Voiceofuk24

Voiceofuk24 आप सभी का विश्वास ,समाज के हर गरीब की आवाज

08/07/2025

निर्वाचन की समस्त विधाओं की जानकारी हासिल कर लें कार्मिक - सीडीओ

पीठासीन अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

निर्विघ्न एवं पारदर्शी निर्वाचन करवाना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी

अगस्त्यमुनि में 455 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु आज अगस्त्यमुनि स्थित क्रीड़ा हॉल में प्रथम पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन संबंधित सामान्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट एवं द्वितीय मास्टर ट्रेनर मनोज बिष्ट द्वारा निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं प्रक्रियात्मक दिशा-निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण सत्र में कुल 459 कार्मिकों में से 455 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे, जो निर्वाचन व्यवस्था के प्रति उनकी जिम्मेदारी एवं सजगता को दर्शाता है।

प्रशिक्षण में मत पेटी संचालन, मत पत्र लेखा, पीठासीन डायरी, टेंडर वोट अभिकर्ताओं की नियुक्ति, पोलिंग बूथ की व्यवस्था, मतदान की प्रक्रिया, मतदाता पर्ची, समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया तथा प्रशिक्षण में अर्जित जानकारी पर सवाल जवाब और शंकाओं का समाधान किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य एक संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसे निष्ठा और पारदर्शिता के साथ संपादित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी कार्मिकों से आह्वान किया कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित समय पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों का हौसला अफजाई करते हुए बिना किसी तनाव के निर्वाचन संबंधी कार्यों का सफल निष्पादन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अंत में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा उपस्थित कार्मिकों की शंकाओं का समाधान किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, मतपेटी नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट एवं सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली उपस्थित रहे।

05/07/2025

संदिग्ध
स्थानीय लोगों के अनुसार
खड़िया, बैरंगना,मैंखंडा के बीच जंगली भालू का आतंक
समय से हो निगरानी!!

03/07/2025

केदारनाथ धाम यात्रा : सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य मुनकटिया के पास बाधित मार्ग को खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है।

03/07/2025

सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में मलबा-पत्थर आने से मार्ग हुआ बाधित।

फिलहाल केदारनाथ धाम यात्रा अस्थाई तौर पर रोकी गई है।

मार्ग सुचारु होने पर यात्रा पुनः प्रारम्भ होगी।

सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत स्लाइडिंग जोन के पास मलबा-पत्थर आने के कारण मार्ग पूरी तरह से बाधित है। जिस कारण यहां पर सुरक्षा के दृष्टिगत फिलहाल यात्रा को रोका गया है। इसके अतिरिक्त स्लाइडिंग जोन क्षेत्र में गौरीकुंड से वापस आने वाले कुछ यात्री फंस गए थे जिनका कि एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित सोनप्रयाग लाया गया है। यहां पर मार्ग खोले जाने के कार्यवाही गतिमान है तथा मार्ग के पूर्ण रूप से सुचारु होने पर यात्रा प्रारम्भ होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में जोनल व सेक्टर अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*निर्वाचन में तैनात ...
02/07/2025

जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में जोनल व सेक्टर अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

*निर्वाचन में तैनात अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से निर्वाचन से जुड़ी समस्त तैयारियां पूर्ण करने के दिए गए निर्देश*

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर विकास भवन सभागार में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु तैनात जोनल एंव सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि बेहतर समन्वय एवं परस्पर संवाद से जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने सेक्टर मजिस्टेªटों को पोलिंग बूथो का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरी सुविधाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन से जुड़ी समस्त तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पोलिंग स्टेशनों की व्यवस्थाओं, मतदान प्रक्रिया में प्रयुक्त वाहनों की उपलब्धता एवं संपूर्ण लॉजिस्टिक सपोर्ट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य एक संवेदनशील जिम्मेदारी है, इसे गंभीरता से लिया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर, जोनल एवं मतदान टीम के बीच बेहतर समन्वय होना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से निर्वाचन संबधी पुराने अनुभवों को भी शेयर किया। साथ ही सेक्टर अधिकारियों की समस्याओं को भी जाना। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक सेक्टर अधिकारी उनसे संबंधित पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर सभी मूल सुविधाओं की जानकारी जुटा लें। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में अपनाए जाने वाले प्रपत्रों व आदर्श आचार संहिता पर भी फोकस किया।
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पंचायत चुनाव की विभिन्न प्रक्रियाओं, मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं, सामग्री वितरण एवं रिटर्निंग की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की भूमिका चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत ने कहा कि निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण पंचायत निर्वाचन करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ उत्साह सहित कार्य करने के लिए जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों को प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी भी शंका के समाधान के लिए आपस में संवाद करें। इस दौरान प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों, पोल डे माॅनिटरिंग, पोलिंग बूथ सत्यापन बैलेट पेपर एवं मतदान पेटियों के उपयोग संबधी अनेकानेक जानकारियां पीपीटी के माध्यम से दी। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि जनपद में 07 जोन 61 सेक्टर एवं 459 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पीके बिष्ट, जोनल मजिस्ट्रेट चंडी प्रसाद रतूड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) अजय कुमार चौधरी, अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित निर्वाचन विभाग की टीम एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

रुद्रप्रयाग जनपद में जिला पंचायत सदस्य के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट
02/07/2025

रुद्रप्रयाग जनपद में जिला पंचायत सदस्य के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

02/07/2025

बद्रीनाथ यात्रा मार्ग के जोशीमठ में उत्पात मचाने वाले निहंग यात्री गए जेल, न्यायालय में पेश होने के बाद जेल भेजे गए सभी निहंग यात्री। बीते दिन जोशीमठ नगर में व्यापारियों के साथ हुई थी झड़प, जिसकी वीडियो हुई था वायरल। महिला से भी हुई थी मारपीट की कोशिश,

02/07/2025

श्री केदारनाथ धाम

चारधाम यात्रा :मध्यप्रदेश से श्री केदारनाथ धाम आयी श्रद्धालु जो कि चलने में असमर्थ थी, फायरमैन चन्द्रमोहन ने उन्हें अपनी...
01/07/2025

चारधाम यात्रा :मध्यप्रदेश से श्री केदारनाथ धाम आयी श्रद्धालु जो कि चलने में असमर्थ थी, फायरमैन चन्द्रमोहन ने उन्हें अपनी पीठ पर उठाकर बाबा केदार के सुगम दर्शन करवाये गये। जिस पर श्रद्धालु तथा उनके परिजनों द्वारा फायर कार्मिक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया गया।


20 पेटी शराब के साथ 02 व्यक्तियों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने धर दबोचा।आगामी पंचायत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेत...
01/07/2025

20 पेटी शराब के साथ 02 व्यक्तियों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने धर दबोचा।

आगामी पंचायत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस के स्तर से निरन्तर की जा रही सघन चेकिंग की कार्यवाही।

आगामी समय में होने वाले पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी होने के उपरान्त वर्तमान में ग्रामीण इलाकों में आदर्श आचरण संहिता प्रचलित है। निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की धरपकड़ किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में आज तड़के चौकी दुर्गाधार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07P1401 (सफेद रंग की स्कॉर्पियो) में से कुल 20 पेटी मैक्डॉवल मार्का (जिसमें कि 02 पेटी में 24 बोतल, आठ पेटी में 192 हाफ, व 10 पेटी में 480 क्वार्टर) बरामद की गयी। इस शराब का परिवहन करने का उचित कारण न बताये जाने पर शराब को कब्जे में लेकर, इन दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु0अ0सं0 40/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज किया गया है।

*गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण -*

1- सन्दीप सिंह पुत्र श्री कृपाल सिंह, निवासी ग्राम व पो0 जखनोली, थाना व जिला रुद्रप्रयाग।
2- बीर बहादुर पुत्र स्व0 श्री गोविन्द सिंह, निवासी ग्राम क्यूड़ी, थाना व जिला रुद्रप्रयाग।

*पुलिस टीम का विवरण -*
1- अपर उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह
2- आरक्षी सुधीर सिंह
3- आरक्षी चालक सोनू, चौकी दुर्गाधार, कोतवाली रुद्रप्रयाग।

30/06/2025

बद्रीनाथ हाईवे के लछमोली में हादसा, श्रद्धालुओं से भरी मैक्स दुर्घटनाग्रस्त,

घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया ,खतरनाक बरसात का दौर जारी।

ड्राइवर की सूझबूझ से खाई में जाने से बचा वाहन,

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ पंचकेदार!!
29/06/2025

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ
पंचकेदार!!

Address

Ukhimath
246471

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voiceofuk24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share