Udhampur-Kaldi Update

Udhampur-Kaldi Update Welcome to Udhampur Kaldi Update! So u can Share every news regarding to extreme overloading and dilapidated condition of road.

your authentic source for news and information from the heart of Udhampur district,with a special focus on the Kaldi region.Our mission is to provide timely,accurate,and relevant updates that matter to our local community it's a Digital initiative by the common people of Udhampur District to aware about the problems & inconvenience which people face every day in rural areas while traveling.

24/09/2025

#युवा राजपूत सभा द्वारा #महाराजा हरि सिंह जी के 130 वे जन्म दिवस पर निकाली एक भव्य रैली जो नंद पैलेस से शुरू होकर शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए संसार पैलेस में आकर संपन्न हुई
Ranbir Singh Pathania

तेजस्वी, यशस्वी महाराजा श्री हरि सिंह जी की 131वीं जयंती पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं।जय डुग्गर जय डोगरा जय राजपूताना
23/09/2025

तेजस्वी, यशस्वी महाराजा श्री हरि सिंह जी की 131वीं जयंती पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं।
जय डुग्गर जय डोगरा जय राजपूताना

22/09/2025

माता #मराड़ा जाने वाले श्रद्धालू के लिए जरूरी सूचना | जय माता दी 🙏

22/09/2025


माता #मराड़ा देवी नवरात्र उत्सव

नवरात्रों के अवसर पर माता मराड़ा देवी दरबार में इस वर्ष भी अखंड ज्योति 22 सितम्बर 2025 (सोमवार) सुबह 8 बजे नरसिंह मंदिर बरमीन में प्रज्वलित की जाएगी।

30 सितम्बर (मंगलवार, नवमी) को अपर बरमीन, लोअर बरमीन, तूनती, हरतयान और मतलूआ कोठलु से ज्योति व छड़ी यात्रा माता दरबार के लिए रवाना होगी। वहीं 28 सितम्बर (रविवार, सप्तमी) को घोरड़ी से भी ज्योति व छड़ी यात्रा पहुँचेगी।

प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी दरबार में प्रतिदिन लंगर व प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। समिति ने सभी भक्तों से आह्वान किया है कि वे ज्योतियों के साथ माता मराड़ा देवी के दरबार पहुँचकर आशीर्वाद प्राप्त करें।

🙏 जय माता दी 🙏

  : भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करने उत...
21/09/2025

: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करने उतरेगी. टॉस के बाद दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया.

21/09/2025

से तक जाने वाली सड़क पिछले 1 महीने से बंद थी।
ग्रामीणों ने कई बार PMGSY Division Udhampur से अपील की, लेकिन विभाग की ओर से JCB भेजी ही नहीं गई।

👉 मजबूरन स्थानीय लोगों ने खुद के पैसों से JCB लगवाकर सड़क को साफ़ करवाया और रास्ता बहाल किया।

20/09/2025

to road अभी तक बंद प़डा हुआ है Balwant Singh Mankotia

20/09/2025

Upper MLA Balwant Singh Mankotia ji दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनते हुए।

20/09/2025

"संकट में भी अपनों के साथ"
पंचायत #सुगलार और #अनसू का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनते हुए।

19/09/2025

"सत्य की हुई जीत" Balwant Singh Mankotia

17/09/2025

तरपाल दान महादान आखिर क्यों कहा पैंथर नेता तिरंतर सिंह ने, सुनिए..

Address

Udhampur To Ghordi Barmeen
Udhampur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Udhampur-Kaldi Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share