Niraj prashar

Niraj prashar दैनिक जागरण

बंदरों का आतंक....
22/08/2025

बंदरों का आतंक....

भरवाईं से मुबारिकपुर की सड़क कभी प्रकृति की कविता थी, मगर अब कंक्रीट की दौड़ ने उसकी रूह को नोच डाला है।
22/08/2025

भरवाईं से मुबारिकपुर की सड़क कभी प्रकृति की कविता थी, मगर अब कंक्रीट की दौड़ ने उसकी रूह को नोच डाला है।

जिला ऊना में हरियाली बढ़ाने के लिए वन विभाग ने 55 हैक्टेयर क्षेत्र में औषधीय व आर्थिक महत्व की प्रजातियों का पौधारोपण अभ...
20/08/2025

जिला ऊना में हरियाली बढ़ाने के लिए वन विभाग ने 55 हैक्टेयर क्षेत्र में औषधीय व आर्थिक महत्व की प्रजातियों का पौधारोपण अभियान शुरू किया है। यह कदम पर्यावरण संरक्षण के साथ किसानों की आर्थिकी और सरकारी राजस्व को भी मजबूत करेगा।

शौर्य, न्याय और सेवा-भाव के प्रतीक गोगा जाहरवीर का जीवन मर्यादा और पुरुषार्थ की अद्वितीय गाथा है। उनका आदर्श शासन आज भी ...
15/08/2025

शौर्य, न्याय और सेवा-भाव के प्रतीक गोगा जाहरवीर का जीवन मर्यादा और पुरुषार्थ की अद्वितीय गाथा है। उनका आदर्श शासन आज भी हर धर्म और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है।

भरवाईं रेंज में निजी भूमि पर पीपल और बरगद जैसे जीवनदायी वृक्षों की संख्या बेहद चिंताजनक स्तर पर सिमट गई है। हालिया सर्वे...
14/08/2025

भरवाईं रेंज में निजी भूमि पर पीपल और बरगद जैसे जीवनदायी वृक्षों की संख्या बेहद चिंताजनक स्तर पर सिमट गई है। हालिया सर्वे में 14 बीटों में ऐसे केवल 1,336 पेड़ दर्ज हुए, जबकि आम के पेड़ों की संख्या 12,000 से अधिक है। धार्मिक, पारिस्थितिक और सांस्कृतिक महत्व के बावजूद लोग इन्हें लगाने से कतराते हैं, जिससे पर्यावरण संतुलन पर खतरा मंडरा रहा है।

जय गोगा जाहरवीर
14/08/2025

जय गोगा जाहरवीर

गुग्गा वीर चौहान की कथा वीरता, त्याग और अद्भुत चमत्कारों से भरी है। मालव देश से लेकर बागड़ तक उनकी गाथा आज भी लोककथाओं औ...
13/08/2025

गुग्गा वीर चौहान की कथा वीरता, त्याग और अद्भुत चमत्कारों से भरी है। मालव देश से लेकर बागड़ तक उनकी गाथा आज भी लोककथाओं और भक्ति गीतों में जीवित है।
मान्यता है कि गुग्गा जी वर्ष में केवल नौ दिनों के लिए प्रकट होकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।🙏

पेड़ों से बिछड़ा बधमाणा का जंगल फिर से हो रहा हरा-भरा...चीड़ के पेड़ों के स्थान पर अब तैयार हो रहा मिश्रित प्रजातियों का...
13/08/2025

पेड़ों से बिछड़ा बधमाणा का जंगल फिर से हो रहा हरा-भरा...चीड़ के पेड़ों के स्थान पर अब तैयार हो रहा मिश्रित प्रजातियों का नया जंगल

पंचायत चुनाव भले ही वर्ष के अंत में हों, लेकिन गांवों में राजनीतिक सरगर्मी अभी से तेज हो गई है। वर्तमान प्रतिनिधियों से ...
12/08/2025

पंचायत चुनाव भले ही वर्ष के अंत में हों, लेकिन गांवों में राजनीतिक सरगर्मी अभी से तेज हो गई है। वर्तमान प्रतिनिधियों से लेकर नए दावेदार तक रणनीति बनाने में जुटे हैं, पर रोस्टर को लेकर असमंजस बरकरार है।
चाय की दुकानों से लेकर चौपाल तक, विकास कार्य और चुनावी समीकरण ही चर्चा का मुख्य विषय बने हुए हैं।

जिला कांगड़ा के भरमाड़ गांव स्थित शिब्बो थान आस्था और चमत्कार का अद्वितीय केंद्र है। लोककथाओं के अनुसार, यहां 12 वर्षों ...
12/08/2025

जिला कांगड़ा के भरमाड़ गांव स्थित शिब्बो थान आस्था और चमत्कार का अद्वितीय केंद्र है। लोककथाओं के अनुसार, यहां 12 वर्षों की तपस्या के बाद दिव्यांग शिब्बो भक्त को गुग्गावीर के साक्षात दर्शन हुए थे। गुग्गावीर के वरदान से यह स्थान विष एवं रोगों से मुक्ति देने वाला पवित्र तीर्थ स्थल है।

गुग्गा नवमी पर जहां गुग्गा जाहरवीर जी की वीरता का गुणगान होता है, वहीं गुरु गोरखनाथ जी की चमत्कारी गाथाएं भी आस्था से सु...
11/08/2025

गुग्गा नवमी पर जहां गुग्गा जाहरवीर जी की वीरता का गुणगान होता है, वहीं गुरु गोरखनाथ जी की चमत्कारी गाथाएं भी आस्था से सुनाई जाती हैं। नाथ पंथ के नौ नाथों के नाथ और चौरासी सिद्धों के सिद्ध माने जाने वाले गोरखनाथ जी का जन्म अद्भुत परिस्थितियों में हुआ था।

भरवाईं के युवा कलाकार ऋषभ इशारा ने दूरदर्शन के धारावाहिक ‘देवांचल की प्रेम कथा’ में अपने संवेदनशील अभिनय से दर्शकों का द...
11/08/2025

भरवाईं के युवा कलाकार ऋषभ इशारा ने दूरदर्शन के धारावाहिक ‘देवांचल की प्रेम कथा’ में अपने संवेदनशील अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
दो दिव्यांग प्रेमियों की प्रेरणादायक कहानी में दमदार भूमिका निभाने के साथ इसकी पटकथा और संवाद भी लिखे हैं।
हिमाचल की संस्कृति व सौंदर्य से सजी यह भावनात्मक यात्रा प्रेम, उम्मीद और संघर्ष की अद्भुत मिसाल पेश करती है।

Address

Chintpurni
Una
177110

Telephone

+919129999992

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Niraj prashar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Niraj prashar:

Share