18/09/2024
मेजर प्रेरणा सिंह खींची बनी "लेफ्टिनेंट कर्नल"
दादा और नाना को वर्दी में देख बचपन से भारतीय सेना ज्वाइन करने का ख्वाब पालने वाली प्रेरणा बाईसा लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक तक पहुंच गई हैं। मतलब, दादा और नाना से भी बड़ी अफसर बन गई। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनने वाली प्रेरणा गांव धमोरा की पहली बहू हैं।
दादा सेना में रिशालदार और नाना बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट थे। इनको वर्दी में देखते और इनके फौज की बहादुरी के किस्से सुनते पली-बढ़ी। इसी वजह से बचपन में ही तय कर लिया था कि मुझे भी फौज में ही जाना है। इसके अलावा उन्होंने किसी क्षेत्र में जाने के बारे में सोचा तक नहीं। नतीजा, यह रहा कि वर्ष 2011 में पहले ही प्रयास में आर्मी ज्वाइन कर ली और 17 सितम्बर 2017 को इंडियन आर्मी में मेजर के पद पदोन्नत मिली।
ससुर सम्पत सिंह धमारो बताते हैं कि प्रेरणा हमारे परिवार के लिए बेटी व बहू दोनों के समान है। 2017 में प्रेरणा को मेजर के पद पर पदोन्नति मिली तो उसने सबसे पहले अपने दादा ससुर रिटायर्ड आरएएस भंवर सिंह को फोन करके बताया था और उनका आशीर्वाद लिया। खुद प्रेरणा भी मानती हैं कि ससुराल पक्ष ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है।