Damdar News Barara

Damdar News Barara समाचार एवं प्रचार -प्रसार कंपनी ।

14/09/2025

बराड़ा पत्रकार संघ में दोबारा चुनाव का निर्णय, मीटिंग 17 सिंतबर 2025 को आयोजित की जाएगी ।

बराड़ा पत्रकार संघ के मुख्य सलाहकार रजिन्दर शर्मा के आदेशानुसार, संघ के प्रधान बलजीत सिंह ने सभी पत्रकारों के लिए एक मीटिंग दि.17-9-2025 दिन बुधवार को सुबह 10 बजे विक्रम राणा के दफ्तर में बुलाने का निर्णय लिया है, जिसमें संघ के दोबारा चुनाव कराए जाएँगे। यह कदम संघ की पारदर्शिता और सदस्यों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। कृपया संघ के सभी पत्रकार अवश्य पहुंचे ।

04/09/2025

बराड़ा (बलजीत सिंह )दि.3-9-25
बराड़ा,अम्बाला रेलवे स्टेशन के नजदीक 111 नंबर बनाया गया रेलवे अंडरपास लापरवाही से बनाया गया है जहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसकी शिकायत हमने रेल विभाग के उच्च अधिकारियों को की थी परंतु अभी तक कुछ नहीं हुआ ,यह थोड़ी सी बरसात में भर जाता है और इसकी छत और दीवारों से फवारे चलने शुरू हो जाते हैं ना इसके बाहर साइडो में आज तक मिट्टी लगाई गई है जहां से बार-बार पानी अंदर घुस जाता है और यह आवागमन के लिए बंद हो जाता है। रेल विभाग इस पुल की एक जांच कमेटी बनाकर जांच करवा कर दोषी लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करें ।

04/09/2025

बराड़ा, मुलाना (बलजीत सिंह) दि.4-9-25
पूर्व मंत्री संतोष सारवान ने किया हल्का मुलाना के जलभराव गांवो का दौरा

बराड़ा, 3 सितम्बर-बलजीत सिंहएसडीएम बराड़ा सतीन्द्र सिवाच ने अधिक बारिश होने के चलते बुधवार को गांव धनौरा, धीन सिरसगढ़, ह...
03/09/2025

बराड़ा, 3 सितम्बर-बलजीत सिंह
एसडीएम बराड़ा सतीन्द्र सिवाच ने अधिक बारिश होने के चलते बुधवार को गांव धनौरा, धीन सिरसगढ़, हेमा माजरा, होली, बराड़ा व मुलाना के साथ-साथ अन्य गांव का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को कहा कि बरसाती पानी की निकासी के तहत जहां पर भी जल भराव होता है वहां पर तुरन्त पानी निकासी के लिए कार्य करें। उन्होनें इस दौरान मार्कण्डेय नदी पर भी जाकर वहां के जलस्तर का जायजा लिया। उनके साथ बराड़ा के तहसीलदार अंकित बेनीवाल व खंड विकास व पंचायत अधिकारी सुशील मंगला रहे।
उन्होंने बताया कि मैग्ना, नकटी व मार्कण्डेय तीनों नदियों में पानी बढ़ रहा है इसलिए उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के माध्यम से गॉव के ग्राम सचिव व पटवारियों को दिशा निर्देश दिए कि अगर किसी भी बांध या पटरी में कटाव की संभावना होती है तो तुरंत सूचित करें। उन्होंने गॉव में सरपंचों को टिकरी पहरा लगाने के भी निर्देश दिए ताकि कोई भी परेशानी होने पर तुरंत कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी सम्बधित उपमंडल के अधिकारी फील्ड में रहते हुए हर गतिविधि पर ध्यान रखे। उन्होंने सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे सचेत रहे, जेसीबी व अन्य संसाधनों का प्रबंध करना सुनिश्चित करें। जहां पर भी कहीं जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है उसके तहत समय रहते बरसाती पानी की निकासी के लिए कार्य करवाएं और ड्रेन, नाली नालों में रुकावट को भी साफ कराएं।
एसडीएम सतीन्द्र सिवाच ने नदियों के नजदीकी क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील है कि वे नदी के आस पास जाने से बचे और सचेत रहें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक कहीं भी जाने से बचें, खंडर पड़े मकानों के नीचे न जाएं और इनकी सूचना प्रशासन को दें।
उन्होंने बताया कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बराड़ा में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है अगर क्षेत्र में कही पर भी बाढ़ या जलभराव की समस्या आती है तो दूरभाष नम्बर 01731-283021 व मोबाइल नम्बर 8570009501 पर सूचित करें।

01/09/2025

हरियाणा में अगले 48 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी ।

चंडीगढ़ : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य में आगामी दिनों में भारी बारिश और संभावित बाढ़ की आशंका जताई है। इसके मद्देनज़र हरियाणा सरकार ने सभी फील्ड अधिकारियों को 5 सितंबर 2025 तक अपने मुख्यालय पर तैनात रहने के निर्देश दिए हैं।

निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि में किसी भी अधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। अपवाद स्वरूप केवल उन्हीं मामलों में अवकाश स्वीकृत होगा, जिन्हें राज्य सरकार के मुख्य सचिव या अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) की मंजूरी प्राप्त होगी।

मौसम विभाग ने अगले 36 से 48 घंटों के लिए राज्य में भारी वर्षा का हाई अलर्ट जारी किया है। सिरसा में घग्गर नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है, जबकि फरीदाबाद में यमुना और कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी शनिवार से ओवरफ्लो हो रही हैं।

IMD के अनुसार, अगले 3 से 4 दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। 1 सितंबर को अच्छी बारिश की संभावना है। 2 और 3 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान हिसार, सिरसा, भिवानी, जींद, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत समेत कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

बराड़ा, 1 सितम्बर-बलजीत सिंहSDM बराड़ा ने भारी बरसात के चलते बराड़ा खंड के कई गांवो का किया दौरा ।एसडीएम बराड़ा सतिन्द्र...
01/09/2025

बराड़ा, 1 सितम्बर-बलजीत सिंह
SDM बराड़ा ने भारी बरसात के चलते बराड़ा खंड के कई गांवो का किया दौरा ।

एसडीएम बराड़ा सतिन्द्र सिवाच ने भारी बारिश के चलते आज गांव पपलौथा, सिरसगढ़, हेमा माजरा, बुढियों व मुलाना के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को कहा कि बरसाती पानी की निकासी के तहत जहां पर भी जल भराव होता है वहां पर तुरन्त पानी निकासी के लिए कार्य करें। उन्होनें इस दौरान मार्कण्डेय नदी पर भी जाकर वहां के जलस्तर का जायजा लिया।
एसडीएम बराड़ा सतिन्द्र सिवाच ने कहा कि अगले दो दिन भारी बारिश की सम्भावना है, इसको ध्यान में रखते हुए सभी सम्बधित उपमंडल के अधिकारी फील्ड में रहते हुए हर गतिविधि पर ध्यान रखे। उन्होंने सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे सचेत रहे। जहां पर भी कहीं जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है उसके तहत समय रहते बरसाती पानी की निकासी के लिए कार्य करवाएं। इसके अलावा बीडीपीओ को निर्देश दिए गए है कि वे सरपंचो से समन्वय बनाए रखे और कहीं पर भी यदि जलभराव की सूचना उनके पास आती है तो उस बारे तुरन्त बीडीपीओ कार्यालय के साथ-साथ एसडीएम कार्यालय को सूचित करें। उन्होंने यह भी बताया कि मार्कण्डेय नदी का जल स्तर अभी ज्यादा है, इसके तहत नजदीकी लगते गांव के ग्रामीणों से अपील है कि वे नदी के आस पास जाने से बचे और सचेत रहें।
एसडीएम बराड़ा सतिन्द्र सिवाच ने यह भी बताया कि सभी सम्बधिंत उपमंडल अधिकारियों की एक बैठक लेकर जल भराव के तहत यदि कहीं पर कोई स्थिति बनती है तो उसके तहत सभी तैयारियां दुरूस्त रखे और पानी निकासी के कार्य को प्राथमिकता से करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व विभाग के साथ-साथ नगर पालिका के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई है वे अपना स्टेशन मैन्टेन रखे। उन्होंने यह भी कहा कि उपमंडल के संबंधित विभाग के अधिकारी बरसाती पानी के निकासी के दृष्टिगत कार्य कर रहे है और उन्हें जल भराव से सम्बधिंत हर स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है और यदि किसी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है तो कोई भी व्यक्ति खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बराड़ा में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में दूरभाष नम्बर 01731-283021 व मोबाइल नम्बर 8570009501 पर सूचना दे सकता है। इस दूरभाष नम्बर पर सूचना मिलते ही सम्बन्धित विभाग द्वारा तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस मौके पर बीडीपीओ सुशील मंगला, जेई दरबारा सिंह, शिव खेड़ा के साथ-साथ सम्बधिंत मौजूद रहें।

01/09/2025
किसी￰ बाजार में एक चिड़ीमार तीतर बेच रहा था। उसके पास जाली वाले बक्से में बहुत सारे तीतर थे और एक छोटे से बक्से में सिर्फ...
31/08/2025

किसी￰ बाजार में एक चिड़ीमार तीतर बेच रहा था। उसके पास जाली वाले बक्से में बहुत सारे तीतर थे और एक छोटे से बक्से में सिर्फ एक तीतर था। किसी #ग्राहक ने उससे पूछा एक तीतर कितने का है? तो उसने जवाब दिया, एक तीतर की कीमत 40 रूपये है।

ग्राहक ने दूसरे बक्से में जो नन्हा तीतर था उसकी कीमत पूछी तो #तीतर वाले ने जवाब दिया। अव्वल तो मैं इसे बेचना ही नहीं चाहूंगा, लेकिन अगर आप लेने की जिद करोगे तो इसकी कीमत 500 रूपये होगी।

ग्राहक ने आश्चर्य से पूछा, इसकी कीमत 500 रुपया क्यों? इस पर तीतर वाले का जवाब था, ये मेरा अपना पालतू तीतर है। और दूसरे तीतरो को जाल में फसाने का काम करता है और दूसरे सभी फंसे हुए तीतर है। ये चीख पुकार करके दूसरे तीतरो को बुलाता है और दूसरे तीतर बिना सोचे समझे एक जगह जमा हो जाते है और फिर मैं आसानी से शिकार कर पाता हूँ। इसके बाद फंसाने वाले तीतर को उसके मन पसंद की खुराक दे देता हूँ, जिससे ये खुश हो जाता है बस इस वजह से इसकी कीमत ज्यादा है।

बाजार में एक समझदार आदमी ने उस तीतर वाले को 500 रूपये देकर उस तीतर की सरे #बाजार गर्दन मरोड़ दी।

किसी ने पूछा: आपने ऐसा क्यों किया ?
उसका जवाब था: ऐसे #दगाबाज को जिन्दा रहने का कोई हक़ नहीं जो अपने मुनाफे के लिए अपने #समाज को फंसाने का काम करे और अपने ही लोगो को धोखा दे।

साथियों ये कहानी हमारे समाज के कुछ #दलालों पर 100% सही साबित होती दिख रही हैl 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
💯

30/08/2025

शिक्षा का मुख्य उद्देश्य पाखंड को नकारना है। जो व्यक्ति अपना मत बेचता है, वह अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी बेच देता है।

बराड़ा क्षेत्र के बैतन नाला से अवैध कब्जा हटवाया जाए किसानों ने की मांगबराड़ा (दमदार न्यूज ) बलजीत सिंहबराड़ा में जहां लो...
28/08/2025

बराड़ा क्षेत्र के बैतन नाला से अवैध कब्जा हटवाया जाए किसानों ने की मांग
बराड़ा (दमदार न्यूज ) बलजीत सिंह
बराड़ा में जहां लोग बाहरी बरसाती पानी से परेशान है वहीं अब बराड़ा खंड के गांव के लोगों ने भी इस बाहरी पानी से परेशान होकर आज हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा मंत्री कृष्ण बेदी से चंडीगढ़ में मुलाकात की । गांव राजोखेड़ी के किसान करमजीत सिंह सैनी ने बताया कि बराड़ा क्षेत्र में जो बाढ़ की स्थिति बनती है इसका कारण बैतन नाला (नदी )पर अवैध कब्जा है, कुछ लोगों द्वारा इसको लगभग 1995 में बंद कर दिया गया ,यह नाला बराड़ा, मौजगढ़ ,राजोखेड़ी ,सुभरी ,उगाला, अब्दुल्लाहगढ़ से होते हुए कुरुक्षेत्र में चला जाता था । कुरुक्षेत्र के गांवो में यह नाला मौके पर आज भी चल रहा है ,हमारे यहां प्रभावित लोगों द्वारा बैतन नाला नदी को बंद करने के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है ,किसनो की हजारों एकड़ फैसले खराब हो गई है वैसे बराड़ा शहर भी प्रभावित हो रहा है क्योंकि 1995 -96 से पहले जब यह नाला चलता था तो हमारे गांव में बाढ़ की स्थिति नहीं बनती थी क्योंकि बरसाती पानी इस नाले से होते हुए आगे निकल जाता था । इस नाले की दिशा उत्तर से दक्षिण की ओर तहसील बराड़ा के जिन गांवों में यह नाला अभी भी है उस गांव का रिकॉर्ड तहसील में उपलब्ध है ।आपसे प्रार्थना है कि इस बैतन नाला नदी को खुलवा कर बराड़ा क्षेत्र के लोगों को बाढ़ के पानी से मुक्ति दिलाई जाए ।

दमदार न्यूज (बलजीत सिंह )मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विधानसभा में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें...
26/08/2025

दमदार न्यूज (बलजीत सिंह )
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विधानसभा में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर एक सरकारी प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया।

सदन ने यह संकल्प लिया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष को पूरे गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा।

प्रस्ताव में उल्लेख किया गया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का हरियाणा की भूमि से गहरा जुड़ाव रहा। अपनी यात्राओं के दौरान उन्होंने कुरुक्षेत्र, पिहोवा, कैथल, जींद, अंबाला, चीका और रोहतक की धरती को पवित्र किया। इन स्थानों पर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे आज भी उनके आशीर्वाद और शिक्षाओं की याद दिलाते हैं।

सदन ने हिंद की चादर, नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन भाई मति दास, भाई सती दास की शहादत और उनके बलिदान को स्मरण करता है। सदन भाई जैता जी की विशेष भूमिका को कृतज्ञता पूर्वक याद करता है। साथ ही सोनीपत के शहीद कुशाल सिंह दहिया जी के बलिदान को याद करता है।

23/08/2025

बराड़ा (बलजीत सिंह )
ओवर स्पीड ऑटो रिक्शा /टेंपो बिना नंबर का बराड़ा बाजार मे पलटा, जिसमें मे सवार कई सवारियां हुई गंभीर चोटिल ।

बराड़ा रेलवे स्टेशन के समीप से मुलाना हॉस्पिटल में सवारियां लेकर जा रहा एक ओवर स्पीड ऑटो पीएनबी बैंक के समीप डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिसमें बैठी कई सवारियां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर 112 डायल गाड़ी पहुंची तथा पुलिस चौकी प्रभारी विश्व बंधु जी भी पहुंचे ।जिन्होंने एंबुलेंस मंगवा कर सवारियों को मुलाना अस्पताल में भिजवाया। इस अवसर पर दमदार न्यूज़ बराड़ा ने चौकी प्रभारी से बात की उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी वह तुरंत मौके पर आए और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है । अब आगे जैसी भी सूचना प्राप्त होगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी ।

Address

Barara, Ambala (Haryana )
Ambala
133201

Telephone

+917988005614

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Damdar News Barara posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share