09/07/2025
जिला मंडी में आपदा प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए कुटलैहड़ ने बनाया रिकॉर्ड,
मंडी में आपदा पीड़ितों की सहायता पर कुटलैहड़ से चौथा टैंपो रवाना, इस बार दो के करीब गद्दे, कम्बलों के साथ राहत भेजी राहत, दविंदर कुमार भुट्टो
ऊना/बंगाणा,
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से मंडी जिले में बाढ़ व भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए लगातार राहत सामग्री भेजी जा रही है। इस क्रम में बुधवार को कुटलैहड़ विस क्षेत्र से लगातार चौथा टैंपो भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर कुमार भुट्टो के नेतृत्व में रवाना किया गया, जिसमें इस बार लगभग 150 गद्दे और 50 से अधिक कम्बल शामिल थे। इस टैंपो को रवाना करते समय भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ की जनता मंडी के आपदा प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है और इसी भावना के तहत यह राहत सामग्री भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार राहत सामग्री के रूप में राशन किट नहीं, बल्कि विशेष रूप से कम्बल और गद्दे भेजे गए हैं, ताकि वे परिवार जो बाढ़ की विभीषिका में अपना घर खो चुके हैं, उन्हें कुछ राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि मंडी जिले की विभिन्न जगहों में जिन लोगों के घर तबाह हो गए हैं, उनके लिए भोजन के साथ-साथ सोने व आराम करने की व्यवस्था भी अत्यंत आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस बार यह निर्णय लिया कि उन्हें गर्म कपड़ों और बिस्तर जैसे जरूरी सामान भेजे जाएं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि मंडी में आई आपदा के बाद से ही भाजपा नेतृत्व लगातार राहत प्रयासों में जुटा हुआ है और विशेष रूप से कुटलैहड़ क्षेत्र के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता दविंदर कुमार भुट्टो के नेतृत्व में पहले भी तीन टैंपो राहत सामग्री के साथ मंडी भेजे जा चुके हैं, जिनमें खाद्य सामग्री, कपड़े और आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलराम बबलू ने कहा कि कुटलैहड़ की जनता अपने प्रदेशवासियों के दुख में सहभागी है और संकट की इस घड़ी में हर प्रकार की सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी यदि मंडी प्रशासन या राज्य सरकार की ओर से किसी प्रकार की और राहत सामग्री की आवश्यकता जताई जाती है, तो हम तत्परता से उसका प्रबंध करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मिलकर राहत सामग्री को व्यवस्थित रूप से टैंपो में रखा और वहां भेजने की तैयारी की। कई स्थानीय कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों ने इस पहल में हाथ बंटाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पूरी पहल को ‘सेवा ही संगठन’ के मूलमंत्र पर आधारित बताते हुए कहा कि पार्टी केवल राजनीति तक सीमित नहीं, बल्कि सेवा के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है। भाजपा नेता दविंदर कुमार भुट्टो ने कहा कि वह स्वयं जल्द ही मंडी जाकर राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे और वहां ज़मीनी स्तर पर जरूरतों का जायज़ा लेकर अगली राहत की खेप की योजना तैयार करेंगे। उन्होंने अपील की कि प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी लोग आगे आएं और मंडी के प्रभावित परिवारों को यथासंभव सहयोग दें। इस प्रकार चौथा टैंपो भी रवाना हो गया है और इस मानवीय पहल से स्पष्ट है कि जब कभी प्रदेश किसी आपदा से जूझता है, तो हिमाचल वासियों का सामूहिक प्रयास ही सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आता है।
इस मौके पर जिला पार्षद कृष्ण पाल शर्मा, भाजपा नेता बलराम बबलू, भाजपा नेता मनोहर लाल शर्मा, भाजपा नेत्री संतोष सैनी, सुषमा ठाकुर, राज कुमार, राहुल शर्मा, ज्ञान चंद, पूर्व जिला परिषद सदस्य राज कुमार, अभिषेक शर्मा, शाम चंदेल बही सहयोगी करने बालों में बलराम बबलू, रामआसरी देवी, कृष्ण पाल शर्मा, रमेश वशिष्ठ, योगराज भारद्वाज, एसडीओ विपन कुमार, अशोक वशिष्ठ, सुरेन्द्र धीमान,सलोचना शर्मा,नरेश वशिष्ठ, सूरम सिंह, सीमा देवी, कमलेश कुमारी,सुरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, अनिल ठाकुर, अजय, रामगोपाल शर्मा, धर्मपाल,नमन, राहुल शर्मा ने मंडी जिला में आई आपदा पर राहत भेजने में बहुमूल्य योगदान दिया।
वीडियो बॉइट :- पूर्व विधायक कुटलैहड़, दविन्द्र भुट्टो