Dahina News Update

Dahina News Update सबसे तेज RWR

मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Narvir Yadav, Jitender Yadav Dahina, Kuldeep Khola, Sandeep Yadav, गौसेवक नीरज याद...
12/12/2025

मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Narvir Yadav, Jitender Yadav Dahina, Kuldeep Khola, Sandeep Yadav, गौसेवक नीरज यादव, Preeti Kumari, Rakesh Solnki, Naveen Lefty, Sonu Sharma, Monu Yadav Ninaniya, Rajendersingh Rajendersingh

हमारी कम्युनिटी में उनका स्वागत करने के लिए एक कमेंट करें, @टॉप फ़ैन

संदिग्ध कॉल-मैसेज पर विश्वास न करें और बैंकिंग जानकारी सांझा करने से बचेंः- एसपी रेवाड़ी श्री हेमेंद्र कुमार मीणा, आईपीएस...
30/11/2025

संदिग्ध कॉल-मैसेज पर विश्वास न करें और बैंकिंग जानकारी सांझा करने से बचेंः- एसपी रेवाड़ी श्री हेमेंद्र कुमार मीणा, आईपीएस

केवाईसी अपडेट करने के लिए आए कॉल तो हो जाए सावधान, साइबर ठगी का हो सकते है शिकार;- एसपी रेवाड़ी श्री हेमेंद्र कुमार मीणा, आईपीएस

-ऑनलाइन ठगी का शिकार होते ही तुरंत 1930 पर करें कॉल, समय पर शिकायत से बच सकती है आपकी मेहनत की कमाई- एसपी रेवाड़ी श्री हेमेंद्र कुमार मीणा, आईपीएस

रेवाड़ी पुलिस ने साइबर अपराध पर अंकुश लगाने व आमजन को साइबर अपराध के विरूध जागरूक करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे केवाईसी अपडेट करने के नाम पर हो रही साइबर ठगी से सावधान रहें।

साइबर ठग अपराध करने के नए नए तरीके अपनाकर लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। साइबर ठग अब केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। पुलिस अधीक्षक श्री हेमेंद्र कुमार मीणा, आईपीएस ने कहा कि साइबर ठग स्वयं को बैंक अधिकारी के रूप में प्रस्तुत करते है और फर्जी एसएमएस, कॉल या ई मेल कर यह कहते है कि यदि आपने अभी केवाईसी अपडेट नहीं कराया तो आपका खाता ब्लॉक हो जाएगा। साइबर ठग केवाईसी अपडेट के बहाने लोगों से बैंक, यूपीआई और वॉलेट खातों की संवेदनशील जानकारी लेते है। फिर आगे की प्रक्रिया के बहाने ओटीपी नंबर लेकर बैंक खाते से रुपए निकाल लेते है। नागरिकों को ठगी का तब पता चलता है, जब उन्हें निकासी का मैसेज आता है।

ठगी हो जाने की स्थिति में क्या करें-

तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें। www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराएं।

साइबर ठगी से बचने के लिए निम्न सावधानी बरतें

1. ऐसे कॉल या मैसेज आने पर शांत रहें, कोई जानकारी सांझा न करें।

2. बैंक में जाकर ही केवाईसी कराए।

3. बैंक डिटेल्स, पासवर्ड, ओटीपी या पिन किसी से भी सांझा न करें।

4. किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

पुलिस अधीक्षक श्री हेमेंद्र कुमार मीणा, आईपीएस ने कहा कि कोई भी बैंक या अधिकृत संस्था ओटीपी, पासवर्ड, या यूपीआई पिन नहीं मांगती। खाते से संबंधित कोई भी जानकारी बैंक जाकर प्राप्त करें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क और जागरूक रहें। आपकी सावधानी ही आपकी सुरक्षा है।

30/11/2025

गांव अहरोद में पुस्तक लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी आयोजित

गांव अहरोद में कवि कुमार विकास द्वारा लिखित पुस्तक का लोकार्पण समारोह बड़े ही उत्साह और साहित्यिक वातावरण के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रभर से आए कवियों और साहित्यकारों ने शिरकत की।

इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों एवं साहित्यकारों ने अपनी प्रभावशाली रचनाओं की प्रस्तुति दी। उनकी काव्य प्रस्तुतियों ने श्रोताओं का मन मोह लिया और कार्यक्रम में साहित्यिक रंग जम गया।

पुस्तक के लोकार्पण के साथ ही यह आयोजन साहित्य प्रेमियों के लिए एक यादगार क्षण बन गया। कार्यक्रम में उपस्थित कवियों ने कुमार विकास को उनकी नवीन कृति के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य की कामना की।

30/11/2025
29/11/2025

लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, निमोठ में में मनाया गया ग्रैंडपेरेंट्स डे — दादा-दादी का हुआभव्य सम्मान समारोह

लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, निमोठ में इस वर्ष ग्रैंडपेरेंट्स डे सेलिब्रेशन-2025 बड़े उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधी भूपेंद्र खोला, पूर्व सरपंच विक्रम पांडे सीहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कुल संचालक श्रीभगवान ने आय हुय अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में नन्हे विधार्थियो सभी का मन मोहा।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के जीवन में दादा-दादी व नाना-नानी की अमूल्य भूमिका को सम्मानित करना और पारिवारिक मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है। स्कूल प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के दादा-दादी को आमंत्रित करते हुए बताया कि यह आयोजन “प्रेम, परंपरा और आशीर्वाद का पावन उत्सव” है। इस अवसर पर बच्चे अपने बड़ों के प्रति सम्मान, कृतज्ञता और स्नेह व्यक्त किया।

स्कूल प्रिंसिपल व प्रबंधन टीम ने अभिभावकों तथा क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि वे इस सांस्कृतिक एवं भावनात्मक कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करें और समारोह को यादगार बनाया गया।

जैनाबाद में नशा जागरूकता अभियान, पूर्व ओएसडी अभिमन्यु यादव ने खिलाड़ियों को दिया सकारात्मक संदेशग्राम जैनाबाद में नशे के ...
24/11/2025

जैनाबाद में नशा जागरूकता अभियान, पूर्व ओएसडी अभिमन्यु यादव ने खिलाड़ियों को दिया सकारात्मक संदेश

ग्राम जैनाबाद में नशे के प्रति जागरूकता अभियान के तहत प्रदेश के पूर्व ओएसडी अभिमन्यु यादव एथलेटिक्स खिलाड़ियों के बीच पहुंचे। खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में पहुँचने पर सरपंच प्रतिनिधि राजबीर प्रधान व जिला पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र खोला ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अभिमन्यु यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और अपने जीवन में पढ़ाई व खेल को प्राथमिकता दे। उन्होंने चेताया कि हरियाणा भी अब नशे की गिरफ्त में आ रहा है, इसलिए युवाओं को शुरुआत से ही बीड़ी-सिगरेट जैसे नशों से दूरी बनानी चाहिए।

उन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अपने से बड़े लोगों के साथ समय बिताएं, अच्छे-बुरे की पहचान करें और योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम में कोच हेमू, कृष्ण कुमार, पूर्व भाजपा मंडल प्रधान राकेश यादव, मास्टर अरविंद, लेक्चरर संदीप, सतीश प्रधान, सज्जन सिंह, रोहित ठेकेदार, चेतन सिंह, अनूप, सोनी, अनिल पंच, राज सिंह, शमशेर सिंह, समरजीत सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

राष्ट्रपति ने किया मनोनयन: डॉ. कमल निम्बल बने भारत सरकार के पैनल एडवोकेटदस्तक हरियाणा न्यूज, रेवाड़ी।राष्ट्रपति द्रौपदी ...
22/11/2025

राष्ट्रपति ने किया मनोनयन: डॉ. कमल निम्बल बने भारत सरकार के पैनल एडवोकेट

दस्तक हरियाणा न्यूज, रेवाड़ी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रेवाड़ी के सुप्रसिद्ध विधि विशेषज्ञ डॉ. कमल निम्बल एडवोकेट को सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार का पैनल एडवोकेट मनोनीत किया है। इस नियुक्ति के बाद जिले में खुशी का माहौल है और विभिन्न सामाजिक व अधिवक्ता संगठनों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं।

मनोनीत किए जाने पर डॉ. कमल निम्बल ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान के साथ-साथ राष्ट्रहित में श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा भी है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है, वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का प्रयास करेंगे।

स्थानीय लोगों ने इसे रेवाड़ी के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि डॉ. निम्बल की नियुक्ति से क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

19/11/2025

सूचना,,, डहीना जैनाबाद–नांगल मुंदी रेलवे लाइन पर फाटक संख्या-76, 20 की रात्रि से 21 दोपहर तक रहेगा बंद, रेलवे विभाग करेगा आपातकालीन मरम्मत कार्य

डहीना जैनाबाद–नांगल मुंदी रेलवे लाइन मार्ग स्थित फाटक संख्या-76 (मसीत फाटक) पर रेलवे विभाग द्वारा आपातकालीन मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण 20 नवंबर की रात 9 बजे से 21 नवंबर दोपहर 1 बजे तक फाटक को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। रेलवे लाइन पर मशीनों की मदद से मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके दौरान किसी भी प्रकार की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

रेलवे सेक्शन इंजीनियर विकास कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए आमजन से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर आवश्यक पुलिस बल भी तैनात रहेगा ताकि मरम्मत के दौरान किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि न हो।

रेवाड़ी–महेंद्रगढ़ रूट पर बढ़ेगा दबाव, यात्रियों को होगी परेशानी

मसीत फाटक पूरी तरह बंद रहने के कारण रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ व महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी आने-जाने वाले वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यह मार्ग दोनों शहरों को जोड़ने वाला प्रमुख सड़क मार्ग है।

गौरतलब है कि सीहा फाटक पर पहले से ही पुल निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते वह मार्ग भी बंद है। ऐसे में लोगों को अब वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करना पड़ेगा। रोजाना हजारों की संख्या में वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन फाटक बंद होने से आवाजाही प्रभावित होने की संभावना है।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना पहले से बनाएं और अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए समय रहते वैकल्पिक मार्गों का चयन करें।

जिला रेवाड़ी के गाँव करनावास का गौरव, IAS जितेंद्र यादव, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले में कलेक्टर ...
18/11/2025

जिला रेवाड़ी के गाँव करनावास का गौरव, IAS जितेंद्र यादव, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले में कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, को आज देश की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा ‘नेशनल वाटर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया। कलेक्टर के रूप में उनकी पहल और नवाचारों ने जिले में जल संसाधन प्रबंधन की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

गाँव करनावास एवं पूरे रेवाड़ी जिले में इस उपलब्धि से खुशी का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने IAS जितेंद्र यादव की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है।

सूचनाआप सभी ग्रामवासियों को सूचित किया जाता है कि जैनाबाद— मन्दोला रोड रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य होने के कारण दिनांक 17...
16/11/2025

सूचना

आप सभी ग्रामवासियों को सूचित किया जाता है कि जैनाबाद— मन्दोला रोड रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य होने के कारण दिनांक 17-11-25 (सोमवार) को सुबह 4:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रेलवे फाटक बंद रहेगा।
कृपया वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
धन्यवाद 🙏

Address

Rewari

Telephone

+919813794412

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dahina News Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dahina News Update:

Share