27/11/2025
महादेव के अघोरी भक्त जीवन और मृत्यु दोनों को समान दृष्टि से देखते हैं।
उनके लिए संसार का हर रूप शिव का ही विस्तार है।
वे किसी से द्वेष नहीं रखते, क्योंकि वे समझते हैं कि हर जीव शिव का ही अंश है।
उनकी साधना हमें यह भी सिखाती है कि वास्तविक शक्ति बाहर नहीं, भीतर होती है।🔱