11/10/2025
                                            सुनो ना...कभी कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है
कि तुमसे जीत कर तुमको हराना है फिर ख्याल आता है
तुम हार गए तो वैसे ही मेरी जीत का कोई मतलब नहीं
रहेगा.,मगर हाँ मैं एक बार जीतूँगा जरूर....
और वो
मेरा आखरी दाव होगा
तुम्हारे साथ..,वो दाव जिसमें तुमसे जीतूँगा मौत से हार कर..!!