Samay Sakshya

  • Home
  • Samay Sakshya

Samay Sakshya The Samay Sakshya' has been continuously presenting the social, political and cultural aspects of U

29/06/2025

कल मुख्यमंत्री आवास कार्यालय में राज्य स्तरीय स्पेस मीट का आयोजन होगा, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी और इसरो के अध्यक्ष डॉक्टर वी नारायणन शिरकत करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले सालों में आपदा, अनुसंधान और पर्यावरण के क्षेत्र में कई सम्मेलन आयोजित किए हैं। विश्व आपदा सम्मेलन भी देहरादून में आयोजित हुआ था। उन्होंने कहा कि हर साल हमें अनेक प्रकार की आपदाओं का सामना करना पड़ता है। इसरो संगठन आगे बढ़ चढ़कर नवाचार को बढ़ावा देने लिए दिल्ली से देहरादून पहुंचा रहा है। इसके साथ सीएम धामी ने यह भी कहा कि सम्मेलन में मंथन होगा। मंथन और चिंतन से अमृत निकलेगा। अमृत उत्तराखंड सहित देश-विदेश के लिए काम आएगा।

29/06/2025

मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया, पांच जिलों में भूस्खलन का खतरा

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने 29 और 30 जून को उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, देहरादून और नैनीताल जिलों में बारिश का प्रभाव अधिक रह सकता है।

बारिश के चलते भूस्खलन, सड़कें बंद होने और नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका जताई गई है। आम जनता और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन को अलर्ट रहने और आपदा प्रबंधन की तैयारियां चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, बारिश को देखते हुए स्कूलों के संचालन को लेकर निर्णय जिला स्तर पर लिए जा सकते हैं।

28/06/2025

28-30 जून को भारी बारिश का अलर्ट, सात जिलों में विशेष सतर्कता

28/06/2025

घोलतीर हादसा: डीएम प्रतीक जैन ने दी सर्च ऑपरेशन की जानकारी

27/06/2025

रोक हटते ही पंचायत चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, सचिव चंद्रेश यादव ने दी जानकारी


26/06/2025

देहरादून-चकराता मार्ग पर जजरेड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट डाकपत्थर और स्थानीय पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई।

संयुक्त रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया। खाई की गहराई और दुर्गम स्थल के कारण रेस्क्यू कार्य चुनौतीपूर्ण रहा। टीम ने एक घायल युवक को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला। घायल की पहचान मयंक चौहान (22), पुत्र चमन चौहान, निवासी मटियावा, तहसील चकराता के रूप में हुई है।

मयंक ने बताया कि वाहन में कुल चार लोग सवार थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम ने तीन युवकों के शव बरामद किए। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई —

मुकेश राणा (21), पुत्र टीकम सिंह राणा, निवासी कोटी कनासर, थाना कसी

प्रियांशु चौहान (22), पुत्र जयप्रकाश चौहान, निवासी जगतपुर खादर तिलवाड़ी, सहसपुर, देहरादून; छात्र, देवभूमि यूनिवर्सिटी

दीपक सती (25), पुत्र कुलानंद सती, निवासी भाऊवाला

SDRF और पुलिस टीमों ने शवों को खाई से बाहर निकाला और आगे की कार्रवाई जारी है।

https://www.youtube.com/watch?v=MhFgU7IWu1E
24/06/2025

https://www.youtube.com/watch?v=MhFgU7IWu1E

Uttarkhand top 10 news, Uttarakhand hindi News, ChardhamAlmora, Bageshwar, Champawat, Chamoli, Dehradun, Uttarkashi, Tehri, haridwar, Pauri, Rudrapriyag, Ud...

https://samaysakshya.co.in/high-courts-stay-remains-elections-
24/06/2025

https://samaysakshya.co.in/high-courts-stay-remains-elections-

देहरादून। उत्तराखंड में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर फिलहाल अनिश्चितता बनी हुई है। राज्य में पंचायत...

https://samaysakshya.co.in/heavy-blockage-on-badrinath-highway-
24/06/2025

https://samaysakshya.co.in/heavy-blockage-on-badrinath-highway-

चमोली – उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक देते ही चारधाम यात्रा मार्गों की कठिनाइयां भी बढ़ा दी हैं। रविवार देर रात हु...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samay Sakshya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samay Sakshya:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share