KHERI LIVE TV

  • Home
  • KHERI LIVE TV

KHERI LIVE TV KHERI live

17/11/2025

#लखीमपुर खीरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के निकट पीके इंटर कॉलेज निवासी कुनाल गुप्ता का फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

17/11/2025

#लखीमपुर खीरी जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र के सेन्डा रोड पर हाइवे से करीब 200 मीटर दूर रात बदमाशो से हुई मुठभेड़ के मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह द्वारा दी गई घटना स्थल पर बाईट।
#मैगलगंजखीरी #मोहम्मदीखीरी

17/11/2025


लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत बेहजम ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैमांखुर्द में वर्षों से चल रही जांच,शिकायतकर्ताओं का आरोप फर्जी आख्या लगा रहे जांच अधिकारी।

16/11/2025


नीमगांव थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद चौकी क्षेत्र में मेडिकल व्यवसाई के घर व दुकान में लूटपाट लाखों की नगदी समेत करीब 12 लाख के सोने चांदी के आभूषण ले उठे चोर हुए सरीशाम लूट से थाना क्षेत्र में सनसनी फैला गई।
#लखीमपुर

11/11/2025

#देशकिराजधानी दिल्ली में सोमवार,10 नवंबर 2025 को दिल्ली में लाल किले के पास एक बड़ा बम विस्फोट हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इस घटना की पुष्टि एक आतंकवादी हमला के रूप में की है।
स्थान: लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास, सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई आई20 (i20) कार में धमाका हुआ।
हताहत: इस धमाके में कम से कम 10 से 13 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
जांच: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीमें घटनास्थल पर जांच कर रही हैं।
सुरक्षा: इस हमले के बाद दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
गिरफ्तारी: दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
प्रतिक्रिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया और गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच के आदेश दिए हैं।
#दिल्लीसमाचार #दिल्लीधमका
#पुलवामहमला

https://kherilivetv.blogspot.com/2024/12/365.htmlखबर को विस्तार से पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें,खबर अच्छी ...
10/11/2025

https://kherilivetv.blogspot.com/2024/12/365.html
खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें,खबर अच्छी लगने पर शेयर करें।

कस्ता के निकटवर्ती ग्राम गाजीपुर में बाबा तुरंत नाथ मंदिर खो रहा अपना अस्तित्व। गाजीपुर गांव में बाबा तुरंतनाथ क.....

https://kherilivetv.blogspot.com/2025/11/blog-post.htmlखबर को विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें।
10/11/2025

https://kherilivetv.blogspot.com/2025/11/blog-post.html
खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें।

लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बे के वार्ड नंबर एक का माहौल रविवार शाम पांच बजे अचानक बदल गया। गुजरात में गिरफ्तार किए...

10/11/2025

https://kherilivetv.blogspot.com/2025/11/blog-post.html
गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई में पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। आरोपी का नाम मोहम्मद सुहैल बताया जा रहा है। वह सिंगाही थाना क्षेत्र के सिंगाही झाला गांव का निवासी है।परिवार के अनुसार, सुहैल का अब तक किसी भी विवाद या आपराधिक केस से कोई संबंध नहीं रहा। करीब तीन साल पहले वह मुज़फ्फरनगर के एक मदरसे में पढ़ाई करने गया था और वहीं रह रहा था। बीते जून में बकरीद पर वह 15 दिनों के लिए घर आया था, इसके बाद फिर से पढ़ाई के लिए वापस चला गया था।शनिवार को परिवार को फोन पर गुजरात ATS द्वारा सुहैल की गिरफ्तारी की सूचना मिली। यह सुनते ही परिवार में मातम सा माहौल बन गया। पिता सलीम जो ट्रैक्टर मिस्त्री का काम करते हैं, खबर सुनते ही बेहोश होकर गिर पड़े। मां रुकसाना और बहन रीबा का कहना है कि सुहैल पर लगाए गए आतंकवाद से जुड़े आरोप गलत हैं और उसे फंसाया गया है। पुलिस तफ्तीश जारी है।
#गुजरात #लखीमपुरखीरी #सुहेल #आतंकी

10/11/2025

#गुजरात एटीएस ( ) ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत (ISKP) मॉड्यूल से जुड़े तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
#लखीमपुरखीरी

देश में आतंकी वारदात को अंजाम देने की बड़ी साजिशों का पर्दाफाश हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद में छापेमारी कर एक...
10/11/2025

देश में आतंकी वारदात को अंजाम देने की बड़ी साजिशों का पर्दाफाश हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद में छापेमारी कर एक डॉक्टर के घर से 300 किलोग्राम आरडीएक्स, एके-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए।
#लखीमपुरखीरी Kashmir

09/11/2025

#लखीमपुरखीरी जिले के निपनिया में श्री श्याम जी फिलिंग स्टेशन से खड़ी डिस्कवर बाइक अज्ञात चोर ने चुरा ली गनीमत यह रही चोरी का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया,हालांकि पीड़ित बाइक स्वामी ने सम्बंधित थानें में बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाई है,पुलिस जांच में जुटी है घटना 31/10/2025 की रात्रि समय करीब 3:14 की बताई जा रही हैं।
#लखीमपुर

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KHERI LIVE TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KHERI LIVE TV:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share