24/11/2025
जैनाबाद में नशा जागरूकता अभियान, पूर्व ओएसडी अभिमन्यु यादव ने खिलाड़ियों को दिया सकारात्मक संदेश
ग्राम जैनाबाद में नशे के प्रति जागरूकता अभियान के तहत प्रदेश के पूर्व ओएसडी अभिमन्यु यादव एथलेटिक्स खिलाड़ियों के बीच पहुंचे। खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में पहुँचने पर सरपंच प्रतिनिधि राजबीर प्रधान व जिला पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र खोला ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अभिमन्यु यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और अपने जीवन में पढ़ाई व खेल को प्राथमिकता दे। उन्होंने चेताया कि हरियाणा भी अब नशे की गिरफ्त में आ रहा है, इसलिए युवाओं को शुरुआत से ही बीड़ी-सिगरेट जैसे नशों से दूरी बनानी चाहिए।
उन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अपने से बड़े लोगों के साथ समय बिताएं, अच्छे-बुरे की पहचान करें और योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम में कोच हेमू, कृष्ण कुमार, पूर्व भाजपा मंडल प्रधान राकेश यादव, मास्टर अरविंद, लेक्चरर संदीप, सतीश प्रधान, सज्जन सिंह, रोहित ठेकेदार, चेतन सिंह, अनूप, सोनी, अनिल पंच, राज सिंह, शमशेर सिंह, समरजीत सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।