APNA PYARA Uttarakhand

APNA PYARA Uttarakhand This page is about....... The bueaty, the noture, the poetry, the people, the news etc.

22/11/2025

तू धूप सुनहरी फ़िज़ाओं में
रहती हो मेरी दुआओं में
हे हे हे
तू धूप सुनहरी फ़िज़ाओं में
रहती हो मेरी दुआओं में
तेरा नाम जिस लम्हे में लूँ
बेहद मिले आराम है
तेरी ही गलियों में आवारा शाम है
हो हो तेरी ही गलियों में आवारा शाम है
तू धूप सुनहरी फ़िज़ाओं में
रहती हो मेरी दुआओं में
तेरा नाम जिस लम्हे में लूँ
बेहद मिले आराम है
तेरी ही गलियों में आवारा शाम है
हो हो तेरी ही गलियों में आवारा शाम है
जब तक तेरा चेहरा
उतरे ना मेरी आँखों में
तब तक ना मेरी सुबह होती है
हो हो जब तक तेरा चेहरा
उतरे ना मेरी आँखों में
तब तक ना मेरी सुबह होती है
जब तक तेरी खुशबू
बिखरे ना मेरी साँसों में
तब तक धड़कन भी खोई रहती है
तेरी हँसी हर निगाहों में
महफ़ूज़ दिल तेरी बाहों में
तेरा नाम जिस लम्हे में लूँ
बेहद मिले आराम है
तेरी ही गलियों में आवारा शाम है
हो हो तेरी ही गलियों में आवारा शाम है
मेरी नज़र देखो ज़रा
इसमें कहीं है घर तेरा
रस्ता भी तू
मंज़िल भी तू
इक हमसफ़र है बस मेरा
सुबह मेरी और रात भी
डूबी है तेरी निगाहों में
तेरा नाम जिस लम्हे में लूँ
बेहद मिले आराम है
तेरी ही गलियों में आवारा शाम है
हो तेरी ही गलियों में आवारा शाम है ゚viralシfypシ゚viralシalシ ゚ Dev Bhoomi Uttarakhand: Land of the Gods Bhagwan Raikuni

19/11/2025

दिल का दरिया बह ही गया
इश्क़ इबादत बन ही गया
खुद को मुझे तू सौंप दे
मेरी ज़रूरत तू बन गया
बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा, तेरी क़सम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
इस जगह आ गईं चाहतें अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हें सारी दुनिया से ही
तेरे इश्क़ पे, हाँ, हक़ मेरा ही तो है
कह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उस पे ना हों मेरे क़दम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम ゚viralシfypシ゚viralシalシ ゚ Bhagwan Raikuni Arijit Singh

18/11/2025

बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
तू जहाँ जाए मेहफ़ूज़ हो
तू जहाँ जाए मेहफ़ूज़ हो
दिल मेरा मांगे बस ये दुआ
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
हमदर्द है हमदम भी है
तू साथ है तो ज़िन्दगी
तू जो कभी दूर रहे
ये हमसे हो जाए अजनबी
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
कैसे करें हम उसको बयाँ
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा ゚viralシfypシ゚viralシalシ ゚ Bhagwan Raikuni Dev Bhoomi Uttarakhand: Land of the Gods Divyanshu Fartyal Divyanshu Lalit Nautiyal

15/11/2025

I got over 150 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

13/11/2025

हिमाली हवा सुरूर…… ゚viralシfypシ゚viralシalシ ゚ Bhagwan Raikuni

😮
12/11/2025

😮

12/11/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎

Umesh Pant,
Aajad Kurain

12/11/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard!

Azruddin Khan,
Balam Singh

11/11/2025

O meri Chanda ……..
゚viralシfypシ゚viralシalシ ゚ Bhagwan Raikuni

10/11/2025

Address

Kichha
262308

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when APNA PYARA Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share