
02/04/2025
www.ulhasnagarcity.com
BIG BREAKING NEWS
क्या 17 सेक्शन पर रात भर नाश्ते का धंदा करने की आड़ मे दो भाई कर रहे है रात में शहर से दु पहिया वाहन चोरी?
एक भाई पहले ही पुलिस रिकॉर्ड पर तो दूसरा CCTV में एक्टिवा चोरी करते दिखा।
CCTV में दुपहिया वाहन चोरी करते दिखे तथा उसी चोरी में इस्तेमाल की गयी ऑटो रिक्शा की शिनाख्त के बाद "भोली' नामक चोर ने लौटाई चुराई हुई एक्टिवा.पर अब यह सवाल उठ रहे है कि क्या भोली और उसका हिस्ट्री शीटर भाई राकेश ( जो अपने घर में नकली नोट छापते पकड़ा गया था) रात को नाश्ता भेचने और ऑटो रिक्शा चलाने की आड़ में करते है वाहन चोरियां? क्या यही वो चोर है जिन्होंने शहर भर में वाहन चोरी की वारदातें की है?
कौन है इनके साथीदार?
किसे बेचते है यह चोरी की गाड़ियां?
आज तक कितने वाहन किये है चोरी?
इन सब सवालो का जवाब ढूंढना होगा अब उल्हासनगर पुलिस डिपार्टमेंट को।
पूरी खबर जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए,,,,,,,
https://ulhasnagarcity.com/caught-on-cctv-thief-returns-stolen-2-wheeler/
THE WORLD IS WATCHING US