03/09/2025
बराड़ा, 3 सितम्बर-बलजीत सिंह
एसडीएम बराड़ा सतीन्द्र सिवाच ने अधिक बारिश होने के चलते बुधवार को गांव धनौरा, धीन सिरसगढ़, हेमा माजरा, होली, बराड़ा व मुलाना के साथ-साथ अन्य गांव का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को कहा कि बरसाती पानी की निकासी के तहत जहां पर भी जल भराव होता है वहां पर तुरन्त पानी निकासी के लिए कार्य करें। उन्होनें इस दौरान मार्कण्डेय नदी पर भी जाकर वहां के जलस्तर का जायजा लिया। उनके साथ बराड़ा के तहसीलदार अंकित बेनीवाल व खंड विकास व पंचायत अधिकारी सुशील मंगला रहे।
उन्होंने बताया कि मैग्ना, नकटी व मार्कण्डेय तीनों नदियों में पानी बढ़ रहा है इसलिए उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के माध्यम से गॉव के ग्राम सचिव व पटवारियों को दिशा निर्देश दिए कि अगर किसी भी बांध या पटरी में कटाव की संभावना होती है तो तुरंत सूचित करें। उन्होंने गॉव में सरपंचों को टिकरी पहरा लगाने के भी निर्देश दिए ताकि कोई भी परेशानी होने पर तुरंत कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी सम्बधित उपमंडल के अधिकारी फील्ड में रहते हुए हर गतिविधि पर ध्यान रखे। उन्होंने सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे सचेत रहे, जेसीबी व अन्य संसाधनों का प्रबंध करना सुनिश्चित करें। जहां पर भी कहीं जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है उसके तहत समय रहते बरसाती पानी की निकासी के लिए कार्य करवाएं और ड्रेन, नाली नालों में रुकावट को भी साफ कराएं।
एसडीएम सतीन्द्र सिवाच ने नदियों के नजदीकी क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील है कि वे नदी के आस पास जाने से बचे और सचेत रहें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक कहीं भी जाने से बचें, खंडर पड़े मकानों के नीचे न जाएं और इनकी सूचना प्रशासन को दें।
उन्होंने बताया कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बराड़ा में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है अगर क्षेत्र में कही पर भी बाढ़ या जलभराव की समस्या आती है तो दूरभाष नम्बर 01731-283021 व मोबाइल नम्बर 8570009501 पर सूचित करें।