05/07/2025
शुक्रवार को 14, 575 श्रद्धालुओं ने पवित्र हिमिलिंग के दर्शन किए । इसके . साथ ही पिछले दो दिन मैं 26.868. शिवभक्त यात्रा पूरी कर चुके है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बालटाल में यात्री निवास का उद्घाटन करते हुए कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा के सभी. भक्तों को सुरक्षित और पर्याप्तं आवास प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम तीर्थ यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं बना रहे है और स्थानीय लोगों दोबारा पूरी सेवा और सहयोग दिया जा रहा है
जम्मू कश्मीर से दीपांकर गुप्ता की रिपोर्ट