Una Express TV

Una Express TV
(1)

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर ऊना में टैक्सी चालकों को वितरित किए गए कार-बिन बैग**एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान का भी हुआ शु...
12/08/2025

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर ऊना में टैक्सी चालकों को वितरित किए गए कार-बिन बैग*
*एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान का भी हुआ शुभारंभ*
ऊना, 12 अगस्त। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ऊना के सौजन्य से मिनी सचिवालय, ऊना में जिला के टैक्सी चालकों को कार-बिन बैग वितरित किए गए। यह कार-बिन बैग उपायुक्त ऊना जनित लाल की अध्यक्षता में वितरित किए गए। उपायुक्त ने बताया कि कार-बिन बैग वितरित करने का मकसद स्वच्छता को बढ़ावा देना और एचआईवी/एड्स जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाना है।
इस दौरान उपायुक्त ने 12 अगस्त से 12 अक्तूबर तक चलने वाले सघन सूचना, शिक्षा और संचार अभियान का भी विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से जिला के शैक्षणिक संस्थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में एड्स से संबंधित जागरूकता को व्यापक रूप से फैलाया जाएगा, ताकि इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को समाप्त किया जा सके।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि कार-बिन बैग न केवल स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे, बल्कि इसके माध्यम से टैक्सी चालकों और यात्रियों के बीच एचआईवी/एड्स के प्रति सजगता भी बढ़ेगी। उन्होंने सभी टैक्सी चालकों से अपील की कि वे अपनी गाड़ियों में इन बैग्स का नियमित उपयोग करें, जिससे सड़क पर सफाई बनी रहे और लोगों में अनुशासन की भावना विकसित हो।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सरकारी अस्पतालों में स्थित आइसीटीसी (एकीकृत परामर्श और जांच केंद्रों) में भ्प्ट की जांच पूरी तरह निःशुल्क और गोपनीय रूप से की जाती है। लोग बिना किसी डर और झिझक के वहां जाकर अपनी जांच करवा सकते हैं।
उपायुक्त ने आम जनमानस से आह्वान किया कि वे इस दो माह चलने वाले अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और स्वच्छ हिमाचल और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग करें।
इस मौके पर जिला एड़स नियंत्रण अधिकारी डॉ विशाल ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार, बीएमओ बसदेहड़ा डॉ रामपाल, जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी गोपाल कृष्ण, जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
-0-

होमगार्ड्स व फायर ब्रिगेड जवानों ने  चलाया स्वच्छता अभियान ऊना में केंद्र किए चकाचक ऊना – होमगार्ड  वाहिनी समेत तमाम होम...
12/08/2025

होमगार्ड्स व फायर ब्रिगेड जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान

ऊना में केंद्र किए चकाचक

ऊना – होमगार्ड वाहिनी समेत तमाम होमगार्ड्स कम्पनियों व फायर ब्रिगेड केंद्रों में मंगलवार को जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाया। होमगार्ड्स ट्रेनिंग सेंटर मुबारिकपुर के जवानों ने को स्बछ्ता अभियान के तहत केंद्र के इर्द गिर्द सफाई की । फायर केंद्र ऊना , अब, बंगाणा टाहलीवाल में जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाया ।इसी कड़ी में ऊना बाहिनी , उना , हरौली, अंब, गगरेट , बंगाणा मुबारकपुर में अभियान दौरान जवानों ने नालिओं की साफ- सफाई की झाड़ियों की कटाई भी की गई कूड़े- कचरे को ठिकाने लगाया गया I अभियान दौरान जवानों को स्वच्छता के प्रति विस्तार से जागरूक किया I होमगार्ड्स कमांडेंट मेजर विकास सकलानी ने कहा की वे मंगलवार को जिला के सभी केंद्रों व कार्यालयों में जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया है । जवान अपने कर्तव्य स्थानों व घर में जाकर भी आम जनता को स्वच्छता के बारे में जागरूक करे I

गोपाल धाम गौशाला मंदिर दुलेहड़ में जन्माष्ट्मी पर्व 15 को हरोली। क्षेत्र के गांव दुलेहड के गोपाल धाम गौशाला स्थित राधा कृ...
12/08/2025

गोपाल धाम गौशाला मंदिर दुलेहड़ में जन्माष्ट्मी पर्व 15 को

हरोली। क्षेत्र के गांव दुलेहड के गोपाल धाम गौशाला स्थित राधा कृष्ण मंदिर में 15 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का वार्षिक पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा । कार्यक्रम में हमीरपुर की शर्मा एंड पार्टी भगवान कृष्ण की महिमा का गुणगान करेगी । यह जानकारी गोपाल गौशाला के सेवक पंडित किशोरी लाल ने दी । उन्होनें बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है और 15 अगस्त को सायं 4 बजे झंडे की रस्म होगी । दिन व रात को श्री कृष्ण जन्म तक धार्मिक कार्यकर्म जारी रहेगा । भगवान की जन्म को लेकर मनमोहक झांकियां भी निकाली जायेगी । भंडारा भी होगा । उन्होंने श्रद्धालुओ से श्री धार्मिक समागम का लाभ उठाने के लिय निमंत्रण दिया है।

गर्व की बात 👉 बाबा सरबजोत सिंह जी बेदी के एक लाइन के प्रस्ताव पर शिरोमणि अकाली दल को मिला नया अध्यक्ष
12/08/2025

गर्व की बात 👉 बाबा सरबजोत सिंह जी बेदी के एक लाइन के प्रस्ताव पर शिरोमणि अकाली दल को मिला नया अध्यक्ष

12/08/2025
11/08/2025

CID की ANTF टीम को बड़ी करवाई 👉हंडोला में बैग मिला, tab. Tramadol-44508, clopidogrel -5400 व Proxyco spas- 10000हजार पाई गई है

11/08/2025

सेवानिवृत कर्मचारियों ने सरकार को चेताया
समय पर दें पेंशन व भते अन्यथा उतरेंगे सड़को पर

11/08/2025

डोहरू मंडली द्वारा गुणगान

गगरेट में राजमिस्त्रियों को बताई भूकंपरोधी निर्माण की नवीनतम तकनीकें, 6 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न*गग्रेट ...
11/08/2025

गगरेट में राजमिस्त्रियों को बताई भूकंपरोधी निर्माण की नवीनतम तकनीकें, 6 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न*
गग्रेट 11 अगस्त। विकास खंड गगरेट के तहत कार्यरत राज मिस्रियों को भूकंपरोधी भवन निर्माण की तकनीकों बारे अवगत करवाने के लिए 6 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, ऊना के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें 35 राज मिस्रियों ने भाग लिया।
खंड विकास अधिकारी गगरेट सुरेंद्र जेटली ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गगरेट पंचायत की स्थानीय ग्राम पंचायतों के चयनित राज मिस्त्रियों को दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को भूकंपरोधी निर्माण की नवीनतम तकनीक, भवनों में आवश्यक स्ट्रक्चर सेफ्टी उपाय, सामग्री चयन, नींव की मजबूती, कालम और बीम की डिजाइन तथा भवन निर्माण के दौरान की जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। सुरेंद्र जेटली ने बताया कि यह पहल आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रयास है जिससे न केवल निर्माण कार्यों के गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि ग्रामीण स्तर पर भूकंप जैसी आपदाओं से बचाव की दिशा में जागरूकता भी बढ़ेगी।
प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रशिक्षकों और राजमिस्त्रियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
इस दौराना पंचायत प्रतिनिधि,संबंधित विभागों के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
-0-

11/08/2025

Naukri👉👉 टेरियर सिक्योरिटी सर्विसेज बद्दी में भरे जाएंगे 162 पद, साक्षात्कार 13 को*
ऊना, 11 अगस्त। टेरियर सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बद्दी में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, असाइनमेंट मैनेजर(भूतपूर्व सैनिक), स्पेशल सिक्योरिटी गार्ड और कम्पयूटर ऑप्रेटर के 162 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 13 अगस्त को सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने जानकारी दी कि इनमें असाइनमेंट मैनेजर के 4 पद शामिल है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के साथ-साथ आर्मी के जेसीओ रैंक से सेवानिवृत सैनिक पात्र होंगे। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 35 से 50 वर्ष और वेतन 33,975 रूपये निर्धारित किया गया है। सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 10 पदों के लिए 12वी और ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 और वेतन 22,537 रूपये निर्धारित किया गया है। सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों के लिए 10वीं और 12वीं, आयु सीमा 18 से 28 वर्ष और वेतन 18,236 रूपये निर्धारित किया गया है। स्पेशल सिक्योरिटी गार्ड के 20 पदों के लिए शैक्षणिक योग्तया 10वीं, 12वीं, फायर एंड सेफ्टी में डिप्लोमा अनिवार्य है। इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 वर्ष और वेतन 20,294 रूपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा कम्पयूटर ऑप्रेटर के 8 पदों के लिए 10वीं, 12वीं ग्रेजुएशन और कम्पयूटर में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 22 से 35 वर्ष और वेतन 21,094 रूपये निर्धारित किया गया है।
अक्षय शर्मा ने कहा कि योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी और अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 72075-00008 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नही होगा।
-0-

11/08/2025

नौकरी 👉 भाखड़ा हुंडई में भरे जाएंगे सेल्स मेन के 20 पद, साक्षात्कार 14 को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में*
ऊना, 11 अगस्त। भाखड़ा हुंडई, रेलवे रोड नंगल में सेल्स मेन/अकाउंटेंट के 20 पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 14 अगस्त को सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने जानकारी दी कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीकॉम, एमकॉम और किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 21 से 32 वर्ष और वेतन 14 से 18 हज़ार रूपये निर्धारित किया गया है।
अक्षय शर्मा ने कहा कि योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी और अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 81466-72101 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नही होगा।
-0-

11/08/2025

रियत बाहरा ग्रुप होशियारपुर को मिला यूनिवर्सिटी का दर्जा

Address

Una
174303

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Una Express TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Una Express TV:

Share