08/08/2025
कबाड़ी के सामान के बहाने बुलाकर लूटपाट व ब्लैकमेल करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
कैथल, 08 अगस्त
कबाड़ी का सामान बेचने के बहाने बुलाकर मारपीट, लूटपाट, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले की जांच थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की अगुवाई में एस आई राजकुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव बालू निवासी अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गांव मटौर निवासी सोनू की शिकायत अनुसार उसकी गांव में कबाड़ी की दुकान है। 24 मई को उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें एक महिला ने कबाड़ी का सामान बेचने के बहाने कैथल बुलाया। महिला के कहने पर वह बाइक से कैथल के चीका चौक पहुंचा, जहां वही महिला उसे मिली और अपने घर पर सामान दिखाने के बहाने ले गई। घर के अंदर जाते ही कमरे में पहले से मौजूद 1 लड़की, 1 महिला, 4 लड़के और 1 बुजुर्ग ने उसे कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, जेब से 10,000 रुपये नकद निकाल लिए और जबरन 40,000 रुपये गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिए। जब उसने फोन का लॉक खोलने से इंकार किया तो आरोपियों ने एक लड़की के साथ उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बना ली तथा उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। जिसके बाद उन्होंने उसे किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश कर व्यापक पुछताछ के लिए 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
फोटो नं- 5- लूटपाट व ब्लैकमेल करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में