
16/06/2025
Congratulations
चारण समाज में प्रमुख रूप से प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करने वाले शेखावाटी चारण समाज में हमेशा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होते हैं। इसी क्रम में
शेखावाटी चारण महसभा के अध्यक्ष पद के लिए दिनांक 9 जून 2025 को चुनाव हुये। जिसमें श्री जयसिंह किनियाँ, सांझासर को सर्वसम्मति से शेखावाटी चारण महासभा का अध्यक्ष चुना गया।समस्त समाज बंधुओं को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।