Udhampur News

Udhampur News News update

23/09/2025

युवा राजपूत सभा द्वारा महाराजा हरि सिंह जी के 130 वे जन्म दिवस पर निकली एक भव्य रैली जो नंद पैलेस से शुरू होकर शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए संसार पैलेस में आकर संपन्न हुई

23/09/2025

महाराजा हरि सिंह के 130वे जन्मदिवस पर आज लोक विकास दल द्वारा स्लाथिया चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाराजा हरि सिंह के चित्र पर फूल मालाए चढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई

22/09/2025

Death of 21 year youth in Ramnagar
Family members allege medical negligence,
demand FIR

22/09/2025

शारदीय नवरात्र सोमवार, 22 सितंबर यानी आज से शुरू होगये है और 1 अक्टूबर तक चलेंगे, जिसके बाद 2 अक्टूबर को विजयादशमी (दशहरा) मनाई जाएगी इस साल ये 10 दिनों तक रहेंगे और घटस्थापना, यानी कलश स्थापना, 22 सितंबर को कर दी गई है माता दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है, जो अत्यंत शुभ माना जा रहा है इसी के चलते उधमपुर जिला में भी मंदिरों की भव्य सजावट की गई है और सुबह से ही श्रद्धालु माता रानी के दर्शन पाने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं बात की जाए काली माता मंदिर की तो यह काफी प्राचीन मंदिर है और नवरात्रों में अक्सर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है उसे मंदिर में सुबह से ही भक्ति माता रानी के दर्शन पाने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगे हुए नजर आए...

21/09/2025

आदर्श कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर लगे गंदगी के बड़े बड़े ढेर पूर्व पार्षद समनिक भसीन व कांग्रेस नेता सुमित ने जताई नाराजगी नगर परिषद को चेतावनी देते हुए कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

18/09/2025

उधमपुर के चेनानी निर्वाचन क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की पुनः जाँच और सत्यापन को लेकर चनैनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया भी पोहंचे काउंटिंग सेंटर कहा ये लोकतंत्र है और सब को अपनी बात रखने का हक है

18/09/2025

In Udhampur's Chenani constituency, the demand for rechecking and verification of Electronic Voting Machines (EVMs) has once again come into focus.

In Udhampur's Chenani constituency, the demand for rechecking and verification of Electronic Voting Machines (EVMs) has once again come into focus. Senior leader Harshdev Singh has raised concerns regarding the transparency of the election process, calling for a thorough scrutiny of the votes recorded in the EVMs.

17/09/2025

22 दिन बंद रहने के बाद मां वैष्णो देवी की यात्रा की हुई शुरुआत. .

मैं वैष्णो देवी के हजारों भगत तो मानो इंतजार कर रहे थे की कब उन्हें मां के दर्शन होंगे

जैसे ही यात्रा की शुरुआत होने का एलान कल रात किया गया , हजारों भक्त रातो रात मां वैष्णो देवी के आधार शिविर कतरा में पहुंच गए और अपना पंजीकरण करवा अपने यात्रा शुरू कर दी

जहां एक तरफ 26 अगस्त को भुसखलन होने के चलते 35 श्रद्धालुओं की मृत्यु के बाद यात्रा को बंद कर दिया गया था वहीं यात्रा के फिर से शुरू हो जाने से माता रानी के भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है

भक्तों का मानना था की माता रानी उनकी परीक्षा ले रही है और वह उन्हें आशीर्वाद जरूर देगी

16/09/2025

जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुमीत मगोत्रा ने माली पंचायत के दरोड़ी दब्बड़ तक पैदल दौरा कर कहा कि बादल फटने जैसी भयावह आपदा से कई परिवार बेघर हो गए हैं। प्रभावित लोग भारी डर और संकट की स्थिति में हैं। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र राहत कार्य करने की अपील की !

15/09/2025

Gaddi Jave Poonch Rajouri 🤣🤣

15/09/2025

आज, आयुष विभाग ने आईसीडीएस और एक गैर-सरकारी संगठन रोटरी अस्पताल के सहयोग से उधमपुर जिले की रामनगर तहसील के घागोटे (घोत) गाँव में एक महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। कई ग्रामीण महिलाओं ने इसमें भाग लिया, विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण करवाए और उन्हें महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और उपचारों के बारे में जागरूक किया गया।

जिला आयुष अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हालाँकि प्रधानमंत्री ने कई महिला स्वास्थ्य योजनाएँ शुरू की हैं, फिर भी कई महिलाएँ अभी भी इनसे अनजान हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए, आयुष विभाग जागरूकता फैलाने और महिलाओं को इन कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के लिए संबद्ध विभागों के साथ सक्रिय रूप से ऐसे शिविर आयोजित कर रहा है।

यह प्रयास राष्ट्रीय "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" के अनुरूप है, जिसमें पूरे भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर केंद्रित स्वास्थ्य जाँच, जाँच, परामर्श और कल्याण गतिविधियाँ शामिल हैं।

29/08/2025

वार्ड नंबर 7 शक्तिनगर के लोगों द्वारा सड़क की खस्ता हालत को लेकर किया प्रदर्शन कहां पिछले 30 साल से नहीं बन पाई सड़क मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सड़क की खस्ता हालत को सुधार आ जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके

Address

Udhampur

Telephone

+919086522744

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Udhampur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share