22/09/2025
माता #मराड़ा देवी नवरात्र उत्सव
नवरात्रों के अवसर पर माता मराड़ा देवी दरबार में इस वर्ष भी अखंड ज्योति 22 सितम्बर 2025 (सोमवार) सुबह 8 बजे नरसिंह मंदिर बरमीन में प्रज्वलित की जाएगी।
30 सितम्बर (मंगलवार, नवमी) को अपर बरमीन, लोअर बरमीन, तूनती, हरतयान और मतलूआ कोठलु से ज्योति व छड़ी यात्रा माता दरबार के लिए रवाना होगी। वहीं 28 सितम्बर (रविवार, सप्तमी) को घोरड़ी से भी ज्योति व छड़ी यात्रा पहुँचेगी।
प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी दरबार में प्रतिदिन लंगर व प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। समिति ने सभी भक्तों से आह्वान किया है कि वे ज्योतियों के साथ माता मराड़ा देवी के दरबार पहुँचकर आशीर्वाद प्राप्त करें।
🙏 जय माता दी 🙏