलाल, कांस्टेबल संजय कुमार, कैलाशचन्द्र, साइबर सेल से लोकेश रायकवाल, डीएसटी टीम से हेड कांस्टेबल सुखदेव सिंह, धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल प्रहलाद पाटीदार, अनिल पूनिया,. फिरोज खान, सिताराम, उपेन्द्र सिंह.

Stay safe and stay alert and wear mask and maintain social distancing

  Well done 👍
26/09/2022




Well done 👍

    *नेहरु बाज़ार में चार मंजिला मकान से गिरा युवक, हुई मौत*उदयपुर के नेहरु बाज़ार स्थित एक मकान के चौथे फ्लोर से नीचे गिर...
23/09/2022




*नेहरु बाज़ार में चार मंजिला मकान से गिरा युवक, हुई मौत*

उदयपुर के नेहरु बाज़ार स्थित एक मकान के चौथे फ्लोर से नीचे गिरने से गंभीर घायल हुए एक युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार मृतक विनोद सालवी निवासी कोटा से उदयपुर अपनी मंगेतर से मिलना आया था.

घायल युवक को लोगो ने अस्पताल पहुँचाया जहाँ उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.

हादसा कैसे हुआ इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है.

Stay safe and stay alert and wear mask and maintain social distancing

    *यातायात पुलिस की पहल : 5 दिनों तक करेंगे समझाइश, उसके बाद जीरो टॉलरेंस पर कार्यवाई* सड़क पर यातायात नियमो का पालन नह...
23/09/2022




*यातायात पुलिस की पहल : 5 दिनों तक करेंगे समझाइश, उसके बाद जीरो टॉलरेंस पर कार्यवाई*

सड़क पर यातायात नियमो का पालन नहीं करने वालो को उदयपुर की ट्राफिक पुलिस अगले पांच दिन यानी 23 से 27 सितम्बर तक मित्रता पूर्व तरीके से समझाइश करेगी. इस बीच कोई चालान नहीं काटा जायेगा.

पांच दिनों बाद 28 सितम्बर से यातायात नियमों की पालना नही करने वालो के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुये सख्ती से कार्यवाही की जाएगी.

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा ने बताया कि उदयपुर शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू, सुगम व बेहतर बनाने हेतु शहर में ट्राफिक नियमो के प्रति यह जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि अभियान के तहत वाहन चालको को वाहन से संबंधित सभी कागजात के महत्व बताते हुए ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण कार्ड अपडेट करने की मौके पर जांच कर सलाह दी जाएगी ।

अभियान के दौरान वाहन चालको से मित्रवत व्यवहार करते हुए आगामी 5 दिनो तक किसी भी प्रकार का चालान नही बनाया जायेगा व हेलमेट नही पहनने वालो को फूल देकर तथा 3 सवारी दुपहिया वाहन में तीसरी सवारी को उतारकर चॉकलेट देकर पैदल रवाना कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा।

अन्य यातायात नियमों की पालना नही करने वालो को भी मित्रवत व्यवहार करते हुये उनके फूल व चाॅकलेट देकर समझाइश की जायेगी।

रतन चावला पुलिस उप अधीक्षक, यातायात शाखा, शिप्रा राजावत वृताधिकरी वृत नगर पूर्व, तपेन्द्र मीणा वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम, भूपेन्द्रसिंह वृताधिकरी गिर्वा व समस्त थानाधिकरी इस अभियान में शामिल रहेंगे.

उदयपुर पुलिस ने आमजन से अपील की जा है कि अगले 5 दिनों में पुलिस का सहयोग कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक होकर भविष्य में यातायात नियमो की पालना करे।

Stay safe and stay alert and maintain social distancing

Address

Udaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Udaipur 24/7 news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Udaipur 24/7 news:

Share