Batta Breaking News

  • Home
  • Batta Breaking News
12/08/2025

ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 3 आरोपी काबू

सोलुमाजरा से चुहड़माजरा सड़क निर्माणाधीन राइस मिल के पास एक व्यक्ति के शव बरामद होने की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा उल्लेखनिय सफलता हासिल करते हुए 3 आरोपियों को काबू किया ।

12/08/2025

हिसार टोल प्लाजा पर में ब्रेक न लगने से पहले डिवाइडर और फिर बूथ से टकराया ट्रक उसके बाद ट्रक में लगी आग
वीडियो वायरल बताई जा रही

ड्राइवर और कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई

11/08/2025

पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के नेतृत्व में कलायत में निकाली गई तिरंगा यात्रा

10/08/2025

हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बात्ता में बड़ा हादसा टला

गहरे गड्ढे में गिरी रोडवेज बस

सभी सवारियां सुरक्षित

09/08/2025

कैथल स्वास्थ्य विभाग की बड़ी करवाई।

गुहला में निजी नर्सिंग होम पर मारा छापा।

बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयों की खेप बरामद।

स्वास्थ्य विभाग और ड्रग इंसक्टर ने लगभग
1100 नशीली गोलियों और 100 नशीले इंजेक्शन किए बरामद।

डॉक्टर द्वारा बिस्तरों और टॉयलेट में छुपाई गई थी नशीली गोलियों।

डॉक्टर के पास अस्पताल चलाने का कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं

मौके पर पहुंची भारी मात्रा में पुलिस।

स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर चीका थाना में NDPS के तहत किया जाएगा मामला दर्ज।

पंजाब पुलिस ने डॉक्टर पर पहले भी NDPS का मामला किया था दर्ज।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 22 लाख रुपए की ठगी मामले में पूंडरी पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तारकैथल, 08 अगस्त ( ) गा...
08/08/2025

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 22 लाख रुपए की ठगी मामले में पूंडरी पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 08 अगस्त ( ) गांव सिरसल निवासी युवक से शेयर मार्किट में ट्रैडिंग के नाम पर 22 लाख रुपए की ठगी मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एसआई संजय कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी पारसपुर नगर इंदौर मध्य प्रदेश निवासी प्रजवल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव सिरसल निवासी अशोक कुमार की शिकायत अनुसार इंदौर, मध्यप्रदेश निवासी प्रज्ज्वल सिंह व उसकी साथी मोनिका शर्मा ने 5 जनवरी 2025 को उसे फोन कर शेयर मार्केट में निवेश कर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। शुरुआत में आरोपियों ने उसे अपने ‘एंजल कंपनी’ के शेयर अकाउंट में 80 हजार रुपए जमा करवाने के लिए कहा और उसका पिन कोड भी ले लिया। कुछ ही दिनों में अलग-अलग बहानों से मोनिका शर्मा के खाते और अन्य खातों में विभिन्न राशि ट्रांसफर करवाई गई। इसके अलावा, 26 जनवरी 2025 को उससे 9 लाख 10 हजार रुपए नकद भी इंदौर बुलाकर ले लिए गए। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियों ने बार-बार निवेश बढ़ाने का दबाव डालते हुए कहा कि वे करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाकर देंगे, लेकिन फरवरी 2025 में जब उसने हिसाब मांगा तो टालमटोल करने लगे और पैसे लौटाने से साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं, धमकी दी कि अगर पैसे वापिस मांगे तो उसे जान से मार देंगे। इस प्रकार, कुल करीब 22 लाख रुपये ठग लिए गए। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी का व्यापक पूछताछ सहित बरामदगी के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। आरोपी से ठगे गए 17 लाख रुपए बरामद कर लिए गए। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

फोटो नं- 6 धोखाधड़ी का आरोपी थाना पुंडरी की गिरफ्त में

कबाड़ी के सामान के बहाने बुलाकर लूटपाट व ब्लैकमेल करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कैथल, 08 अगस्त  कबाड़ी का सामान बे...
08/08/2025

कबाड़ी के सामान के बहाने बुलाकर लूटपाट व ब्लैकमेल करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 08 अगस्त
कबाड़ी का सामान बेचने के बहाने बुलाकर मारपीट, लूटपाट, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले की जांच थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की अगुवाई में एस आई राजकुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव बालू निवासी अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गांव मटौर निवासी सोनू की शिकायत अनुसार उसकी गांव में कबाड़ी की दुकान है। 24 मई को उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें एक महिला ने कबाड़ी का सामान बेचने के बहाने कैथल बुलाया। महिला के कहने पर वह बाइक से कैथल के चीका चौक पहुंचा, जहां वही महिला उसे मिली और अपने घर पर सामान दिखाने के बहाने ले गई। घर के अंदर जाते ही कमरे में पहले से मौजूद 1 लड़की, 1 महिला, 4 लड़के और 1 बुजुर्ग ने उसे कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, जेब से 10,000 रुपये नकद निकाल लिए और जबरन 40,000 रुपये गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिए। जब उसने फोन का लॉक खोलने से इंकार किया तो आरोपियों ने एक लड़की के साथ उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बना ली तथा उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। जिसके बाद उन्होंने उसे किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश कर व्यापक पुछताछ के लिए 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

फोटो नं- 5- लूटपाट व ब्लैकमेल करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

06/08/2025

बात्ता गांव की गली बनी तालाब चारों तरफ पानी ही पानी , नहीं कहीं को निकलने का रास्ता

सरपंच से लगा चुके हैं फरियाद , फिर भी समस्या बनी हुई है

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण लेंगे बड़ा फैसला

02/08/2025

रेड का शक होने पर गुलाब सिंह ने कैशियर से कटवाई रसीद

एसीबी टीम ने जांच व पूछताछ के बाद कैशियर को छोड़ा

02/08/2025

कैथल एसीबी टीम ने कुरुक्षेत्र के एरिगेशन विभाग के जूनियर इंजीनियर जेई सौरभ को 3.90 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

जेई ने मांगे थे 10 लाख रुपए

बकाया राशि लेते वक्त पकड़ा गया जेई

01/08/2025

एंटी करप्शन ब्यूरो की रेड, एसडीओ की मौजूदगी में रिश्वत के आरोप में पकड़ा गया क्लर्क

टीम ने किए गुलाब से 4,400 रुपए बरामद

एसीबी टीम कैशियर को भी पूछताछ के लिए ले गए साथ
एसीबी टीम सोशल मीडिया के सवालों से बचती नजर आई

कलायत क्षेत्र से एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा एक नशा तस्कर को 5 किलो 335 ग्राम चूरा पोस्त सहित किया गया काबूकलायत। 31 ...
31/07/2025

कलायत क्षेत्र से एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा एक नशा तस्कर को 5 किलो 335 ग्राम चूरा पोस्त सहित किया गया काबू

कलायत। 31 जुलाई ( ) जिला कैथल को नशा मुक्त बनाने की मुहिम दौरान एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा उल्लेखनिय सफलता हासिल करते हुए कलायत क्षेत्र से एक आरोपी को 5 किलो 335 ग्राम चूरा पोस्त सहित काबू किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई जसमेर सिंह की टीम गश्त दौरान बाता क्षेत्र में मौजूद थी। सहयोगी सूत्रों से पुलिस टीम को गुप्त जानकारी मिली कि जिला सिरसा के गांव शेरपुरा निवासी विकास गांव खरकपांडवा निवासी बलवान के ट्रक पर ड्राइवर लगा हुआ है। जो उक्त ट्रक को लेकर मध्य प्रदेश गया हुआ था। जो अभी खरक पांडवा आया हुआ है तथा ट्रक लेकर खरक पांडवा से पंजाब में जाएगा। जो नाकाबंदी करके विकास को बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ चूरा पोस्त सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा हिसार चंडीगढ़ हाईवे गांव बाता के पास नाकाबंदी शुरू की गई। जो कुछ देर बाद कलायत की तरफ से आए ट्रक नंबर एचआर 56 ए-6759 को रुकवाकर चालक जिला सिरसा के गांव शेरपुरा निवासी विकास से पूछताछ की गई। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार कलायत महेश कुमार के समक्ष ली गई तलाशी दौरान ट्रक के कैबीन में एक प्लास्टिक कट्टे से 5 किलो 335 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई अशोक कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।

Address

Batta

136117

Telephone

+919068890490

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Batta Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Batta Breaking News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share