Jogiya viky

Jogiya viky Travel , vlogging , film , Actor , Artist , fun follow for explore

16/04/2025

हेलो दोस्तों तो हमारी हरियाणवी फ़िल्म बख्त का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है , सभी इस लिंक को ओपन करे और ट्रेलर को ज़्यादा से ज़्यादा लाइक और शेयर करे
हमारी फ़िल्म 17th अप्रैल को चौपाल हरियाणवी पर रिलीज़ हो रही है सभी अपना प्यार और सपोर्ट बनाये रखें
लेखक निर्देशक - जोगिया विकी

21/12/2024
09/12/2024

हर हर महादेव सभी को , कैसे है आप सभी , महादेव से यही प्रार्थना करूँगा के आप सभी खुश रहिए स्वस्थ रहिए और तरक़्क़ी की तरफ़ बढ़ते रहिए
दोस्तों आप सभी ईस फ़ेसबुक पेज के माध्यम से मुझसे जुड़े हुए है , और मेरी आईडी से या पोस्ट के माध्यम से ही मुझे जानते है जितना भी ,
लेकिन आज महादेव के ही आदेश से या उनकी मर्ज़ी से ही मुझे ऐसा एहसास हुआ की आप सभी से जुड़ा जाये या आपको ख़ुद से डायरेक्ट जोड़ा जाये
यही कारण है के मैं ये अब लिख के आप तक पहुँचा रहा हूँ
मैं एक छोटा सा कलाकार हूँ और ईस काम को पिछले कई सालो से कर रहा हूँ करना चाह रहा हूँ या यूँ कह लीजिए के सीख रहा हूँ
मैं इस पेज के माध्यम से आप सभी को उन सभी अनुभवों से साझा करूँगा जो मैं इस क्षेत्र मैं अपने स्ट्रगल के टाइम से करता आया हूँ , बहुत सी मेमोरीज़ मैं कैमरा मैं क़ैद नहीं कर पाया पर जितनी है आप तक पहुँचाने की कोशिश करूँगा
मुझे जुड़े रहिए
और अगर आपको ईस पेज से जुड़ा कंटेंट अच्छा लगे तो शेयर कीजिए कमेंट कीजिए
अपना प्यार बनाए रखिए
हर हर महादेव 🙏

09/12/2024

हरियाणा के दो जासूस करने वाले है एक मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफ़ाश ,देखिए अतरंगी जासूसीकरने वाले इन दोनों लड़कों की कहानी , क्या इस कहानी को आप सभी पूरा देखना चाहते है , आपके कमेंट्स और शेयर ही अब इन दोनों का फ़ैसला करेंगे , कीजिए दिल खोल के शेयर और कमेंट्स , और इनकी पूरी कहानी आप सभी तक पहुँचाने मैं हमारी मदद कीजिय ❤️

https://youtu.be/3-8mJVT3AuM?si=HpQoendL9v8EVXR0राम राम जी मेरी फ़िल्म आ रही है हरियाणवी स्टेज पर कृपया सभी शेयर ज़रूर क...
24/05/2024

https://youtu.be/3-8mJVT3AuM?si=HpQoendL9v8EVXR0
राम राम जी मेरी फ़िल्म आ रही है हरियाणवी स्टेज पर कृपया सभी शेयर ज़रूर करे , आप सभी दोस्तों से भूत उम्मीद है लाइक कमेंट्स और शेयर ज़रूर करे

जब बात हक पै आवै तो माणस मरण मारण खात्तर भी त्यार होज्या हैं😈 देखो या ज़िद्द के दिलावैगी अर के खोसैगी🙏 ...

https://youtu.be/fA6XgmsqV30?si=5ayJaETFMhfCj7g2सभी का सम्मान जी लिंक पर क्लिक कीजिए और ईस सुंदर मैसेज को देखिए और शेयर ...
19/03/2024

https://youtu.be/fA6XgmsqV30?si=5ayJaETFMhfCj7g2
सभी का सम्मान जी लिंक पर क्लिक कीजिए और ईस सुंदर मैसेज को देखिए और शेयर कीजिए

Delegating task is the way of living a happy and balanced life. Because you can’t do everything on your own, even if you know the ins and outs of the task, y...

01/10/2022

Jai mata di🙏🙏🙏

28/09/2022

New bhajan coming soon❤❤❤Har har Mahadev

शिव पूजन में बम बम भोले क्यों कहते हैं ?भगवान शिव की पूजा हरेक के लिए सुलभ है,शिव पूजा चाहें श्रावण मास में करें, शिवरात...
01/08/2022

शिव पूजन में बम बम भोले क्यों कहते हैं ?

भगवान शिव की पूजा हरेक के लिए सुलभ है,शिव पूजा चाहें श्रावण मास में करें, शिवरात्रि पर करें या नित्य, भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा के अंत में गाल बजाकर ‘बम बम भोले’ या ‘बोल बम बम’ का उच्चारण किया जाता है ।

भगवान शिव की पूजा जहां एक ओर राजसी उपचारों व वैभव से की जाती है; वहीं दूसरी ओर केवल जल, अक्षत, बिल्वपत्र और मुख वाद्य (मुख से बम-बम भोले की ध्वनि) से ही पूजा पूरी हो जाती है।

भगवान शिव परम वैरागी व अकिंचन हैं । जो स्वयं श्मशान में या पर्वत पर वृक्ष के नीचे रहता हो, भूत-प्रेत पिशाच जिसके गण हों, जो एक लोटा जल, आक, धतूरा, बेलपत्र और भस्म से संतुष्ट हो; उस विश्वनाथ को प्रसन्न करने के लिए किसी विशेष मन्त्र, वाद्य या श्रम की आवश्यकता कहां ?

वह आशुतोष तो सदा से ही प्रसन्न हैं । केवल गाल बजाकर ‘बम-बम भोले’, ‘बोल बम-बम’ या ‘भोलेशंकर’ कहकर उसके सामने साष्टांग प्रणाम करते हुए प्रणत हो जाएं, प्रसन्न हो जाएंगे भोले भण्डारी । इसमें किसी और मन्त्र या विधि-विधान की आवश्यकता नहीं है; इसीलिए भगवान शिव जन-जन के देव हैं ।

मुख वाद्य और ‘बम बम भोले’ कहने से ही प्रसन्न हो जाते हैं आशुतोष!!!!!!!!

शिवपुराण में लिखा है कि ‘शिव पूजन के अंत में समस्त सिद्धियों के दाता भगवान शिव को गले की आवाज (मुख वाद्य) से संतुष्ट करना चाहिए ।’

शिव पूजा में गाल बजाने का अर्थ है—मुख से ही बाजा बजाना (मुख वाद्य)। अन्य देवताओं की तरह भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शंख, नगाड़ा, मृदंग, भेरी, घण्टी आदि वाद्य बजाने की आवश्यकता नहीं है, वे तो मुख वाद्य से ही प्रसन्न हो जाते हैं, इसीलिए वे ‘आशुतोष’ कहे जाते हैं।

शिव पूजा में ‘बम बम भोले’ या ‘बोल बम बम’ क्यों कहा जाता है?

भगवान शिव ने माता पार्वती को अपने स्वरूप का ज्ञान कराते हुए कहा—
‘प्रणव (ॐ) ही वेदों का सार और मेरा स्वरूप है। जो शिव है वही प्रणव है और जो प्रणव है वही शिव है । ॐकार मेरे मुख से उत्पन्न होने के कारण मेरे ही स्वरूप को बताता है । यह मन्त्र मेरी आत्मा है । इसका स्मरण करने से मेरा ही स्मरण होता है।

मेरे उत्तर की ओर मुख से अकार, पश्चिम की ओर मुख से उकार, दक्षिण के मुख से मकार, पूर्व के मुख से बिन्दु और मध्य के मुख से नाद उत्पन्न हुआ है । इस प्रकार मेरे पांचों मुख से निकले हुए इन सबसे एक अक्षर ‘ॐ’ बना । शिव भक्त को चाहिए कि वह प्रणव को निर्गुण शिव समझें।’

प्रणव का सरल रूप है ‘बम बम भोले’!!!!!!!!

‘बम बम’ शब्द प्रणव का सरल रूप है, किन्तु इसका असर बहुत प्रभावशाली है। चूंकि प्रणव का उच्चारण करने में कई नियमों का पालन करना पड़ता है, इसलिए हरेक के लिए इसे सुलभ करने के लिए ही ‘बम बम भोले’ मन्त्र बताया गया है।

मुख से ‘बम बम भोले’ या ‘बोल बम’ मन्त्र उच्चारण करने से मनुष्य की वाक् शक्ति बढ़ती है और वह उत्तम वक्ता हो जाता है।

भगवान शिव का दरबार हरेक के लिए चौबीसों घण्टे खुला रहता है । कौड़ियों के दाम में उनका पूजन हो जाता है और साधारण से मन्त्र से ही वे प्रसन्न हो जाते हैं।

साधारण ज्ञान वाले और अशिक्षित लोग भी ‘बम बम भोले’ का उच्चारण सरलता से कर सकते हैं।

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए ही कांवड़िये ‘बम बम भोले’ का उद्घोष करते हैं।

इसीलिए ‘ॐ’ का सरल रूप ‘बम बम भोले’ या ‘बोल बम’ का उच्चारण करना भगवान शिव को अत्यन्त प्रिय है । प्रणव का अर्थ है—‘प्र’ अर्थात् प्रकृति से उत्पन्न हुए संसार सागर के लिए, ‘नव’ अर्थात् नौका रूप । प्रणव का सरल रूप ‘बम बम भोले’ भी इस संसार सागर में डूबते प्राणी को नौका बन कर पार करा देता है।

01/08/2022
Har Har Mahadev
31/07/2022

Har Har Mahadev

Address


Telephone

+917988053796

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jogiya viky posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share