नालंदा के चर्चित viral boy सोनू से मिलने पहुँचे उसके घर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी देखिए खास बात चीत ...
07/04/2022
:- रुन्नीसैदपुर में मनाया गया भाजपा का 42वां स्थापना दिवस
07/10/2021
जमीन के नाम पर ठगी कर छः लाख रुपये नमोनाथ प्रसाद यादव ने लिया।
रून्नीसैदपुर थाना में हुआ ठगी का मामला दर्ज।
पैसा मांगने पर कराया झूठा हरिजन एक्ट केश
रून्नीसैदपुर;-प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज महिन्द्वारा के सुग्रीडिह निवासी पूर्व मुखिया किशोरी प्रसाद यादव के छोटे पुत्र व फौज से रिटायर्ड मेन्ट से पहले नॉकरी छोड़ कर घर आए वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्त्ता नमोनाथ प्रसाद यादव ने वर्ष 2015 में मुजफ्फरपुर में एक दूसरे के व्यक्ति का जमीन श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज के उत्तर वारी गेट के समीप एनएच 77 के रोड से दक्षिण में एक कट्ठा जमीन दिखा। और दाम कुल छः लाख रुपये तय किया। और जमीन को रजिस्ट्री करवाने की बात कही। रजिस्ट्री जमीन नही होने पर सभी पैसा का जिम्मा भी लिया। और उन्होंने कहा कि पैसा जमा करने का समय सीमा चार साल होगा।उसके बाद उन्होंने सभी जमीन का पैसा नगद व चेक के माध्यम से वर्ष 2019 तक लेते रहा। उसके बाद रून्नीसैदपुर निवासी ओम भारती ने उसे सभी पैसे जमा कर दिया। और जमीन लिखवाने की बात कही। तो उन्होंने जमीन लिखवाने से इंकार करते हुए। जमीन विक्री किसी अन्य व्यक्ति के हाथों होने की जानकारी नमोनाथ प्रसाद यादव ने दिया। तब ओम भारती ने उसे पैसे वापस करने की बात कही। तब से आज कल करते रहे। और एक झूठा मुकदमा रून्नीसैदपुर के स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम भारती पर मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर में गलत फर्डब्यान महिन्द्वारा थाना क्षेत्र के कुंडल निवासी जगेश्वर राम के पुत्र मोहन कुमार से दिलवाया की। बीते 3 सितम्बर 2021 को ओम भारती के यहाँ रून्नीसैदपुर में मजदूरी के काम का पैसा मांगने गए तो जाती सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए। भगाने की बात कही। और पुनः रून्नीसैदपुर हॉस्पिटल के गेट के समीप उत्तर तरफ से आया और रड से मार कर कपार फोड़ने की बात कही। वही इसके बाद स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम भारती ने सभी मामले की उच्चस्तरीय जांच करने बात कही। और अपने द्वारा दिए गए सभी पैसे के चेक सहित का फोटो कॉपी उपलब्ध कराते हुए। रून्नीसैदपुर थाने में नमोनाथ प्रसाद यादव के विरुद्ध धारा 420 का मुकदमा दर्ज कराया है।
Be the first to know and let us send you an email when आज अखबार रुन्नीसैदपुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.